Windows 7 Format मारने के बाद Interent नहीं चल रहा है तो क्या करें?

Windows 7 Format मारने के बाद Interent नहीं चल रहा है तो क्या करें?

दोस्तों कई बार जब आपका Computer Slow होता है तो ऐसे में आप अपने Computer या Laptop को Format करते हैं। लेकिन अगर अपने Windows 7 को Install कर दिया है और अब आपका Computer में Internet नहीं चल रहा है तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करें। 

Windows 7 को Format करने के बाद, Lan Driver और Wifi Driver को Install करना पड़ता है। तभी आप Windows 7 में Internet चला सकेंगे। 

USB Port बिना किसी Driver का काम करता है। ऐसे में आपको एक Mobile चाहिए जिसमें Internet रहे। उसके बाद आप अपने Laptop या Computer को USB Port और Mobile को आपस में USB Cable के माध्यम से Connect कर दें और Mobile में USB Tethered का Option को Enable कर दें। 

USB Tethered का Option को Enable करने के बाद आप अपने Computer में Date और Time को सही से Update कर दें। Date और Time गलत रहने  पर आपका Internet ढंग से नहीं काम करेगा। 

  • उसके बाद आप Interent Explorer Browser में जाइये और Search करें – https://www.google.com 
  • उसके बाद आप Google Chrome Web Browser को Search करें। 
  • Google Chrome Browser को आप Download करके Install कर लें। 
  • उसके बाद आप अपने Google Chrome Browser में Search करे – Driver Booster Download. 
  • Driver Booster Download को Search करने के बाद इसे Download करके Install कर लें। 
  • अगर आप USB Wifi Reciever का इस्तेमाल करते हैं तो अपने Computer में लगा दें। 
  • उसके बाद आप Driver Booster Software को Open कर लें, और Scan के Option पर Click कर दें। 
  • उसके बाद आप सभी Driver को Download करके Install कर दें। 
  • इसके बाद आप अपने Computer को Shutdown करके एक बार On करें। 

अब आपके Computer में वापस से Internet चलने लगेगा। अगर आपके Computer या Laptop में फिर भी Internet नहीं चल रहा है तो आप हमे – 8207574090 पर Call करके Contact कर सकते हैं। हम आपको बहुत ही कम Minimal Charge पर आपका Problem को Solve कर देंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *