
अभी के समय में सरकारी नौकरी के कई Vacancy निकल रही है ऐसे में सरकारी नौकरी में Online Hindi Typing का Test भी होता है। हालाँकि सभी नौकरी में Hindi Typing का Test नहीं होता है लेकिन बहुत से परीक्षा ऐसे होते हैं जिनमे Hindi Typing Test होता है।
साथ ही Computer में कई बार और अन्य काम जैसे की Graphic Designing, या फिर Document Typing के लिए Hindi Typing का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन Computer में लोगो को Hindi Fonts Install करने में काफी समस्या होती है।
निचे इस लेख में Google Indic Input 3 जो की Mangal Unicode Hindi Fonts को Install करता है, इसका File निचे दिया गया है, आप इसे Free में Download कर सकते हैं। इस लेख को ध्यान से पढ़ कर अपने Computer में Hindi Fonts को Install करना सीखें।
सबसे पहले आप Google Website में Search करें – .net framework और दिए गए Link से Download कर लें।
फोटो में जो Version दिखाई दे रहा है आपको वही Version Download करना है।
आप दिए गए स्टेप के अनुसार Runtime Setup को Download कर लें।
उसके बाद आपके Computer में यह Software Download हो जायेगा, आप इसे Install कर लें।
उसके बाद आप गूगल में Search करें – Hindi Indic Input 3 और दिए गए Link पर Click कर दें।
उसके बाद आप 64-bit Version को Download कर लें।
उसके बाद आप Hindi Indic Input 3 को Install कर लें।
फिर आप अपने Computer के Windows Search Bar में जाए और Search करें – Language Bar.
उसके बाद जिस प्रकार से यहाँ पर Setting किया गया है ऊपर Image में, आप भी उसी प्रकार से Setting को कर लें और और फिर Language Bar Options को Enable कर लें।
उसके बाद आप तीनो ही ऑप्शन को फिर से Tick कर दें और Ok के ऑप्शन पर Click कर दें।
उसके बाद आपके Computer Screen पर Language Bar का ऑप्शन आ जायेगा। आप किसी Word Document Software जैसे की MS Word या Wordpad को Open कर लें।
उसके बाद आप Keyboard के ऑप्शन पर Click कर लें Hindi Remington (Gail) को चुन लें।
Download Now – Google Indic Input 3 For 32 Bit
Download Now – Google Indic Input 3 For 64 Bit
इस तरह से आप अपने Computer के अंदर Mangal Font को Download कर के Install कर सकते हैं। अगर आपको फिर भी समस्या हो रही है तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये। साथ ही आप यह भी ध्यान रहे की यह Setting केवल Windows 10 के लिए है। तथा Windows 7 के लिए Setting अलग है। अगर आपको कोई समस्या हो तो आप 8207574090 पर Whatsapp Message या Direct Call कर सकते हैं