
Windows 8, Windows 10, Windows 11 में एक Feature रहता है जिसका नाम है Windows Update Feature.
यह Computer में Important Driver को Download करता है, उसे Install भी करता है। Windows Update को आप Manually भी Update कर सकते हैँ।
सबसे पहले Search Bar में जाए और Type करें – Windows Update.

उसके बाद आप Windows Update Option को On कर ले।
Windows Update में दिए गए Important Driver को Download करने के लिए आपको Internet Connection की आवश्यकता पड़ेगी।

Windows Update के सारे Software को Download करने के बाद आप जैसे ही Computer को Restart कीजियेगा, तो आपका Computer में Software Install होने लगेगा।
उसके बाद आपका Computer में Windows Update हो जाएगा। आप Manually भी यह Check कर सकते हैँ। इसके लिए आप वापस से Windows Update के Setting को Open करें।
Block Windows Update
Computer में कई बार खुद से ही Windows Update होने लगता है। User जैसे ही Computer को On करता है, उसे Windows Is Updating, Please Wait का Notification Screen पर Show करने लगता है।
ऐसे में आप Windows Update को Manually Blocked कर सकते हैँ। इसके लिए आप Windows Update Blocker Software को Download कर सकते है।
आपको Google पर Search करना है – Windows Update Blocker.

उसके बाद किसी भी Website को Open कर लेना है।
उसमे आप Windows Update Blocker को Download कर ले।
उसके बाद आप Windows Update Blocker Software को WinRar से Extract करें।
WinRar एक Software है जो Zip File या Rar File को Extract करता है।

Windows Update Blocker में दिए गए Software को Open करके आप Disable Windows Update Permanently Option पर Click कर दें।
Windows Update Block करने के नुकसान :
Windows Update Block करने से आपका Computer में Important Driver Download नहीं होगा, साथ ही Windows Update में Operating System अपने आप को ठीक – ठाक करता है।
ऐसे में आप Windows Update को Block करते है तो आपका Computer में Important Repairing Fixing होना बंद हो जाएगा।
इससे आपका Computer Slow चलना, Windows Corrupt हो सकता है। ऐसे में Windows Update Blocker का इस्तेमाल सोच – समझ कर करें।
Windows Update Block करने के फायदे :
Windows Update Blocker का इस्तेमाल करने से फायदा यह है की आपका Computer बार – बार Windows Update नहीं होगा, जिससे की Computer बिना Update हुए झट से चालू हो जाएगा।