आज के समय में Computer का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग Computer सीखना चाहते हैं। Computer का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ चूका है की लोग चाहते हैं की उनके पास 10 से लेकर 100 Computer तक भी रहे।
आज ऐसे कई सारे Sector है जहाँ पर एक से ज्यादा Computer का इस्तेमाल किया जाता है। उदहारण के लिए कई सारे ऐसे Company और Institute है जहाँ पर कई सारे Computer को एक साथ में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में Multiple Computer का इस्तेमाल करने के लिए दो तरीके है।
पहला तरीका है की प्रत्येक Computer के लिए अलग – अलग CPU या Desktop हो, या फिर किसी एक Computer से कई सारे Monitor के द्वारा अलग – अलग Computer बनाया जा सके। और इसी चीज़ के लिए Thin Client / NComputing का इस्तेमाल किया जाता है।
इसलिए इस लेख में हम आपको Thin Client / NComputing को Complete Setup करने के बारे में सिखाएंगे। तो अगर जिन लोगो को भी Thin Client / NComputing के बारे में अच्छे से सीखना है वे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े और बताये गए तरीके से Thin Client / NComputing का Setup करें, उम्मीद है की 100% आपका Setup आसानी से हो जायेगा।
Thin Client या NComputing क्या होता है?
बहुत से लोगो को यह लगता है Thin Client या फिर NComputing अलग – अलग होते हैं और बहुत से लोगों को यह भी लगता है की दोनों ही Same है। तो आपको बता दें की यह दोनों ही बात सही भी है और गलत भी है। तो आइये हम आपको Thin Client और NComputing क्या है और दोनों के क्या Differences है।
Thin Client और NComputing दोनों ही एक प्रकार का Host Server Computer है जो Main Computer से Data को लेकर एक Monitor के द्वारा Virtual Computer बनाने में मदद करता है। यानी की अगर इसे आसानी से शब्दों में कहाँ जाए तो इस Device की मदद से आप बिना CPU / Desktop के ही अलग – अलग Computer बना सकते हैं।
खैर ये तो बात थी की दोनों की Similarity क्या है, आइये अब हम बात कर लेते हैं की दोनों के बिच में Differences क्या है। NComputing के Device में Power को देने के लिए अलग से Power Adapter की जरूरत नहीं रहती है।
NComputing में या तो 05 Computer या फिर 10 Computer का ही Setup आता है। Power की बात की जाये तो इसमें Lan Wire के द्वारा ही Switch के माध्यम से Power को दी जाती है। साथ ही NComputing में User को VSpace Manager में अपना Account बनाना पड़ता है।
वही Thin Client में User को Device में Power देने के लिए अलग – अलग Power Adapter की मदद से Power देना पड़ता है। वही इसमें कोई भी Website पर Account नहीं बनाना पड़ता है। तथा इसमें एक साथ 10 से अधिक, आप चाहे तो 100 Computer भी बना सकते हैं।
इसी कारन से Market में NComputing अब ख़त्म सा हो गया है और आज के समय में लोग NComputing के बजाय Thin Client को खरीदना पसंद कर रहे हैं। क्यूंकि इसमें Restriction बहुत कम होती है और User के द्वारा इसे Setup करना बेहद ही आसान है। और सबसे बड़ी बात है की इसमें आप 10 से अधिक Computer का Setup कर सकते हैं।
Thin Client या NComputing कैसे Setup कैसे करें?
Thin Client या NComputing को Setup करना बेहद ही आसान है, लेकिन जिन लोगो को यह Setup करना नहीं आता है उन लोगो के लिए यह बेहद ही मुश्किल है। हालाँकि दोनों ही Device का Setup करना लगभग Same है पर साथ में थोड़ा Difference भी है। तो आइये हम आपको सबसे पहले Thin Client का Setup करने के बारे में बतलाते हैं।
ऊपर दिए गए Images की मदद से आप इसका Physical Setup को समझ सकते हैं। इसमें एक Main Computer होता है जिसे Host Computer / Main Server Computer बनाया जाता है। उसके बाद आपको जितने भी अलग – अलग Computer बनाने हैं आपको उतना ही संख्या में Monitor और Thin Client Device चाहिए।
उदाहरण के लिए अगर आपको 05 Extraa Computer बनाना है तो आपको 05 Monitor और 05 Thin Client Device को खरीदना है। एक Thin Client Device का कीमत लगभग – 2000 रूपये से लेकर 2500 रूपये के आस – पास रहती है।
उसके बाद आपको एक Lan Wire चाहिए और एक Switch चाहिए। हालाँकि Lan Wire में जितने भी Setup करने है उतने Wire आपको Cut करना पड़ेगा। उसके बाद Lan Wire के द्वारा Main Computer से एक Wire आएगा और वह Switch में जाएगा।
हालाँकि अगर आपको Lan Wire को Punching करना नहीं आता है तो आपको उसके लीये एक Crimping Tool और एक Packet Rj45 Connector चाहिए।
इसके बाद आपको Lan Wire की मदद से Main Computer से Connection को Out करना है और उसे Lan Switch में डालना है। फिर Lan Switch के बचे हुए Ports से आपको सभी Thin Client Device में Output देना है।
Thin Client Device को Monitor के पीछे लगा देना है और फिर अपने Monitor को Thin Client से VGA या फिर HDMI Cable के द्वारा Attached कर लेना है। उसके बाद Thin Client में Power देना है और उसमे Keyboard और Mouse को भी लगा देना है। आप चाहे तो Headphone या फिर Speaker को भी Thin Client में लगा सकते हैं।
इस तरह से आपका Thin Client का Physical Setup / Installation हो जायेगा। अब आपको काम करना है Software के ऊपर। तो उसके लिए आपको निचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़ कर सभी दिए गए Steps को Follow करना है।
Thin Client Device का Software Installation कैसे करें?
सबसे पहले आपको बता दें की आपको अपने Computer में Windows 7 को ही Install करना चाहिए क्यूंकि Thin Client का Setup अच्छा से Windows 7 में ही चलता है। क्यूंकि Windows 10 में बार – बार Thin Client का Software Corroupt हो जाता है और Windows 10 में थोड़ा झमेला होता है।
आप Windows 7 का Ultimate Version या फिर Professional Version का 64 Bit Operating System को अपने Computer में Install कर लें। उसके बाद आप एक बात और ध्यान रहे की आपके Computer में शुरुवात में Antivirus को Install नहीं करना है बल्कि Thin Client Setup को Complete करने के बाद ही Antivirus को Install करना चाहे तो कीजियेगा।
अब सबसे पहले अपने Computer के अंदर Windows Defender की Setting को बंद कर दीजिये। आप Window Bar में Windows Defender टाइप करके इसकी Setting को Open कर सकते हैं। और फिर इसे Turn Off कर सकते हैं।
उसके बाद अपने Computer के अंदर WIndows Firewall की Setting को भी बंद कर दीजिये। Windows Firewall को Open करने के लिए आप Control Panel में जाइये और Search कजिये Windows Firewall और फिर इसे Turn Off कर दीजिये।
उसके बाद आप अपने Computer में 05 या फिर 10 User बनाइये। User बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने Desktop में Computer के Icon पर Right Click करके Manage के Option में चले जाइये। या फिर Windows Search Bar में Computer Management टाइप करके Open कर लीजिए।
उसके बाद Local Users and Groups के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद User के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद आप Right Click करके New User के Option पर जाइये।
New User के Option पर Click करने के बाद आप User Name, और Password को दर्ज करें।
साथ ही आप ध्यान रखें की आपको निचे Option को Untick करके इसे Change भी करना है। आप सभी Options को Untick करके फिर Password Never Expires के केवल Option पर Tick करके Create के Option पर Click कर दीजिये।
जैसे ही आप Create के Option पर Click कीजियेगा, आपका User Create हो जायेगा। इस तरह से आपको अलग – अलग 05 से 10 User को Create कर लेना है।
उसके बाद आपको अब इन User को Remote Desktop में Add करना होगा। उसके लिए आप सबसे पहले Control Panel को Open कर लीजिये। और उसमे Type कीजिये – Remote User.
फिर आप Select User Who Can Remote Desktop के Option पर Click कर दीजिए।
उसके बाद आप Allow Remote Connection To This Computer के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद Add के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद आप Advanced के Option पर Click कर दीजिये।
अब Find Now के Option पर Click कर दीजिये।
उसके बाद आपने जितने भी नए User बनाये हैं आप यहां से उन्हें Find करके Add कर लिजीये।
User Add करने के लिए निचे Scroll करें और फिर उन सभी को Select करें। Select करने के लिए CTRL + Mouse Click करके Select कर लें।
फिर Ok के Option पर Click कर दें। और यहाँ पर जरूर Chek करें की आपके द्वारा बनाये गए सभी User Select हुए हैं या नहीं।
उसके बाद आप एक बार फिर से Chek कर लें की यहाँ पर सभी User Add हो चुके हैं या नहीं। उसके बाद आप Ok के Option पर Click कर दें।
अब बारी आती है Network के अंदर IP Address डालने के लिए। उसके लिए आप वापस से Control Panel को Open कर लीजिये।
Control Panel Open करने के बाद आप Network and Internet के Option पर Click किजीये।
उसके बाद आप Network and Sharing Center के Option पर Click कीजिये।
उसके बाद आप Change Adapter के Option पर Click कीजिये।
उसके बाद आप Ethernet के Option पर Click कीजिये।
उसके बाद Ethernet के Option पर Right Click करके Properties के Option को Open कर लीजिए।
उसके बाद आप निचे Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) के Option पर Click कर लीजिये।
Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) के Option पर Click करके आप Properties के Option पर चले जाइये।
इसके बाद आप Use the following IP address के Option पर Click कर दीजिये।
इसपे Click करने के बाद आप नीचे दिए गए IP Address और सभी Detail को दर्ज कर दीजिये।
IP Address आप चाहे तो अंतिम के 3 Digits अपने मन से भी डाल सकते हैं। लेकिन Subnet Mask और Gateway Address में आप छेड़खानी ना करें।
आप चाहे तो Use the following DNS server addresses में बिना कुछ दर्ज किये ही इसे छोड़ सकते हैं। ये सब Setting करने के बाद आप Ok पर Click कर दीजिये। और अब आपका IP Address का Setup हो चूका है।
अब बारी आती है RDP Wrapper Software को Download करके Install करने का और इसे पूरी तरह Fully Supported करने का। उसके लिए आप निचे दिए गए Link से Download करें। या फिर आप Google पर RDP Wrapper Search करके इसे Download कर सकते हैं।
आप ये दोनों में से कोई भी Software को अपने Computer में Download करके Install कर लें। Install करने के बाद आपके Computer में ये Show करना चाहिये।
ध्यान दें की अगर ये सभी Green है तभी आपका Thin Client अच्छे से Support करेगा। तो इस तरह से आपका Computer के अंदर Setting समापत होता है। अब बारी आती है की आप अपन Thin Client Device के अंदर Setting को करें।
Thin Client के अंदर Setting कैसे करें?
आपको Thin Client के अंदर सबसे पहले Host बनाना होगा। Host बनाने के लिए Host Management या फिर User Management के Option पर Click कर दें। और वहां पर अपना User और Password दर्ज करें। इसके बाद आप उसमे Computer वाला IP Address और Port Number दर्ज करें जो आपके Computer में है।
उदाहरण के लिए मेरा Port Number 5555 है। तो आपका Port Number – 3333 हो सकता है। यह जो भी है आप RDP Wrapper के Software के अंदर देख सकते हैं।
उसके बाद आप Setting के अंदर जाइये और वहां पर एक नया IP Address को दर्ज करें।
- IP Address – 192.168.1.110
- Subnet Mask – 255.255.255.0
- Gateway Address – 192.168.1.1
ध्यान दें की आप जितने भी User को बना रहे हैं उतना ही बार आपको IP Address को अलग – अलग डालना है। पर यह IP Address – Thin Client Device के Setting के अंदर Change होगा। लेकिन Host IP केवल एक ही रहेगा जो की आपके Main Computer में हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप 05 Thin Client Device के अंदर IP Address को दर्ज करते हैं। तो आप इस तरह से IP Address को Change कर सकते हैं –
192.168.1.110
192.168.1.111
192.168.1.112
192.168.1.113
192.168.1.114
192.168.1.115
192.168.1.116
192.168.1.117
192.168.1.118
192.168.1.119
192.168.1.220
परन्तु आपका जो Main IP है 192.168.1.150 वो Host / User / Server Management के अंदर सभी में Same रहेगा। इसके अलावा आपको अलग – अलग Thin Client के अंदर User भी अलग – अलग बनाना है। जैसे की User 1. User2 या फिर Pc1, Pc2 इत्यादि।
ये सभी Settings को करने के बाद आपक Test के Option पर Test कर लेना है और फिर Connect के Option पर Click कर के अपने Main Computer से अलग – अलग Thin Client Device को Connect कर लेना है।
Note :
अगर आपके Computer में Lan Driver नहीं है तो आप सबसे पहले Lan Driver को Install करें। Lan Driver को Install करने के लिए आप Driver Booster Software से Download कर सकते हैं।
उसके बाद आप अपने Computer में – .net framework 3.0 नाम का Software को Download करके Install कर लीजिये।
Helpline Number
अगर आपको भी Thin Client या फिर NComputing Device को Install करना है तो आप हमे इस Number पर +918207574090 पर Contact करके Help ले सकते हैं। अगर आप Patna या फिर Bihar में है तो आप हमे अपने Cener पर बुलवा कर Thin Client Device का Setup करवा सकते हैं।