जानिये Adobe Premiere Pro को चलाने के लिए क्या है Computer बजट

जानिये Adobe Premiere Pro को चलाने के लिए क्या है Computer बजट

दोस्तों अगर आप एक बहुत ही अच्छा और तगड़ा Video Editing करने वाला Computer खरीदना चाह रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको Video Editing के लिए जो सबसे तगड़ा Software है जिसका नाम है Adobe Premier Pro उसे Computer में Run कराने के लिए कितने रूपये का Comuter का बजट लगेगा। साथ ही इस लेख में हम आपको Adobe Premiere Pro को सबसे महंगा Computer बताएँगे। तो चलिए इस लेख क शुरू करते हैं। 

Adobe Premiere Pro किस Computer में अच्छे से चलता है?

Adobe Premiere Pro अच्छा उस Computer में चलता है जिस Processor का Generation कम से कम 11th Generation का हो। अगर आप AMD में खरीदते हैं तो आपको उसका अलग आपको बजट इसी ब्लॉग पर बताया जाएगा की उसका क्या फंडा रहता है। 

हालाँकि आपको Short में बता दिया जाए तो आपको वैसे CPU को खरीदना है जिसमे Quick Sync रहना चाहिए। इसके अलावा आपके Computer में AMD Ryzen 3000 Series की Processor या फिर Ryzen 3000 Processor को भी चुन सकते हैं। 

इसके बाद अगर आपको Normal Video Editing करनी है तो आपको 16 GB RAM की जरुरत पड़ेगी। और वही अगर आप 4K Video की Editing करते हैं तो आपको 32 GB RAM की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप 4 GB का GPU Memory यानी की Graphic Card लगा सकते हैं। आप इससे अधिक 6 GB की Graphic Card भी लगा सकते हैं। 

आइये अब हम आपको एक – एक करके एक Video Editing के लिए तैयार की जाने वाली Computer का Full Price List और उसमें कौन – कौन Product लगेंगे, के बारे में बतलाते हैं।  

सबसे पहले आपको बता दें की इस तरह के CPU में कम से कम 900 Watt का SMPS लगेगा, आप चाहे तो 850 Watt का SMPS भी खरीद सकते हैं। मुझे Amazon पर एक SMPS – 10,259 रूपये का मिल रहा है। तो वही एक SMPS मुझे 1000 Watt का 18,999 में मिल रहा है। 

इसके अलावा मुझे एक Gaming का CPU Processor FAN तकरीबन – 7299 रूपये में मिल रहा है। इसके बाद मुझे 9000 रूपये का 16 X 2 के साथ में 32 GB का RAM देखने को मिल रहा है। इसके बाद आपको 1TB की SSD तकरीबन – 7000 रूपये में मिलेगी। 

इसके अलावा एक Desktop के लिए अतिरिक्त चीज़ें जैसे की USB Wifi Adapter जो की 1400 रूपये में मिलेगी। फिर आप अगर USB Bluetooth को खरीदते हैं तो आपको तो आपको 600 रूपये का Bluetooth Receiver मिलेगा। 

उसके बाद आप DDR5 वाले Gigabyte कंपनी का Motherboard को खरीदते हैं तो आपको Motherboard की कीमत 11,000 रूपये से लेकर 22,000 रूपये के आस – पास आएगी। हालाँकि यह Company के ऊपर Depend करती है।

जैसा की आपको इसमें आप i7 का 12th Generation और i9 का 12th Generation खरीदते हैं तो आपको इसके लिए – आपको 27,000 रूपये और  50,000 रूपये का कीमत पड़ेगा। फिर सबसे अंत में हम बात करते हैं एक अच्छा Cabinet का कीमत – 4500 रूपये के आस – पास रहेगी। 

इस तरह से अगर हम Computer का केवल Parts को जोड़ते हैं, अगर आप साथ में Wireless Keyboard Mouse Combo में खरीदते हैं तो आपको – 1500 रूपये लगेगी। इसके अलावा आप Mouse Pad को खरीते हैं तो आपको तकरीबन – 100 रूपये में अच्छा Mouse Pad मिल जायेगा। 

अब उसके बाद आप एक Normal सा Speaker को खरीदते हैं अच्छा वाला तो आपको उसके लिए 350 रूपये से लेकर 750 रूपये का बजट जा सकता है। अब आपको अंत में एक अच्छा सा तो आपको 25000 रूपये का Monitor आएगा। 

आइये अब हम आपको इसे जोड़ कर पूरा कीमत बताते हैं। हम इसमें Max Price को जोड़ेंगे। तो दोस्तों इस तरह से हमने Computer के सभी Parts को जोड़ लिया है जिससे की हम Adobe Premier Pro को चला सके। साथ में हम एक 1000 रूपये का Pendrive को भी Select करलेते हैं तो यह तकरीबन पुरा जुड़ कर – 1,60,148 रूपये आएगी।   

निष्कर्ष : 

दोस्तों आप चाहे Online Computer को खरीदें या फिर Offline Computer को खरीदें, आप यह ध्यान रखें की आपको कम से कम इतना Specification का समाग्री खरीदना है। तभी आप Adobe Premiere Pro को अच्छे से Computer में चला सकते हैं। अगर आपको कुछ Discussion या फिर कोई सवाल पूछना है तो आप Comment भी कर सकते हैं या फिर आप हमे इस Number पर – +918207574090 पर Call भी कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *