Online Cyber Cafe का Business Start कैसे करें? हर दिन होगी कमाई !

Online Cyber Cafe का Business ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक इसकी जरूरत है। बहुत से लोग ग्रामीण एवं शहर में रहने वाले Computer का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। साथ ही कई तरह के Online काम होते हैं जो लोग Cyber Cafe से करवाते हैं। ऐसे में आप Online Cyber Cafe का Business Start करके एक Business Start कर सकते हैं। 

Online Cyber Cafe का Business Start करने के लिए महत्वपूर्ण समाग्री

Online Cyber Cafe का Business Start करने के लिए आपके पास एक Laptop या Computer होना चाहिए। आप चाहे तो कोई Second Hand सस्ता Laptop भी खरीद सकते हैं जिसका कीमत आपको लगभग 10000 रूपये से लेकर 12000 रूपये तक हो सकता है। आप चाहे तो नया Laptop भी खरीद सकते हैं या फिर आप नया Computer खरीद सकते हैं। 

आपको एक Printer की आवश्यकता होगी, एक Lamination Machine की जरुरत होगी, एक Finger Print Scanner (Morphos or Mantra) की जरूरत होगी। Printer आप Color Printer खरीदें, क्यूंकि Photo वगेरा निकालने के लिए Color Print का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Printer में आपको A4 Paper Print करने के लिए Paper खरीदने होंगे। Photo निकालने के लिए आप Glossy Paper का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप PVC Card, Lamination Pouch ID Card Size, A4 Paper Lamination Sheet खरीदना होगा। 

आप Finger Print Scanner (Morphos or Mantra) इत्यादि को भी खरीद सकते हैं, अन्यथा आप बाद में भी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं, और शुरुवात में केवल Form भरने आदि का काम कर सकते हैं। 

Online Cyber Cafe में होने वाले काम की सूचि 

आइये अब जानते हैं की आप Online Cyber Cafe में किस प्रकार का काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

  • आधार कार्ड डाउनलोड 
  • आधार कार्ड सुधार 
  • आधार कार्ड पीवीसी आर्डर 
  • पैन कार्ड बनाना 
  • पैन कार्ड सुधार 
  • पैन कार्ड प्रिंट 
  • पैन कार्ड डाउनलोड 
  • आधार और पैन कार्ड लिंक 
  • वोटर आईडी प्रिंट 
  • वोटर आईडी सुधार 
  • वोटर आईडी मोबाइल नंबर लिंक 
  • आयुष्मान कार्ड बनाना 
  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 
  • आयुष्मान कार्ड आर्डर 
  • राशन कार्ड बनाना 
  • राशन कार्ड डाउनलोड 
  • ई – क्ष्रम कार्ड 
  • ट्रैन टिकट 
  • फ्लाइट टिकट 
  • होटल बूकिंग 
  • फ़ूड लाइसेंस 
  • नया बिजली बिल कनेक्शन 
  • बिजली जमा / बकाया 
  • मोबाइल रिचार्ज 
  • नया सिम कार्ड 
  • सिम एम्एनपी 
  • बैंक खाता खोलना 
  • इंटरनेट बैंक कार्य 
  • फोन पे / गूगल पे एक्टिवेशन 
  • फोटो प्रिंटिंग 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ऑनलाइन कॉलेज रिलेटेड वर्क 
  • ऑनलाइन योजना संबंधित कार्य 
  • सरकारी नौकरी फॉर्म 
  • आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • जमीन संबंधित कार्य 
  • वृद्धा पेंशन 
  • पीएफ पैसा निकाशी 
  • किसान पंजीकरण 
  • पैन नंबर खोजना 
  • रिज्यूमे / सीवी 
  • लेमिनेशन 
  • कलर प्रिंट 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • वाहन बिमा 
  • फसल बिमा
  • इन्शुरन्स 
  • डीटीएच रिचार्ज 
  • वाईफाई रिचार्ज 
  • आधार से पैसा निकाशी 
  • ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर   
  • गैस सिलिंडर बुकिंग 
  • एफिडेविट 
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग संबंधित कार्य 
  • हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग कार्य 
  • क्वेशन टाइपिंग संबंधित कार्य 
  • प्रिंटिंग प्रेस का सारा समन्धित कार्य 

दोस्तों ये कुछ Online Cyber Cafe के कार्य है जिसे आप कर सकते हैं। इसके अलावा भी और Online कार्य करने के लिए आप CSC ID खरीद कर सकते हैं। अगर आपको CSC ID या Cyber Cafe से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे – 8207574090 पर Contact करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top