MOSFET / मॉस्फेट Motherboard में किस प्रकार काम करते हैं?

Full form of MOSFET:– Metal Oxide Semiconductor Field Effect Transistor

MOSFET एक तरह से ट्रान्जिस्टर का ही रूप होता हैं। और यह बहुत सरे ट्रांजिस्टर का कॉम्बिनेशन होता है। जिसका मेन काम सेम ट्रांजिस्टर के जैसा ही होता है।

मोस्फेट इलेक्ट्रानिक, सर्किट जैसे Desktop कंप्यूटर Motherboard, Laptop के Motherboard के कई Sections में Power Supply को Control करने के लिए लगा हुआ एक मुख्य Electronics Component होता हैं।

MOSFET एक तरह से ट्रान्जिस्टर का ही रूप होता हैं जो की Power को Switching के द्वारा On करता हैं।

इसका Use Motherboard में हाई एम्पीयर के लिए किया जाता है।

इसका टेम्परेचर कैपेसिटी, ट्रांजिस्टर की तुलना में बहुत ही अधिक होता है इस लिए Motherboard में इसका Use बहुत ही होता है।

MOSFET ट्रांजिस्टर के जैसा ही दो Type का होता है।

  • N – Channel
  • P-Channel

MOSFET, में ट्रांजिस्टर के जैसा ही तीन Pin होती है। और इसके पिन को गेट (G), ड्रेन (D) और सोर्स (S) के नाम से जाना जाता है।

इसके Pin सेम टू सेम ट्रांजिस्टर के Pin जैसे ही काम करता है। और MOSFET दिखने में भी ट्रांजिस्टर के जैसा ही होता है।

Real shape Of MOSFET :–

Circuit Symbol Of MOSFET :–

  • Collector = Drain
  • Base = Gate
  • Emitter = Source

Pin Detail Of MOSFET :– MOSFET का Input Out Put इसका Drain (D) अथवा Source (S) कुछ भी हो सकता है लेकिन आउटपुट हमेशा इसकी Gate (G) पर आने वाला Signal पे डिपेंड करता है।

  • Gate:– Signal Receiver.
  • Drain :– Input/Output.
  • Source:– Input/Output.

Q) How To Find Gate (G), Drain (D) And Source (S) Of MOSFET?

MOSFET का बीच का पिन Drain (D) होता है, और उसके Left Side का Pin Gate (G) होता है एवं Right Side का Pin Source (S) होता है।

हमारे Electronics सर्किट में सबसे ज्यादा N-Channel MOSFET का Use किया जाता है। और N-Channel MOSFET से Output लेने के लिए इसकी Gate (G) पर हमेशा पॉजिटिव (Ve+) पल्स ही दी जाती है। जबकि P-Channel MOSFET से Output लेने के लिए उसके Gate (G) पर नेगेटिव (- Ve) Supply दी जाती है।

How to Find N-Channel MOSFET And P-Channel MOSFET With The Help of Digital Multimeters?

N-Channel MOSFET. I P-Channel MOSFET, Drain (D) to Source (S) वैल्यू आता है। और इसी वैल्यू के अनुसार MOSFET, N-Channel है या P-Channel, इसकी (Identification ) आईडेंटिफिकेशन Drain (D) to Source (S) Value Check करने पे की जाती है।

यदि Multimeter में MOSFET का Value आने के टाइम Drain (D) पर Red Probe हो और Sodice (S) पर Black Probe हो तो वह MOSFET P-Channel MOSFET होगा।

यदि MOSFET का Value आने के टाइम Drain (D) पर Black Probe हो और Source (S) पर Red Probe हो तो वह MOSFET, N-Channel MOSFET होगा ।

Multimeter Will show Value: 250 to 600

How to Check a MOSFET With The Help Of a Digital Multimeter?

N-Channel MOSFET.हो या P-Channel MOSFET हो, इसमें Drain (D) to Source (S) वन साइड वैल्यू आये और Gate (CG) किसी PIN पे Both Side No Beep No Value आये And Gate (G) प्रॉपर (Enabled, Disabled) एनेबल, डिसेबल हो तो MOSFET OK है।

Drain (D) to Source (S) :– One Side Value 250 to 600

Drain (D) to Gate (G) :– Show Both Side No Beep No Value

Source (S) to Gate (G) :– Show Both Side No Beep No Value

और गेट Gate (G) को प्रॉपर चार्ज And डिस्चार्ज होना चाहिए। (Enabled, Disabled) तो MOSFET OK है।

How to Check Gate (G) Of MOSFET With The Help Of Digital Multimeter?

यदि MOSFET, N-Channel हो तो उसके Gate (G) पर (+Ve) पॉजिटिव पल्स देने पर Drain (D) to Source (S) की One Side वैल्यू Beep अथवा Low Value में कन्वर्ट हो जाती है।

और MOSFET, P-Channel हो, तो उसके Gate (G) पर (-Ve) नेगेटिव पल्स देने पर Drain (D) to Source (S) की One Side वैल्यू Beep अथवा Low Value में कन्वर्ट हो जाती है।

तो इसका मतलब मॉसफेट का Gate (G) प्रॉपर चार्ज प्रॉपर डिस्चार्ज (Enabled Disabled) इनेबल डिसएबल हो रहा है। और इसका मतलब मॉसफेट का Gate (G) सही काम कर रहा है।

Note:– और इसके गेट के साथ Probe को इंटरचेंज किया जाए तो इसका Gate (G) डिसएबल (Disabled)

हो जाता है।

8 Pin MOSFET

8 Pin MOSFET दिखने में IC के जैसा होता है। और इसका काम सेम टू सेम Work 3 Pin MOSFET के जैसा ही होता है। इसमें टोटल 8 पिने होती है, और इसके पिन को Gate (G) Drain (D) और Source (S) के नाम से

ही जाना जाता है। इसका सबसे ज्यादा Use Laptop Mobile And TV Etc. के सर्किट में किया जाता है।

Real Shape Of 8-Pin MOSFET :–

Circuit Symbol Of 8-Pin MOSFET :–

Denoting Letter:– Q/ PQ

8 Pin MOSFET, 3 Pin MOSFET के जैसा ही काम करता है।

8 Pin MOSFET में एक डॉट बना होता है, जो इसके पिन Number 1 को रिप्रेजेंट करता है, और यही Pin नंबर

1 से इसकी पिन एंटी क्लॉक वाइज अकाउंट की जाती है।

8 Pin MOSFET Pin Counting : –

8 Pin MOSFET कुछ Single MOSFET का कॉन्बिनेशन होता है तो कुछ डबल मॉसफेट का कॉन्बिनेशन होता है। जो हम इसके Circuit Symbol से समझ सकते हैं।

Pin Details Of 8 Pin MOSFET :–

Pin No. 1, 2, 3 :– Source (S)

Pin No. 4 : – Gate (G)

Pin No. 5, 6, 7, 8 :– Drain (D)

जिस 8 Pin MOSFET में MOSFET का कॉन्बिनेशन डबल हो वह Dual Channel MOSFET कहलाता है।

Pin Details Of 8 Pin MOSFET :–

8 पिन MOSFET को 3 पिन MOSFET के जैसे ही चेक किया जाता है।

  • Drain (D) to Source (S) :– One Side Value 250 to 600
  • Drain (D) to Gate (G) :– Show Both Side No Beep No Value
  • Source (S) to Gate (G) :– Show Both Side No Beep No Value

और गेट Gate (G) को प्रॉपर चार्ज And डिस्चार्ज होना चाहिए। (Enabled, Disabled) तो MOSFET OK है।

MOSFET In Motherboard Circuit : –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top