
Microsoft Office 2007 को Download कई प्रकार से किया जा सकता है। मैं आपको यहाँ पर Normal तरिके से Microsoft Office 2007 को Download करना बतला रहा हूँ।
सबसे पहले अपने Computer में कोई भी Internet Browser को Open कर लें। जैसे की मैं यहाँ पर Google Chrome को Open कर रहा हूँ।
Google Chrome को Open करने के बाद आप उसमे Search करें – https://google.com उसके बाद Enter Press कर दें।
आपको फिर इस प्रकार से Google का Website Open हो जायेगा।
आप Google में filecr.com को Search करें।
आप इस Link – FileCR – THE BIGGEST SOFTWARE STORE पर भी Click करके Filecr.com के Website पर जा सकते हैं।
ये है https://filecr.com/en/ का Official Website, आप यहाँ से कई प्रकार के Software को Download कर सकते हैं।
आप Search Box में Search करें – Office 2007. और फिर Enter Press कर दें।
अब आप Microsoft Office 2007 के LInk के ऊपर Click कर दें।
अब आप Direct Download के Option पर Click कर दें।
उसके बाद आप Click To Download के Option पर Click कर दें।
इस तरह से आपका Microsoft Office 2007 Download हो जायेगा।
Note – Microsoft Office 2007 को Download करने के कई तरीके हैं। आप Microsoft Office को Torrent से भी Download कर सकते हैं जिसके लिए आप ये Article पढ़ सकते हैं – Microsoft Office 2007 को Torrent से Download कैसे करें?
Microsoft Office 2007 को Install एवं Activate कैसे करें?
सबसे पहले आप अपने Computer में Win Rar Software को Install कर लें, उसके लिए आप ये Article पढ़ सकते हैं – Win Rar क्या है और इसका Uses.
Win Rar को Install करने के बाद आप अपने Office के Setup File का Folder को Open कर लें।
उसके बाद Microsoft Office 2007 के Setup File पर Mouse से Right Click करें और Extract File के Option पर Click करें।
अब आप OK के Option पर Click कर दें।
Extraction Process को पूरा होने दें और थोड़ा देर इंतजार करें।
अब आप Extract हुए Microsoft Office 2007 File को Open कर लें।
Office 2007 के Folder में आपको Serial Key को Open कर लेना है, Open करने के लिए आप Serial Key के Option पर Double Click करें।
आप इस Serial को Copy कर लें।
Serial Key को Copy करने के लिए आप Simply – Serial Key को Select करके Mouse के Right Click Press करें और Copy के Option को चुन लें।
अब आप Setup Exe के Option पर Click कर दें।
आपके सामने एक User Account Control का इस तरह से Option आएगा, आप Yes पर Click कर दें।
इस Box में आप Notepad का Serial Key को Paste कर दें, जिसे हमने आपको Copy करवाया था।
उसके बाद आप Continue के Option पर Click कर दें।
I accept the terms of this agreement के Option पर Tick करें।
अब आप Continue के Option पर Click कर दें।
अब आप Install Now के Option पर Click कर दें।
Installing होने की प्रक्रिया में 5 मिनट से लेकर 15 मिनट का समय लग सकता है, तब तक Setup को Install होने दें और इंतजार करें।
अब आप Close के Option पर Click कर दें। आपके Computer में अब Microsoft Office 2007 इस Step को पूरा करने के बाद Install हो जायेगा।
आप Windows Bar में जाकर अपने सभी Microsoft Office के Software जैसे की Word, Excel, Power Point, Outlook, One Note इत्यादि को Open कर सकते हैं।
इस तरह से आपका Microsoft Office 2007 आपके Computer में Completly Install हो जायेगा, और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Microsoft Office 2007 को Install करते वक़्त आने वाली समस्या
कई बार Microsoft Office 2007 Computer में Install नहीं हो पाता है, यह तब होता है जब आपके Computer में पहले से Microsoft Office Install है, और वह ठीक तरह से Install नहीं है तो ऐसे में आप ये वाला लेख पढ़ें – Microsoft Office Installation Error Problem Solution.
अगर आपको Microsoft Office 2007 को Download एवं Install करने से सम्बंधित कोई समस्या आ रहा है तो आप इस लेखः को अच्छे से पढ़ें और एक – एक Steps को Follow करें।
अगर बावजूद आप समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप मुझे इस Number पर – 8207574090 पर Contact करें।
मैं आपको बहुत ही कम Charge लेकर आपके Computer में Microsoft Office 2007 को Install करने में आपकी मदद करूँगा।