Lenovo का शानदार लैपटॉप 8GB RAM, 256 SSD के साथ, Online मिल रहा मात्र ₹22,990 में

Lenovo का शानदार लैपटॉप 8GB RAM, 256 SSD के साथ, Online मिल रहा मात्र ₹22,990 में

आजकल मार्केट में सेकंड हैण्ड लैपटॉप का प्रचलन खूब चला हुआ है। लोग 20,000 रूपये से लेकर 25,000 रूपये में सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदते तो है लेकिन क्या आपको पता है की आप उससे कम कीमत में नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप पर आप क्या – क्या काम कर सकते हैं और क्या यह लैपटॉप से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं, इसके बारे में तमाम जानकारी आपको इस लेख में देंगे। 

Lenovo V15 G2 Display 

दोस्तों बात करें Lenovo V15 G2 की डिस्प्ले की तो इसका डिस्प्ले साइज़ आपको 15.6 इंच का मिलने वाला है। लैपटॉप के अंदर आपको Full HD Display Quality देखने को मिलेगी। साथ ही आपको बता दें की Lenovo V15 G2 में Anti-Glare Screen मिल रहा है जिससे की आपको इस लैपटॉप को चलाते वक़्त आँखों पर भार नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस बजट में 15.6 डिस्प्ले साइज़ काफी अच्छा और फायदेमंद है।  

Lenovo V15 G2 RAM 

बात करें इस लैपटॉप की रैम की तो इस लैपटॉप में आपको 8GB की RAM देखने को मिलेगी। जो की DDR 4 RAM है। आपको बता दें की DDR4 RAM, DDR3 RAM से बेहतर होती है तथा यह बहुत ही अच्छा Performance देती है। ऐसे में 8 GB के इस RAM में आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग से लेकर तमाम बेसिक काम बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। 

Lenovo V15 G2 Internal Storage 

बात करें इस लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें आपको 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जो की एसएसडी स्टोरेज टाइप है। आपको बता दें की किसी भी यूजर को हमेसा एसएसडी ही लेना चाहिए। क्यूंकि यह हार्ड डिस्क से 10x बेहतर काम करता है तथा यह बहुत कम खराब होता है। आप चाहे तो अपने स्टोरेज को अपने सुविधा अनुसार बढ़ा भी सकते हैं। 

Lenovo V15 G2 Battery 

किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले उसका बैटरी बैकअप के बारे में जान लेना अनिवार्य होता है क्यूंकि तभी आप लम्बे समय तक अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें की अमेज़न पर रिव्यु के अनुसार यूजर इस लैपटॉप को फुल चार्ज करने के बाद 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे में इसका बैटरी लाइफ काफी बेहतर है। मैं तो आपको सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने के बजाय बिलकुल नया लैपटॉप खरीदने के सलाह दूंगा, क्यूंकि सेकंड हैंड लैपटॉप में बैटरी बहुत ही ख़राब होती है और उसे रिपेयर कर के लगाया जाता है। जिससे की महज कुछ दिन में ही बैटरी पूरी तरह से खराब हो जाती है। 

Lenovo V15 G2 Camera 

Lenovo V15 G2 के अंदर आपको HD Front Camera भी मिलता है, जिससे की अगर आप Company में काम करते हैं या फिर आप Video Calling करने के लिए Laptop खरीद रहे हैं तो ऐसे में Lenovo V15 G2 में आपको बेहतर Camera का Quality मिल रही है। जिससे की आप बेहतर तरीके से Online Interaction कर सकते हैं।      

Lenovo V15 G2 Price

आपको बता दें की यह लैपटॉप को आप बहुत ही सस्ते में यानी की 22,990 रूपये में अमेज़न से खरीद सकते हैं। अगर आपको केवल बेसिक काम जैसे की ग्राफ़िक डिजाइनिंग, या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर या फिर इंटरने चलाने का काम होता है तो ऐसे में आप यह लैपटॉप को जरूर खरीदें। अगर आपका कोई और सवाल हो तो आप कमेंट कर के जरूर बताये।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *