computer repairing marketing businesses

Laptop Computer Repairing Service का Marketing के Free & Paid तरीका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी 

Laptop Repairing करने के लिए आप ये दिए गए सभी तरिके को ध्यान से समझे। सबसे पहले यह की आपके पास Laptop Computer Repairing Service करने के लिए सभी पर्याप्त Tools और Devices होने चाहिए। आप क्या – क्या Service देंगे सबसे पहले उसका एक List बना लें। साथ ही उस Service को देने के लिए आपको क्या – क्या समाग्री की जरूरत पड़ेगी उन सभी Parts का भी List अच्छे से बना लें। 

Laptop Computer Repairing का Service दो तरीके से होता है। पहला है की आप अपना एक Shop चलाएंगे जिसमे Customer आपके पास खुद चल कर आएंगे। दूसरा है की आप Laptop Computer Repairing का Home Service कीजियेगा।

Laptop Computer Repairing का अगर आप Shop, Open कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा पूंजी होनी चाहिए। साथ ही आप उस जगह पर दूकान खोलें जहाँ पर बहुत ज्यादा Customer, Computer से संबंधित आ सकते हैं। हर एक राज्य में एक शहर होता है जहाँ पर Computer की मंडी होती है, उस जगह पर बहुत ज्यादा Computer और IT से Related सम्बंधित ही Shop होते हैं।

उदहारण के लिए मैं बिहार में रहता हूँ तो यहाँ पर राजधानी पटना में SP Verma Road और जमाल रोड जो दोनों आपस में जुड़े हुए हैं ये दोनों जगह पर Computer, Printer, Camera, IT Related कई Shops हैं। साथ ही Croma (Tata Brands) और Reliance Digital का भी मॉल इस जगह पर खुला हुआ है। 

अगर आप पहले से बानी हुई Famous Computer मंडी में Shops को Open करते हैं तो आपको Customer की कमी नहीं रहेगी। हालाँकि यहाँ पर भी पैसा महत्वपूर्ण होता है। क्यूंकि इन जगह पर Front Road पर किराया अत्यधिक होता है। तथा इसके अलावा भी बहुत से Shops, Buildings के अंदर होते हैं। यहाँ तक की आपको Ground Flore से लेकर 5th Flore, 6th Flore, 7th Flore इत्यादि पर Shops मिलेंगे। 

आपको जानकार यह हैरानी होगी की 5th Flore, 6th Flore, 7th Flore पर रहने के बावजूद इनके Shops पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। अब मैं आपको इसके कारण बताता हूँ। ये लोग पैसे दो तरीके से कमाते हैं। पहला है की इन Shops के पास बहुत ज्यादा पूंजी होते हैं जिससे की ये अपने दूकान पर कई प्रकार के Products को Sells करके पैसा कमाते हैं। 

दूसरा है की इन Computer मंडी में बहुत कम दूकान Repairing करने वाले भी होते हैं जो Repairing का काम करके पैसा कमाते हैं। ये Repairing का काम करने वाले या तो Customer से Direct Product लेकर उनकी Reparing करते हैं, या फिर इनके कई और अन्य दूकान से Tieup होता है और ये Shops के भी Products को Repairing करते हैं। 

यानी की इन Repairing करने वाले Shops पर या तो Customer Direct आता है। या Customers पहले किसी भी Shops पर चला जायेगा और बोलेगा की मेरा Laptop या Computer खराब है। तो ये Shops उनका Products Recieve करके अपने एक बन्दे से वह Products को Repairing करने वाले Shops तक पहुंचा देगा। उसके बाद एक से दो घंटे में ये Repairing करने वाले Shops उनका Products को Repairing कर देंगे। 

हालाँकि कुछ Products Sells करने वाले Shops अपने पास भी Repairing Technician रखते हैं। पर ज्यादातर Sells में बहुत ज्यादा कमाई होती है। साथ ही Advance Level की Repairing करना सबके बस की बात नहीं होती है। ऐसे में हर एक Computer मंडी में ज्यादा Experts वो होता है जो केवल Repairing करते हैं, क्यूंकि उनका काम का Experience ज्यादा होता है, उनको याद ज्यादा होता है, उनको Practice अच्छी होती है। 

खैर मैंने आपको एक Overall बात बताई की Laptop, Computer Repairing का काम दो तरीके से की जाती है। एक है आप खुद का Shops खोलें और दुसरा है की आप Home Service करें। देखिये जिन लोगो के पास पैसा है उन लोगो को Tention नहीं है। वे Computer मंडी में अपना एक अच्छा सा Sells + Repairing का Shops खोल सकते हैं। 

पर उन लोगो का क्या जिनके पास पैसे नहीं है। पर वे Computer Business से पैसा कमाना चाहते हैं। देखिये अगर आप इस Filed से पैसा कमाना चाहते हैं और आपके पास बिलकुल भी पैसे नहीं है तो मैं आपको Relality बतला देता हूँ। 

आप किसी भी Computer Repairing Shops में Sells का काम कर सकते हैं। अगर आपको Computer के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है तो आपके सबसे पहले Computer के बारे में पहले ज्ञान लेना होगा। उसके बाद आप Computer Shops में जाकर नौकरी के लिए अपना Resume दे सकते हैं और उनसे अनुरोध कर सकते हैं की आपको Job दे दें। 

हालाँकि यह इतना आसान नहीं है की आपको Jobs तुरंत मिल जाये, हो सके आपको अपना Resume 10 – 15 Shops में देना पड़े। उसके बाद आपको एक Shops आपसे बोले ठीक है कुछ दिन काम करके दिखाओ उसके बाद हम सोचेंगे की तुम्हे कितना सैलरी देना है।

वैसे मैं आपको बता दूँ की ये सैलरी की नाम पर 3000 रुपया से लेकर 4000 रुपया तक देने को बोले। यानी की एक दिन का तकरीबन 100 रूपये से लेकर 130 रूपये। उसमे ये आपसे झाड़ू भी मरवाएँगे, आपसे चाय भी मंगवाएंगे, आपसे साफ़ – सफाई भी करवाएंगे। आपको 10 : 00 AM बजे सुबह से लेकर रात के 08 : 00 बजे तक काम करवाए। 

आपको छुट्टी ना के बराबर मिलेगी। हालाँकि बहुत से Shops तो Sunday को Shops को बंद रखते हैं लेकिन जो Shops, Sunday को भी Shops को Open रखते हैं वे आपसे Sunday को भी काम करवाएंगे। हालाँकि बहुत से लोगो का इस कारण से Job करने का मन नहीं करता है।    

एक तरीका यह है की आप Laptop, Computer Repairing का Course कर सकते हैं और अच्छे से Laptop Computer Reparing करना सिख सकते हैं। मैंने सबसे पहले पहला तरिका अपनाया था लेकिन फिर मैंने दूसरा तरीका अपनाया। यानी की मैं खुद पहले किसी Shop में काम किया, लेकिन वहां का हालत मुझे समझ में आ गया। उसके बाद मैंने Laptop Computer Repairing का Course किया। 

मैं आपको बता दूँ की मैंने Laptop Repairing का Course – 30000 रुपया में किया। उसके बाद मैंने 12000 रूपये में Printer Repairing का Course किया। इस तरह से मैंने 42000 रुपया का Laptop और Printer Repairing का Course किया। हालाँकि मैंने अपने घर से माँ और बहन के Saving और दोस्त से उधार लेकर इस Course को किया। हालाँकि मुझे पता है की हर किसी के पास 30000 रुपया आसानी से नहीं होता है।  

मैंने यह Course को यह सोच कर किया की मैं Laptop Repairing करना सिख जाऊंगा और फिर पैसे कमाना Start कर दूंगा। हालाँकि सच कहूं तो मैं Repairing भी ढंग से नहीं सिख पाया क्यूंकि यह बहुत Hard होता है। साथ ही Institute वाले पैसे लेकर अच्छा व्यवस्था और Training नहीं देते हैं। वे बस एक बार पढ़ा देते हैं अगर आपको समझ में आया तो ठीक नहीं तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में मैंने खुद बहुत मेहनत की थी, मैं सुबह से लेकर शाम तक Institute में ही बैठा रहता और Practice करता रहता। हालाँकि मुझे Guide करने वाले Teachers नहीं होते थे, ऐसे में आपको बहुत ज्यादा खुद से मेहनत करनी पड़ेगी। 

जब Course खत्म हुआ तो लगा की अब जो कुछ सीखा हूँ उससे ही काम Start करूँगा लेकिन यहाँ पर मुझे Real Marketing के बारे में बात समझ में आती है की सारा खेल का पूंजी का है।

Laptop Computer Repairing में तीन तरह की Repairing होती है। पहला है Software Level Repairing, दूसरा है Card Level Repairng और तीसरा है Chip Level Repairing. जैसा की मैंने आपको शुरुवात में बताया था की Computer Repairing का Business में आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं। पहला है Shops को Open करके और दूसरा है Home Service का काम करके। 

अब मैंने आपको ये बताया की आपके पास अगर पैसे है तो आप जरूर खुद का Shops को Open करें। हालाँकि इसमें आपको 50 लाख रुपया भी लगाए तो आपके लिए कम पड़ सकते हैं। लेकिन अब दूसरा तरीका है Home Service का काम, जिसमे आप कम पैसो में इस Business को Start कर सकते हैं। 

लेकिन उसके लिए आपको Laptop Computer Reparing और IT Related कार्य अच्छे से आना चाहिए। अब इसके लिए आप या तो Institute से सिख सकते हैं या फिर आप किसी से भी सिख सकते हैं जो यह काम पहले से करता आ रहा है। लेकिन मैंने आपको पहले ही बताया की चाहे आप इसमें खुद का Shop खोलें या फिर Home Service करें लेकिन यह Business पूंजी का ही खेल है। 

आइये मैं इसे शाबित करता हूँ उसके बाद मैं आपको Marketing करने के और इस Business से पैसे कमाने के तमाम तरीके के बारे में बतलाऊंगा। 

Laptop Computer Repairing में काम तीन तरीके की होती है। पहला है Software Level Repairing, दूसरा है Card Level Repairing और तीसरा है Chip Level Repairing. Software Level Repairing में आपको Pendrive, Internet Connection, एक Laptop या Computer रहना अनिवार्य है। क्यूंकि आपको Software Level Repairing का काम करने के लिए Softwares को Download करना होगा। उसके लिए आपके पास हमेसा यह समाग्री रहना चाहिए। 

दूसरा Level पर Repairing होता है उसका नाम है Card Level Repairing. Card Level Repairing में आपके पास सभी Parts और Accessories रहना अनिवार्य है। जैसे की Computer के तमाम Accessories, Laptop के तमाम Accessories तभी आप इन Parts का इस्तेमाल करके Problem को Find कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए एक Computer को Repair करने के लिए आपके पास हमेसा एक SMPS, एक RAM अलग – अलग प्रकार की (DDR2, DDR3, DDR4), एक SSD, एक Hard Disk, एक Sata Cable, एक SSD Power Cable, एक CPU Cable, एक Processor, एक Motherboard इत्यादि। 

हालाँकि इसके अलावा भी बहुत से समान होते हैं जो आपके पास रहना चाहिए, तभी आप Card Level का Repairing कर सकते हैं। उसके बाद आता है Chip Level Repairing जो की तीसरा प्रकार का Repairing है। इसमें भी आपको बहुत सारा समान चाहिए जिससे की आप Repairing करेंगे। 

उदाहरण के लिए आपको Motherboard Repairing करने के लिए SMD Machine, DC Power Supply Machine, Solding Iron, और इससे संबंधित और अन्य कई तरह के Repairing Tools की आवश्यकता होती है। तो ऐसे में आपको Computer, Laptop Repairing का काम Home Service का करने के लिए भी पूंजी की आवशयकता होगी।

साथ ही आपके पास एक Lab होना चाहिए तभी आप Repairing कर सकते हैं। क्यूंकि बहुत से कार्य आपको केवल व् केवल शांति से अकेले में बैठ कर होगा। क्यूंकि उन काम को करने के लिए आपको जरुरी Tools की आवश्यकता होगी जिसे आप केवल Lab में ही एक जगह पर रख सकते हैं। Home Service का करने के लिए आपको एक मजबूत Bag की भी आवश्यकता होगी जिसमे आपको कई प्रकार के समान को उसमे Any Time रखना है। 

Lab बनाने के लिए आप एक Counter भी बनवा सकते हैं या फिर आप Normal Table की भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि यह बात ज्यादा Serious नहीं है, लेकिन आपको पहले ये सभी समान अच्छे से Ready रखना है तभी आप Laptop Computer Repairing का काम Start कर सकते हैं। 

एक बात आपको और बता दूँ की इस Business में कई बार आपसे नुक्सान भी हो सकता है ऐसे में आपके पास कुछ Funds भी रहना चाहिए ताकि आप उस नुक्सान को Manage कर सके। साथ ही किसी भी Customer का काम को बहुत जिम्मेदार से करें, एक Laptop का कीमत कम से कम 40000 रूपये के आस – पास होता है। ऐसे में आपको उसके समान को अच्छे से Repairing करके देना है और यह ध्यान रखना है की आपकी गलत से उनका समान नहीं बिगड़ जाए। 

अगर आप इतना समान पहले से व्यस्था कर लेते हैं तो आप Marketing करना Start करें। हालाँकि अगर आप अकेले इन समान का Arrangement नहीं कर पा रहे हैं तो आप किसी Partner के साथ यह काम को कर सकते हैं। और बावजूद आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप पहले कहीं पर Job करके पैसे कमा लें उसके बाद आप खुद का काम को Start करें।  

देखिये अगर आप Laptop Computer Repairing का काम अच्छे से जानते हैं तो आप पहले कहीं पर Job खोजें, Job में आपको 8000 रुपया तक मिल सकता है। हालाँकि आप Repairing में बहुत ही अच्छे हैं तो आपको 10000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक मिल सकता है। 

अब मैं मान लेता हूँ की आपके पास Laptop Computer Repairing का काम अच्छे से आ गया है और आपके पास सभी समान भी है। साथ ही आपके पास एक Lab भी है। अब बारी है आपको Home Service का Start करने का। आपको बता दें की अगर आपके पास बहुत ज्यादा पूंजी नहीं है तो आपको Home Service का काम ही Start करना होगा। 

Marketing करने से पहले आप यह तय कर लें की आप क्या – क्या Service को देंगे। जैसे की Laptop Repairing, Computer Repairing, Printer Repairing, Monitor Repairing, CCTV Repairing,

निचे Computer Repairing और IT Related तमाम Service का List है जिसे आप IT Technician के तौर पर कर सकते हैं। 

  • All Types Of Laptop Repairing (Windows + Mac)
  • All Types Of Computer Repairing (Windows + Mac)
  • All Types Of Printer Repairing (Dot Matrix + Laser Printer + Inkjet Printer)
  • All Types Of CCTV Related Workd (Wifi Camera + DVR Camera + NVR Camera)
  • Computer Accessories Repairing (UPS + Monitor)
  • All IT Related Work (Server Installation, Security, Alarm System, Door Locking, Biometric, Networking)
  • Thin Client + Internet Wire Setup
  • Second Hand Laptop Selling, New Laptop Selling, Computer Selling, Printer Selling, All IT Related Accessories Selling. 

Home Service का काम करने के लिए आपको अच्छे से Marketing करना होगा। Marketing के कई तरीके है। आइये हम आपको Marketing करने के एक – एक तरीके के बारे में अच्छे से Explain करता हूँ। आप बस इन तरीको को अपनाते जाइये। 

सबसे पहले आप अपने Bag को अच्छे से तैयार कर लें। Bag में आपके पर्याप्त Repairing के Tools होने चाहिए। आप Printing Press से 100 Piece Visiting Card छपवाए। Visiting Card छपवाने के बाद आप हर दिन अलग – अलग Shop में Visiting Card को बाटें। 

ध्यान रहे की आप केवल एक ही शहर में Service दे सकते हैं। या फिर आपका एक Area होना चाहिए जहाँ पर आप Transportation की सुविधा अच्छी है। तभी आप उस शहर में अलग – अलग जगह पर Service ठीक से दे सकेंगे। 

उदहारण के लिए अगर आपको किसी School से Call आता है की उनका Computer खराब हो गया है तो ऐसे में आपको फ़ौरन Service देना होगा। अगर आप Marketing इतनी दूर करते हैं की आप समय पर उस School में पहुँच नहीं सके तो मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए Visiting Card उतना ही दूर तक बाटे जितना दूर तक आप Service ठीक से दे सकते हैं। 

मैं आपको यह सलाह दूंगा की आप जिस भी राज्य में रहते हैं उसकी राजधानी में आप Computer Repairing का Business करें। उदाहरण के लिए मैं अगर Bihar में हूँ तो मैं Patna में Computer Repairing का Business करूँगा। उसी प्रकार से अगर मैं अगर झारखण्ड में रहता हूँ तो मैं रांची में Business करूँगा। इसका कारण यह है की इन जगह पर सभी सुविधा और Computer Use ज्यादा होता है। ऐसे में आपको Customer की कमी नहीं होगी। 

Table of Contents

All Over India / World में Computer का Business करें। 

Best Service केवल एक शहर में या एक Shop के जरिये लोगो को पहुंचाने के बजाय आप पुरे देश और दुनिया में Best Computer Service पहुंचाए। इसके लिए आप Company को बनाये, जिसमे आप हर शहर में Computer Repairing का Marketing कर सके। आप ज्यादा से ज्यादा Engineer को अपने Company में जोड़ें, हर शहर में Marketing करें, हर जगह पर अपने Computer Repairing का Best Service Provide करें। आप इसे एक Company के रूप में बनाये, आप वैसे लोग को जोड़े जो आपकी तरह या आपसे भी बड़ी सोच रखते हैं। 

Visiting Card कहाँ – कहाँ बाटें?

आपको Visiting Card वहाँ पर बाटना है जहाँ Computer का इस्तेमाल होता है। जैसे – 

  • Schools
  • Medical Hall
  • Hospitals
  • Cyber Cafe
  • Normal Shop Those Who Give Digital Bills or Keep Records
  • Courier Company
  • Government Office 
  • Private Company (Digital Marketng Agency or Web Development Agency)
  • Printing Press Shop
  • Students Specially Neet & IIT Preperation 
  • Pathology Lab
  • Digital Photo Lab
  • Normal Coaching Center
  • JEE / IIT Coachintg Center
  • Computer Coaching Center
  • Website Agency
  • Videography Lab 
  • Freelancers & Remote Workers
  • Online Business Runner
  • Gamers and Youtuber
  • Corporate Employees
  • Teachers in Online Education
  • Elderly Users
  • Laptop Retailers & Sellers
  • Hotels
  • Teachers and Professors
  • Software Developers
  • Graphic Designers
  • Writers and Journalists
  • Doctors and Medical Professionals
  • Engineers
  • Accountants
  • Gamers
  • Entrepreneurs
  • Scientists and Researchers
  • Remote Workers

Note : Cameras are used in every shop and every house… those who are rich enough…

अगर आप Computer Repairing के साथ Camera का भी काम करते हैं तो आप Visiting Card को हर Shop में बाट सकते हैं, क्यूंकि धीरे – धीरे हर कोई CCTV Camera को अपने Shop में लगवा रहे हैं। 

आप हर दिन भी अगर 10 Shop Visit करेंगे तो इस तरह से आप एक महीना में तकरीबन 300 Shops Visit कर लेंगे। तो फिर आपको जरूर कुछ न कुछ Customer बनना Start हो जायेगा। 

Camera Line में काम करने के लिए या फिर आपको कोई Customer यह बोलता है की उसे Computer की आवश्यकता है तो आपको 50 % Advance लेना चाहिए। कई बार Customer आपसे यह बोल सकता है की आप पहले समान लेकर आइये फिर मैं आपको Payment करूँगा तो ऐसे में आपके पास 20000 रुपया से लेकर 30000 रुपया होना चाहिए। क्यूंकि IP Camera का सभी Parts को मिलाकर उतना Cost हो जाता है। 

साथ ही आप जो भी Service दे रहे हैं उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण Tools आपके पास होना चाहिए। आइये मैं आपको Overall Tools के बारे में बता देता हूँ जो आपको जरूर से जरूर रखना है। 

All Important Tools For IT Service Business 

Printer Repairing Some Basic & Important Tools Laptop Repairing Some Basic & Important Tools Computer Repairing Some Basic & Important Tools CCTV Camera Some Basic & Important Tools 
GlovesMultimeterKeyboardHammer
Head Suction ToolsChip Level WorkMouseWire Clip
Cotton ClothsCMOS BatterySpeakerScrew Driver Set
Air BlowerScrew DriverRAM (All Types)BNC Connector
Screw DriverCPU PasteSSDDC Connector
MagnetSSD / HDDCPU FanCutter 
TwizzersRAM (All Types)ProcessorPlyer
PilarsKeyboardMotherboardKrone Punch Tool
Wire CutterMouseSATA CableLan Cable Tester
Electric WireUSB WifiCMOS BatteryCCTV Cable
Connectior CableUSB BluetoothBrush CAT6E Cable
Electric TapeConnector WireCPU PasteCrimping Tool
White TapeLaptop BagsMultimeterRJ 45 Connector
Ply TapeCMOS ConnectorPower CableVideo Balun
CottonLVDS ConnectorVGA CableRC Connector
FevikwickDifferent Types Of AdapterHDMI CableDVR Adapter (12V – 5 AMP)
BownfixLaptop Power CableBeep Sound ConnectorIP Camera
Needles SirinchCrimping ToolLED Detecton ToolDVR Camera
Medical PipeLaptopDiagnostic CardWifi Camera
All Power CableCash MemoRJ45 ConnectorPower Supply
USB To Printer CableCAT6E CableCaller ID
Electric TesterPilerLaptop
MultimeterScrew Driver
Chip Level ToolsSMPS To HDD / SSD
Paint BrushPWR Button
Flash LightLaptop
Isopropyl AlcoholSMPS
Laptop
Greece
Vaseline
Machine Oil
Dot Matrix Printer Accessories
Inktank Printer Accessories
Laser Printer Accessories
Cash Memo

Google My Business, Google Map और Justdial का इस्तेमाल करें। 

तो सबसे पहला तरीका तो यह है की आपको Visiting Card Print करवा कर उसे अलग – अलग Shops में बाटना है। इस तरह से आपको धीरे – धीरे जरूर Customer आएंगे। दूसरा तरीका है Justdial का इस्तेमाल करके। उदाहरण के लिए अगर आप Patna शहर में रहते हैं। तो Patna शहर में आपको Justdial पर बहुत से Shops और Schools के Direct Contact Number और उनके Whatsapp Detail मिल जायेगी। 

Cold Calling 

आपको उन सभी का Contact Detail को एक Copy में लिख लेना है। जैसे की उसका नाम, उसका Address, वो किस प्रकार का Shop या Company है, उसका Mobile Number. फिर आप हर दिन एक Fixed Time में – 11:00 बजे से लेकर शाम 05 : 00 बजे से पहले उन्हें Call करें और उन्हें बताये की आप Computer Repairing का Service देते हैं, अगर वे Computer का इस्तेमाल करते हैं और कभी उनका Computer खराब हो जाता है तो वे उन्हें Call कर सकते हैं। 

Visiting and Personal Meeting

साथ ही उनसे एक बार यह Request भी करें मैं आपसे खुद एक बार मिलकर अपना परिचय देना चाहता हूँ। फिर उन्हें अगले दिन जाकर Visiting Card देकर आये। 

इस तरीके को Cold Calling कहते हैं, और बड़ी – बड़ी से Company अपने Products और Services को बेचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही आप Google My Business (Google Map) का भी इस्तेमाल करें। आपको बहुत सारे Contact Number मिलेंगे। 

मैंने आपको ऊपर दो तरीके बताये जो की IT Related Customer प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक है। लेकिन इस लेख में आपको वे तमाम तरीके बताऊंगा जिससे की आप Customer प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आप Boring मत होइएगा, ये लेख आपको बहुत ज्यादा काम आएगा। 

Poster का इस्तेमाल करें। 

Poster के जरिये आप Customer प्राप्त कर सकते हैं। Poster के कई Size होते हैं। आप A3 Size में Poster को बनवा सकते हैं और उसे अलग – अलग जगह पर Pasting कर सकते हैं। आप वैसे जगह पर Poster चिपकाए जहाँ पर जल्दी Poster नहीं फ़टे, तथा आप Offices, Schools, Colleges, भीड़ – भाड़ वाले इलाके इत्यादि सभी जगह पर Poster को चिपकाए। अगर आप Second Hand Laptop का Selling करते हैं तो Poster में उसे जरूर Mention करें। Poster बनाते वक़्त आप ध्यान रखें की आपको अलग – अलग Service के लिए अलग – अलग Poster बनवाना है। हालाँकि आप Printer Repairing का काम करते हैं तो Printer Repairing का Poster ज्यादा बनवाये। 

Flex लगाए।

Flex Banner भी एक बहुत अच्छा तरीका है Attraction पाने का। Color Design और Attractive Look के कारण अधिक से अधिक लोग का Flex पर ध्यान चला जाता है। ऐसे में आप Flex को भी वैसे जगह पर चिपकाए जहाँ पर लोगो का ध्यान आसानी से जाए। इसके साथ ही Flex को उसी जगह पर चिपकाए जहाँ पर आपका Flex लम्बे समय तक उस जगह पर बना रहे। Flex बनवाते आप ये बात का ध्यान रखें की आपको अलग – अलग Service के लिए अलग – अलग Flex बनवाना है। 

Audio प्रचार का इस्तेमाल करें। 

Audio प्रचार से Customer ज्यादा Attract होते हैं। आप एक Audio प्रचार प्रसार करवा सकते हैं। जिसमे आप एक गाड़ी पर अपने Business Script का Audio बनवा कर उसे बाजारों में और अलग – अलग जगहों पर प्रचार करें। साथ ही गाड़ी में आप Visiting Card और Flyer जरूर रखें और लोगो को दें जिन्हे उनकी जरुरत है। हालाँकि आप Audio प्रचार तब करवाए जब आपका Business थोड़ा बड़ा हो जाये और खास कर आप Selling में उतरते हैं तो जरूर प्रचार करें। जैसे की आप Second Hand Laptop Offer और नया Computer Offer इत्यादि का प्रचार कर सकते हैं। 

Tent Marketing

आपने इस तरह का Tent जरूर देखा होगा जहाँ पर लोग Enquiry करने आते हैं। आपका Business अगर बड़ा हो जाता है। अगर आप Second Hand Laptop का बहुत बड़ा Stock लगाते हैं तो ऐसे में आप इस तरह का Tent लगा कर Second Hand Laptop Selling का प्रचार कर सकते हैं। हालाँकि यह One Time Investment है, आप अपना Repairing Service का भी प्रचार कर सकते हैं। 

Field Work का Job कर लें। 

अगर आप अच्छे से IT Related सभी काम को जानते हैं तो आप अपने शहर में कोई अच्छे Computer Shop में Field Work के तौर पर काम कर लें। बहुत से अन्य Computer Shop वाले Field Work के लिए Technician को Hire करते हैं, आप उनके यहाँ काम करें। जब आप Field Work पर काम करने किसी Customer के पास जाते हैं तो उन्हें अपना Personal Mobile Number भी दे दें। तथा उनसे Request करें की अगर कभी किसी को Computer से संबंधित कार्य रहता है तो वे उन्हें जरूर से Contact करें। इस तरह से भी आपको धीरे – धीरे बहुत सारे Customer मिलेंगे। 

दूकान से Tie Up करें। 

मान लेते हैं की कोई इंसान Mobile Repairing का काम करता है लेकिन उसे Mobile Repairing का काम से उतना ज्यादा पैसा नहीं मिलता है। मान लेते हैं की कोई Computer Institute चलाता है। ऐसे में आप इन लोगो से Tie Up करें। आप इन्हे बताये की अगर कोई भी Computer खराब होता है तो आप Repairing कर देंगे। किसी को अगर नया Computer का जरूरत है तो आप जरूर खरीदवाए। बदले में जो Profit होगा उसमे से एक Fixed हिस्सा आप उस Shop को देंगे, जो आपको Customer देगा। 

उदाहरण के लिए अगर आप एक नया Computer Sell करवाते हैं तो कम से कम उस व्यक्ति को आप 1000 रूपये का Profit दे जो आपको Customer लाके देगा। साथ ही अगर कोई Computer का Repairing होता है तो आप 100 रूपये, 200 रूपये का जरूर Profit उसे दें। साथ ही आप बार – बार उनसे इस बात के लिए Directly और Indirectly याद करवाते रहे की वे कोई Customer को लाकर दें। क्यूंकि इसमें दोनों का Profit होगा। 

बहुत से Computer Parts Seller ऐसे होते हैं जो केवल Computer के Parts को Sells करते हैं पर वे Repairing का Service नहीं देते हैं। आप अपने Computer मंडी में ऐसे तमाम Computer Parts Seller का List तैयार कर लें। इनसे आप एक बार Visit करें, इनके साथ Relationship बनाये, इन्हे यह भरोसा दिलाये की आपका काम बहुत ज्यादा Professional है और आप पूरी Life इसी तरह से Repairing Service को पूरी सिद्दत से करेंगे। आप उन्हें ऐसा महसूस करवाए की आपका यह एक Company है जो आगे चल कर बहुत बड़ा बन सकता है। ऐसा इसलिए ताकि उनको भरोसा हो की आप मेहनती और जिम्मेदार इंसान है। 

अगर वे आपसे प्रभावित हो जाते हैं तो उनके पास बहुत से Contacts होते हैं, वे आपको अलग – अलग जगह पर काम करने के लिए भेज सकते हैं। जैसे की Cmaera Installation का काम, Product Installation का काम, Computer Repairing का काम इत्यादि। अगर आपको इनसे Realtion बनाना है तो आप दो काम कर सकते हैं। पहला यह की आप इनके Shops से Products को खरीदें। या जो Repairing का काम करते हैं उनसे अपना Laptop Repairing करवाए। 

ऐसा करने से आपको वो धीरे – धीरे समझने लगेंगे की आप इस काम को Regular करते हैं। तब जाकर आपका और Shop के बिच Relation बन सकता है। फिर आप उन्हें इस बात के लिए Approach कर सकते हैं। 

Website Service देकर Relation बनाये। 

दुसरा तरीका है की आप इनके लिए Website बनाये। आपको ये Hard लगेगा लेकिन यह Hard नहीं है। आप एक महीना का समय देकर WordPress पर Website बनाना सिख सकते हैं। आप मात्र 600 रुपया खर्च कर इन Shops का बहुत अच्छा Website बना सकते हैं। फिर आप उन्हें यह Website Service दें। जिससे की इनका Business Professional लगेगा। ऐसा करने से आपके और इनके बिच एक Professional Relation बनेगा। जिससे की आपको और ज्यादा से ज्यादा Network मिलेगा। 

लोगो से Tie Up करें। 

वैसे लोग जिन्हे आप जानते हैं जैसे की Friends, Relatives इत्यादि। आप इन्हे बताये की आप Computer Repairing संबंधित काम करते हैं। ये लोग का Trust पहले से आपके ऊपर बना होता है। ऐसे में आप इनसे Request करें की अगर कोई भी आपके फ्रेंड सर्कल और रिलेटिव में किसी भी Computer से संबंधित काम हो तो मुझे Contact करवा दें। बदले में जो दोस्त होगा आप उसे Party देदे और Relative होगा आप उसे Profit दे दे या फिर आप उसका कोई काम कर दें। इस तरह से आप लोगो से Relation बनाये आपके पास Customer धीरे – धीरे बढ़ते जायेंगे। बस आप अपना Service को Best और Good Policy के साथ रखें। 

Paper में Flyer बाटे। 

Paper में अगर आप Flyer बाटते हैं तो भी आपको Customer आ सकते हैं। हालाँकि इसमें यह बहुत महत्वपूर्ण है की आप अपने Customer को कैसे Attract कर सकते हैं। इसलिए आपका Message Clear होना चाहिय और आपका Target Audience भी Clear होना चाहिए। जैसे की आप इस तरह का Content, Flyer में लिख सकते हैं – मात्र 9999 रूपये में खरीदे Second Hand Laptop, 6 महीने की Full Warranty के साथ, या फिर मात्र 8500 रूपये में खरीदें नया Full Computer Set, मिलेगी 3 साल की Warranty. इसके बाद आपका Shop का नाम, Address, Mobile Number इत्यादि। जब भी आप Newspaper में Flyer बटवा रहे हैं तो आप अपने आँखों के सामने उन सभी Flyer को डलवाये। 

Paper में Ad बनवा सकते हैं।  

अगर आपका Business बहुत बड़ा हो जाता है तो आप Paper में Ad भी डलवा सकते हैं। बहुत से Schools वाले या College वाले अक्सर प्रचार करते हैं। हालाँकि यह तब करना चाहिए जब आपका Business बहुत बड़ा हो जाये और आपका बजट बहुत ज्यादा हो। 

Whatsapp का इस्तेमाल करें। 

Whatsapp आज के समय में एक बहुत ही अच्छा Platforms है। सबसे पहले तो आप अपने Mobile में Whatsapp Business का इस्तेमाल करें। Whatsapp Business Account में हर दिन अलग – अलग Products और Services का Status लगाए। आप Text, Image, Banner, Video इत्यादि के माध्यम से हर दिन Whatsapp Status लगाए। जिससे की आपके जो Number Saved रखेगा उन तक आपका Status चला जायेगा। 

उदाहरण के लिए आप इस तरह का Banner और Images बना कर Whatsapp Status पर प्रचार प्रसार कर सकते हैं। Whatsapp पर Catalogue का भी एक Feature आता है जिसे आप इस्तेमाल करें और उसमे Porducts तथा Services को Add करें। आप Grow Your Business के Setting के अंदर Advertise Option और Marketing Messages के जरिये Paid Ads चलाये जिससे की आपका Customer बढ़ें।  

सभी Customer का Number List तैयार करें। 

अगर आप Computer Repairing Business करते हैं तो आप सभी Customer का Number List जरूर तैयार करें। एक List वो रहेगा जिन Customer का आप काम कर चुके हैं। एक List वो बनेगा जो आपके Customer बन सकते हैं। इन दोनों ही Customer का List को आप अपने Mobile में Google Contact के अंदर Save कर के रख लें। उसके बाद आप हर दिन Whatsapp Status और Whatsapp Message के जरिये इन लोगो से Contact बनाये रखें। Number को जब भी आप Save करें तो सामने वाले व्यक्ति को Number Save करने को जरूर बोले, जिससे की अगर आप Whatsapp Status को लगाएंगे तो आपका Status वे लोग देख सकेंगे। यह काम आप नियमित रूप से हर दिन करें। 

Facebook का इस्तेमाल करें। 

अगर आप Online Marketing कर ही रहे हैं तो Facebook को बिलकुल ही मत छोड़े। Facebook में आप कई प्रकार से Marketing कर सकते हैं। सबसे पहले आप Facebook में 5000 लोग को Friends बनाये। उसके बाद आप Facebook पर प्रचार प्रसार के लिए Poster Share कर सकते हैं। साथ ही अपने Business के लिए तमाम Media Files को हर दिन Status भी लगा सकते हैं। साथ ही आप Facebook पर हर दिन Content को Share करें, जैसे की Banner, Poster, Offer इत्यादि। इससे आपका Customer Facebook से भी आएगा। 

Facebook पर Advanced Level की Marketing

Facebook के और अन्य Feature जैसे की Facebook Pages, Facebook Group, Facebook Marketplace, Facebook Events, Fundraisers, Facebook Live Video ये सभी तरीका मुझे समझ में नहीं आता है की शुरुवाती स्तर पर इनका इस्तेमाल Marketing के लिए कर सकते हैं। लेकिन Facebook Ads Manager (Facebook Meta) का इस्तेमाल करके आप जरूर से अधिक से अधिक Customer प्राप्त कर सकते हैं। Facebook पर कई प्रकार के Ads है जिसे आप बनाये। लेकिन सबसे अच्छा Ads मुझे Call To Action Button वाला लगता है। हालाँकि कोई भी Ads चलाये, आप उसमे Location तय करें की Ads आपका शहर में ही चलें। हालाँकि अगर आप Selling कर रहे हैं तो ही आप Location को Expand कर सकते हैं और अपने Target Audience के अनुसार Ads को बना सकते हैं। 

Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

देखिये अगर आप Marketing करना ही चाहते हैं और सारा Marketing Online ही करना है तो आप Marketing के लिए एक इंसान को Hire कर सकते हैं जो आपके बताये गए निर्देश के अनुसार केवल Marketing ही करेगा। उसी प्रकार से Instagram के माध्यम से Marketing करने के लिए आप Reels Marketing, Content Share, Poster Offer Banner, Instagram Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि यह काम भी आप तब करें जब आपका Business में Selling ज्यादा हो। हालाँकि आप यह काम के लिए Marketing Manager को Hire कर सकते हैं। 

Linkedin का इस्तेमाल करें। 

आप अगर Computer का काम कर रहे हैं तो Instagram पर केवल Computer से संबंधित ही लोग रहते हैं। ऐसे में आप Computer से संबंधित जितने भी Connection बनाएंगे, Post Share करेंगे, उतना ज्यादा आपको Sells और Services से संबंधित Customer मिल सकते हैं। हालाँकि Linkedin पर आप Remote Desktop Computer Repairing का काम कर सकते हैं। 

Telegram का इस्तेमाल करके Marketing करें।

Computer Repairing का अधिक से अधिक Customer प्राप्त करने के लिए आप Telegram का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Telegram Group, Telegram Channel और Telegram Contacts के जरिये भी आप लोगो को Computer से संबंधित मदद कर सकते हैं। जैसे की लोगो को आप Important Software को Telegram पर Send कर सकते हैं। साथ ही Telegram पर आप बहुत से नए Customer बना सकते हैं। हालाँकि आप Telegram पर Remote Computer Service का काम कर सकते हैं। 

Gmail का इस्तेमाल करें। 

Internet पर आपको बहुत से ऐसे Company मिल सकती है जिसके लिए आप Computer Consutlancy का काम कर सकते हैं या फिर Remote Computer Service Provide कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कई Company अपने Website में Gmail ID Share करते हैं, आप उन Gmail ID का इस्तेमाल करके उन्हें Computer Service के लिए Approach कर सकते हैं। 

Youtube का इस्तेमाल करें। 

Youtube पर आप Regular Computer से सम्बंधित Video, Share कर सकते हैं। अन्य Youtuber से आप अपने Products और Services की Paid Promotion करवा सकते हैं। Youtube के जरिये आप कई लोगो से Contact करके उन्हें Approach कर सकते हैं। साथ ही आप Youtube पर Advertise भी करवा सकते हैं। अगर आप Remote Computer Service का काम करते हैं, तो आप Youtube के जरिये या किसी भी Platform से अधिक – अधिक से Contact करके उन्हें अपना Audience बना सकते हैं। 

Digital News Website में अपना Ad चलवाये। 

अगर आपका Business बहुत ज्यादा बड़ा हो जाता है और आपके Sells की Demand बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसे में आप कई अन्य Website से Contact करके उन्हें अपना Business के बारे में Promotion करवा सकते हैं। जिस प्रकार लोग Youtube पर, Instagram पर Influncer से Paid Promotion करवाते हैं, उसी प्रकार कई ऐसे Website भी होते हैं जिन पर लाखो की संख्या में Visitor आते हैं। आप उनके जरिये भी अपना Business का Paid Promotion करवा सकते हैं। 

खुद का Google My Business / Justdial और Website बनवाये।  

अगर आप अपने Business को Branded और Company की तरह बनाना चाहते हैं तो आप अपने Business का एक Website बनाये। जिसमे आप Google My Business और Justdial का Account को भी Add करें। साथ ही आप कोसिस करें की आपका Website पर ज्यादा से ज्यादा Visitor लोग आये और आपके Business से जुड़ें। हालाँकि यह काम जितना भी मैंने आपको Online तरीका बताये है यह काम एक Professional Digital Marketing करते हैं। 

Google Ad का इस्तेमाल करें। 

Internet पर Marketing करने के लिए Google Ad एक बहुत ही अच्छा तरीका है। यह एक Paid Platform है, जिससे की आप पैसे लगाकर Ad चला सकते हैं। हालाँकि आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए अच्छे से Google Ad Manager सीखना होगा। यह भी काम एक Professional Digital Marketing Manager ही कर सकता है। 

Blogging / Affiliate Marketing / Google Discover / Webstory के जरिये Customer प्राप्त करें। 

Blogging / Affiliate Marketing / Google Discover / Webstory ये सब Website के जरिये Marketing और Earning करने का तरीका है। हालाँकि यह काम एक Professional Blogger का है, हालाँकि आप इस काम को अच्छे से करें तो आपको इस तरीके से भी अच्छे Customer प्राप्त कर सकते हैं। 

E – Book बनाये। 

E – Book बनाकर आप Customer को बना सकते है। उदाहरण के लिए आप अलग – अलग Topics के ऊपर Content को बनाएंगे और साथ में आप अपना Contact Number Share कजियेगा तो लोग जरूर आपसे Contact करेंगे। E – Book से आपको Customer और Enginner दोनों ही जुड़ेंगे। 

Nehru Place & SP Verma Road 

Nehru Place में मैंने देखा की बहुत से लोग बिना दूकान के ही एक Tabel लगाकर खुले मैदान में ही Mobile का Temper Glass बेच रहे थे, साथ ही मैंने यह देखा की वे खुले मैदान में ही Printer का Cartridge को Refill कर रहे थे। इसके अलावा मैंने पटना के SP Verma Road में देखा की लोग किसी जगह Printer Repairing का काम कर रहे थे। आप इस तरह से भी Repairing का काम कर सकते हैं। पर आपको जरूर कुछ न कुछ किराया तो देना पड़ेगा। 

Croma 

अगर आपने अच्छे से Laptop Computer Repairing का काम को सिख लिया है और आप पढ़े लिखे हैं। तो आप Croma जैसे Company में नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं। जहाँ पर आपको सैलरी 15000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक मिल सकता है। ऐसे में आप पहले Job करके अपने Business के लिए Funding Collect कर सकते हैं। 

HLBS 

HLBS एक Company है जो Computer बेचने का काम करती है। India Post Office Bank में मैंने एक बार काम करने गया तो वहां पर HLBS के 500 Computer मैंने देखा। HLBS Company से जुड़ कर आप Computer Repairing का भी काम कर सकते हैं। इनका काम केवल Hardware Repairing और Software Repairing तक ही होता है। ऐसे में आपको Experience मिल सकता है और Network भी मिल सकता है। 

Email / SMS Marketing

Email Marketing बड़े – बड़े Company के लिए इस्तेमाल किया जाता है और SMS Marketing Local के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालाँकि दोनों ही तरीके को आप Regularly Practice कीजिये, आपको जरूर से जरूर Customers बनेंगे। हालाँकि आपको हर दिन 100 Mail या 100 Mobile Number पर SMS करना होगा। 

निष्कर्ष : 

हालाँकि Marketing करने के तो कई तरीके हैं, इनमे से Marketing करने के कई और तरीके मैं आपको बतला सकता हूँ। लेकिन मुझे केवल एक तरीका वो है Visit करना सबसे अच्छा तरीका लगता है। ऐसे में आप बस कुछ तरीके को अपनाये और उसी को बेहतर तरीके से करे। साथ ही आप Business को Fast Service और Best Service दें ताकि Customer खुद आपसे Service लें। 

Last Words – किसी भी चीज़ को सिखने के लिए दिमाग नहीं बल्कि केवल कड़ी मेहनत चाहिए, चाहे वो पैसा कमाना सीखना हो, या फिर किसी बिज़नेस को समझना। आज हर कोई सफल व्यक्ति या औरत अपने मेहनत और अपने जूनून के वजह से कामयाब है। और जो असफल है उनके पास हमेसा सफल नहीं होने का कारन रहता ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *