सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आज का यह लेख हमारा जरूर पढ़ें। इस लेख को पढ़ कर आप एक अच्छा और बेहतर लैपटॉप खरीद सकेंगे। सबसे पहले आप प्रोसेसर को चेक करें।
आपके लैपटॉप मे प्रोसेसर कम से कम 6th जनरेशन से लेकर 12th जनरेशन तक रहना चाहिए। लैपटॉप का प्रोसेसर i3, i5, i7, i9 ये सब होता है। आप कम से कम i3 प्रोसेसर में 6th जनरेशन से लेकर 13th जनरेशन के बिच का प्रोसेसर खरीदें।
उसके बाद आप लैपटॉप का रैम चेक करें, आपका लैपटॉप का रैम कम से कम 8GB रहना चाहिए। हालांकि अगर लैपटॉप का रैम 4GB रहता है तो भी बुरा नहीं है। उसके बाद आप लैपटॉप मे SSD को चेक कीजिये, जो की स्टोरेज डिवाइस होता है।
ध्यान दे की आपको लैपटॉप सेलर हार्ड डिस्क भी दे सकता है, लेकिन आपको बता दें की स्टोरेज डिवाइस में हार्ड डिस्क से ज्यादा अच्छा SSD होता है।
उसके बाद आप बैटरी का स्टेटस को चेक करें, बैटरी का स्टेटस को चेक करने के लिए आप Command मे Battery Status Check Command – powercfg /batteryreport डालना पड़ेगा, या फिर आप लैपटॉप का बैटरी को आधे घंटे तक चला के देखें की कितना तेजी से बैटरी खत्म हो रहा है और कितना स्लो बैटरी चार्ज हो रहा है।
उसके बाद आप लैपटॉप का स्पीकर चेक करें, स्पीकर चेक करने के लिए आप यूट्यूब से कोई गाना बजा ले। साथ ही आप ब्राइटनेस को फुल करके उसका ब्राइटनेस को भी चेक कर ले। साथ ही आप अन्य लैपटॉप से उसका ब्राइटनेस और साउंड क्वालिटी की तुलना कर ले।
फिर आप लैपटॉप का कैमरा क्वालिटी को चेक करे। इसके साथ ही आप लैपटॉप का चार्जर और बैटरी ओरिजिनल है या नहीं, यह जरूर पूछ ले। सेकंड लैपटॉप जरूर पैसा बचाता है, लेकिन हमेसा अच्छे तरीके से जांच करने के बाद ही आप लैपटॉप खरीदें।
अगर आपको सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदना है और इसके प्रति कोई गाइड चाहिये तो आप हमें 8207574090 पर कांटेक्ट करें, या फिर आप हमें कमेंट करें, हम आपकी मदद जरूर करेंगे।