Identifying IC And Chips Of Desktop Motherboard and laptop motherboard

Computer IC (Integrated Circuit) एक छोटा सा electronic component होता है, जिसमें बहुत सारे transistors, resistors, capacitors और दूसरे छोटे-छोटे circuits को एक single chip पर जोड़ा जाता है। यह chip ज़्यादातर silicon (silicon wafer) से बनी होती है और इसके अंदर electronic signals को process, amplify या store करने की क्षमता होती है।

Computer IC का इस्तेमाल data processing, memory storage, power control और signal conversion जैसे कामों में होता है। आजकल IC हर तरह के computer parts में पाई जाती है — जैसे CPU (Central Processing Unit), GPU (Graphics Processing Unit), memory modules और motherboard के controllers। IC की वजह से आज के computer devices छोटे, तेज़ और कम बिजली खर्च करने वाले बन पाए हैं।

IC – Integrated Circuits

Motherboard All IC List (with Functions)

IC NameHindi (हिंदी में)Function / कार्य
CPU (Central Processing Unit)सीपीयू (प्रोसेसर)कंप्यूटर का दिमाग, सभी प्रोसेस को कंट्रोल करता है।
Northbridge Chipsetनॉर्थब्रिज चिपसेटCPU को RAM और GPU से जोड़ता है।
Southbridge Chipsetसाउथब्रिज चिपसेटUSB, SATA, LAN, Audio जैसे I/O डिवाइस को नियंत्रित करता है।
BIOS/UEFI ROM Chipबायोस / यूईएफआई चिपमदरबोर्ड की स्टार्टिंग सेटिंग्स और फर्मवेयर को स्टोर करता है।
Clock Generator ICक्लॉक जनरेटर आईसीपूरे सिस्टम के लिए टाइमिंग सिग्नल जनरेट करता है।
Super I/O Chipसुपर I/O चिपKeyboard, Mouse, Floppy, Serial Port जैसे पुराने I/O को नियंत्रित करता है।
VRM (MOSFET + PWM Controller)वोल्टेज कंट्रोल आईसीCPU को स्थिर वोल्टेज सप्लाई करता है।
LAN Controller ICलैन कंट्रोलर आईसीनेटवर्क से कनेक्शन के लिए (Ethernet)
Audio Codec ICऑडियो कोडेक आईसीSound in/out (3.5mm jack) को प्रोसेस करता है।
SATA Controller ICसाटा कंट्रोलर आईसीSATA पोर्ट्स के जरिए HDD/SSD से कनेक्शन बनाता है।
USB Controller ICयूएसबी कंट्रोलर आईसीUSB डिवाइस के संचालन के लिए।
EC (Embedded Controller)एम्बेडेड कंट्रोलरPower button, Charging, Keyboard signals आदि को कंट्रोल करता है।
Graphics Chip (GPU/IGPU)ग्राफिक्स चिपवीडियो आउटपुट और ग्राफिक्स रेंडरिंग के लिए।
PCIe Switch ICपीसीआई-ई स्विच आईसीPCIe स्लॉट्स में डेटा का कंट्रोल और डायरेक्शन तय करता है।
RAM Buffer IC (in ECC RAM)रैम बफर आईसी (सर्वर में)RAM में डेटा ट्रांसफर को स्थिर बनाता है (विशेषकर सर्वर सिस्टम में)
Power Management IC (PMIC)पावर मैनेजमेंट आईसीपूरे मदरबोर्ड के पॉवर वितरण को मैनेज करता है।
Thermal Sensor ICथर्मल सेंसर आईसीCPU और GPU के तापमान को मॉनिटर करता है।
EEPROM / Flash ICईईप्रोम / फ्लैश आईसीकस्टम फर्मवेयर या यूजर सेटिंग्स स्टोर करता है।
Bios IC
Manufactured ByProgrammed By
WinbondAmi
SstPhoenix
MaxAward

यह एक Ic के Shape में बना हुआ Rom होता है जिसके अंदर Programmme होने वाले Software को Bios Ic कहा जाता है।

Bios Ic का Full Form – Basic Input Output System होता है। जिसमे Motherboard की Information Load रहती है। जैसे Information of Motherboard, Information of CPU, RAM Etc. Enabling And Disassembling of Kyeboard, Booting Sequence of Operating System.

Working – जब हम Computer On करते हैं तो उस समय On होकर सीधे Bios On File को Read करता है। उसके बाद Ony By One सभी Hardware को Check करता है।

यदि कोई Hardware खराब हो जाये तो Bios के अंदर लिखे हुए Code को Read करके Beep Sound / Led Indicator के माध्यम से User को Information दिया जाता है। सभी Hardware को Check करने के बाद Bios तेजी से CPU को Operating System के द्वारा Boot करता है।

IO Controller या Power IC.

Brand Name –

  • Winbond
  • Ite
  • Smsl
  • Ene
  • One
  • Dell
  • Lenovo

Motherboard में Io Connector का प्रयोग Input Output को Control करके Power को Check करना, Motherboard पर लगे सभी Parts तथा Connector को Control करना, On करते समय सभी Chipset, CPU तथा Ic को मिलने वाली Voltage को Check करते हुए Power Management करना होता है।

Io को Identifie करने के लिए इसके Brand Name के अनुसार Motherboard पर इसे Search करेंगे। इसके Pin की संख्या 128 होती है। कुछ Motherboard में यह Ic – 100 Pin, 96 Pin, 66 Pin तथा 48 Pin में भी मिल सकती है।

इस Ic का Desktop में Input Connecton 24 Pin वाले Power Socket के 3.34 से तथा 5 Volt से होता है। इसका Output On – Off Switch पर 3.3 Volt के रूप में मिलता है।   

Clock Generator IC

Motherboard में Clock Generator Ic, CPU Chipset, Battery तथा Main Controller Ic के लिए Clock Pulse Generate करता है। जिससे इसके पास में लगे Crystal जो 14.3 Mhz की होती है, इसे Amplify करने का काम करती है।

इस Clock Pulse की मदद से सभी Controller किसी कार्य के लिए Speed Generate करते हैं। इस Sgnal को Read करने के लिए हमे Cro Machine या Diagnostic Card (Post Card या Debug Card) की जरुरत होती है। इस Ic के खराब होने से Display की Problem आती है।

Lan IC

Motherboard के Lan IC, Id Generate करने के लिए लगा होता है तथा इसके द्वारा Networking और Interent Send और Receive होने वाले Data को Control किया जाता है। Motherboard में इस Ic के पास 25 Mhz का Crystal लगा होता है।

इस IC के Pin की संख्या 128 या 66 हो सकती है। अथवा कुछ नए Motherboard में जिसमे Atom Processor लगा हो या Single Chipset लगा हो, उनमे यह IC Chip के अंदर Inbuild होती है।

Sound Ic

Brand Name –

  • Realtek (Alc)
  • Idt
  • Soundmax

Motherboard में Sound Ic के द्वारा Speaker से Output लेते हैं। यह Ic Desktop के Motherboard में Maximum Corner पर लगी होती है। Laptop में Sound Ic, Audio Port पास लगी होती है।

इस Ic के पास एक Transistor लगा होता है। जसके Help से इसे On अथवा Mute किया जाता है। यह Ic 48 Pin की होती है।

Laptop में यह Ic Micron Pin Shape में मिल सकती है। Ic को South Bridge से Digital Singal प्राप्त होती है। जिसे Analogue में Convert करके Output Audio Port पर मिलती है। इस Ic का Input Voltage – 3.3v होता है। 

V Core IC

CPU को Supply देने के लिए Motherboard पर CPU के आस – पास कुछ Components के द्वारा एक Circuit बना होता है। इस Circuit में Main Mosfet के Drain का Connection +12v Direct होता है और इसके Source का Connection Supporting Mosfet के Drain से होता है।

यह Supply Coil के द्वारा होते हुए Capacitor से Filter होकर CPU Socket में चली जाती है। Supporting Mosfet के Gate का Connection और Main Mosfet का Gate का Connection बगल में लगे हुए एक छोटी से Ic से होता है, जिसे V – Core Ic कहते हैं।

Laptop में CPU को Supply देने के लिए Main Mosfet Ic के Drain का Connection 19 Volt के Fuse के साथ होती है और Main Mosfet का Source का Connection Secondary Mosfet के Drain से होती है।

यह Supply Coil के होते हुए Capacitor से Filter होकर CPU Socket पर चली जाती है। Secondary Mosfet Ic के Source का Connection Ground से होती है, और इन दोनों Mosfet के Gate का Connection पास में लगी हुई एक छोटी से Ic से होता है, जिसे V – Core Ic कहते हैं।

RAM Controller IC

Motherboard में RAM को Supply देने के लिए कुछ Component को मिलाकर एक Circult बनी होती है। Desktop में Pentium – 4 तक के Motherboard में Single Mosfet का Use किया जाता है। जिसके Drain का Connection 24 Pin के Power Atx Socket के 3.3v से होता है। Source का Connection RAM Slot के Pin से होती है। तथा इसके Gate का Connection नजदीक में लगी एक Ic से होता है जिसे RAM Controller Ic कहते हैं।

Upgraded Motherboard में RAM का Supply देने के लिए एक Main Mosfet होता है जिसका Drain Power Atx Socket के 5v से होता है और इसके Source का Connection Supporting Mosfet के Drain से होता है।

यह Voltage Coil के द्वारा होते हुए Capacitor से Filter होकर RAM Slot के ऊपर जाती है। इन दोनों Mosfet के Gate का Connection पास में लगी एक Ic से होता है, जिसे RAM Controller Ic कहते हैं। Supporting Mosfet के Source का Connection Ground से होता है।

Chipset Controler IC

Motherboard में लगे हुए Chipset को Supply देने के लिए Desktop में Pentium – 4 तक Single Mosfet का इस्तेमाल होता है। जिसके Drain का Connection Power Atx के 3.3v से तथा Source का Connection Chipset के Npc तक होता है।

Pentium 4 से Upgraded Motherboard में 2 अथवा या 3 Mosfet लगा होता है। इनमे Main Mosfet की Drain की Connectivity 5v से या 3.3v से होती है। इसके Source का Connection Supporting Mosfet के Drain से Connect होते हुए Coil के द्वारा Capacitor से Filter होकर Chipset के Npc पर मिलती है।

Laptop में Chipset के आस – पास लगे हुए Coil से Chipset में लगे हुए Npc का Connection Check करें। Connection मिलने पर Back Side में लगे हुए Mosfet को Trash करेंगे। Connectivity बनाने पर दोनों में से Main Mosfet का Drain का Connection 19v के Fuse से होता है। Main Mosfet के Source का Connection Supporting Mosfet के Drain से होता है।

Supporting Mosfet के Source का Connection Ground से होता है। और इन दिनों Mosfet के Gate का Connection पास में लगी हुई एक Ic से होती है, जिसे Chipset Controller Ic कहा जाता है।

3.3v And 5v Controller IC

Desktop के Motherboard में 3.3v और 5v Smps के द्वारा Motherboard को दी जाती है। Laptop में Adapter के द्वारा Single Voltage (19v) Motherboard को दी जाती है। इसलिए 3.3v एव 5v बनाने के लिए कुछ Components की Help ली जाती है।

इन Component में 3.3v के लिए Main Mosfet के Drain का Connecton 19v के Main Fuse से किया जाता है। और इस Mosfet का Source Supporting Mosfet के Drain से जुड़ा होता है। Supporting Mosfet के Source का Connection Ground से होता है। जबकि इन दोनों Mosfet के Gate का Connection नजदीक में लगी एक Ic से होता है।

जिसे 3.3v तथा 5v Controller Ic कहा जाता है। कुछ Condition में 5v का Main Mosfet का Drain का Connection 19v से होता है। और इसके Source का Connection Supporting Mosfet के Drain से होता है और Supporting Mosfet के Drain से होता है और Supporting Mosfet का Source का Connection Ground से होता है।

तथा इनके Gate के Pin का Connection उसी Controller Ic से होती है Controller Ic के एक Pin का Connection Direct 19v से भी होता है।

इस Section को Identify करने के लिए Vrm Section को छोड़कर Motherboard के ऊपर दो नजदीक में लगे एक जैसे Coil को Search करेंगे, मिलने पर उसके साथ Connected 6.3v का Capacitor को Search करेंगे, Capacitor मिलने पर Coil के आस – पास अथवा Back Side में 4 Mosfet लगा होगा, Mosfet मिलने पर उसकी Tracing करेंगे। इस Section में किसी भी तरह की Problem आने पर Motherboard On नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top