
ICH – ICH हमारे Motherboard का Second Main Interface Chip है। जिसे South Bridge के नाम से भी जाना जाता है। यह Motherboard पर North Bridge के बाद लगी होती है। इसका Colour Black होता है। इसके Body के ऊपर Number लिखे होते हैं।
Reballing अथवा Replace करते समय इस Number की आवश्यकता पड़ती है। इस Chip के एक तरफ Gmch तथा दूसरी I/O Controller तथा Bios होता है। तीसरी तरफ सभी External Part तथा Devices होते है और चौथी तरफ Ich 3.3v, 5v Stand By तथा 1.5v से Connect होता है।
