HP Chromebook Intel Celeron N4020 मात्र 17000 रूपये में, Online काम के लिए Cheap & Best Laptop

HP Chromebook Intel Celeron N4020 मात्र 17000 रूपये में, Online काम के लिए Cheap & Best Laptop

अगर आप एक नया Laptop खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिए HP Chromebook Intel Celeron N4020 का मॉडल लाये हैं जिससे आप अपने लैपटॉप के सपने को बहुत सस्ता दाम में पूरा कर सकते हैं। आइये इस लैपटॉप के बारे में आपको हम कम्पलीट जानकारी देते हैं। 

इस लैपटॉप में आपको सभी इम्पोर्टेन्ट पोर्ट मिलते हैं। बॉक्स के अंदर आपको इसका चार्जर और एडाप्टर मिलता है। और साथ में एक मैन्युअल दिया जाता है। यह एक 360 डिग्री कनवर्टिबल लैपटॉप है जिससे की आप इस लैपटॉप को टेबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साथ ही यह लैपटॉप एक टच स्क्रीन लैपटॉप है जिससे की आप बहुत ही आसानी से इस लैपटॉप को टच स्क्रीन के माध्यम से ऑपरेट कर सकते हैं। जिससे की यह लैपटॉप दिखने में और चलाने में भी कूल लगता है। साथ इस लैपटॉप में आपको वौइस् अस्सिटेंट की भी सुविधा मिलती है। 

HP Chromebook Intel Celeron N4020 Laptop 

आपको बता दें की यह Laptop – Chromebook है। मतलब यह है की आप इस लैपटॉप को केवल Basic काम जो की Google Chrome पर सब हो सके इत्यादि वगेरा कर सकते हैं। वही इस लैपटॉप में आप Heavy Computer Software को नहीं चला सकते हैं बल्कि किसी भी Computer Software को नहीं चला सकते हैं। हालाँकि आप इसमें कई एंड्राइड एप्लीकेशन को जरूर चला सकते हैं। 

इसमें आपको Windows Operating System नहीं दिया गया है बल्कि इस Laptop के अंदर Chromebook Operating System दिया गया है। हालाँकि इस Laptop के अंदर आपको Wifi, Bluetooth और Intel Graphic भी दिया हुआ है जिससे की आप अपने Laptop को किसी भी Hotspot या Bluetooth से Connect कर सकते हैं। 

HP Chromebook Intel Celeron N4020 Laptop में क्या – क्या कर सकते हैं?

बात करें इस Laptop में काम की तो आप इसमें Google Chrome में होने वाले सभी काम जैसे की Word Processing, Presentation Making, Online Study, Youtube Video Making इत्यादि तमाम काम कर सकते हैं। इसमे आपको Celeron का Processor मिलता है जो बेसिक काम के लिए अच्छा प्रोसेसर है। 

साथ ही आप इसमें Internet चला सकते हैं, Video Play कर सकते है, Movie देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस Laptop में गाने भी सुन सकते हैं, बच्चे इस Laptop क पढाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन Internet के बिना इस Laptop में ज्यादा कुछ नहीं बचता है। 

HP C640 10th Gen Intel Core i5 Warranty Policy 

बात करें इस लैपटॉप की वारंटी पालिसी की तो यह लैपटॉप एक रिफर्बिश्ड लैपटॉप है, यानि की यह एक सेकंड हैण्ड लैपटॉप है जिसे पहले इस्तेमाल किया गया है। हालाँकि इसमें आपको 6 महीने की फुल सेलर वारंटी मिलती है। इस लैपटॉप को आप ऑनलाइन अमेज़न वेबसाइट से – 17,063 रुपया में खरीद सकते हैं। 

याद रहे की आपको यह लैपटॉप में कोई फिजिकल डैमेज नहीं करना है अन्यथा आपको वारंटी मिलने में परेशानी हो सकती है। लैपटॉप काफी पतला और स्लिम है, इसका वजन तकीरबन – 1 किलो 490 ग्राम है। साथ ही यह लैपटॉप दिखने में भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *