step by step coomplete troubleshoot of laptop motherboard

Step By Step Complete Troubleshooting of Laptop Motherboard

इस लेख में आप जानेंगे की किसी भी Motherboard को Step By Step, कैसे Check करते हैं, और यह कैसे Find Out कर सकते हैं की किस Section में Problem है। 

इस लेख में हम ZE6 Part Number के Motherboard के बारे में जानेंगे। यह एक Mini Laptop Motherboard है। इस लेख में हम इस Motherboard के A to Z Section Check करेंगे, जैसे की कौन सा Section काम कर रहा है, वह Section को कीस तरह से Verify किया जाता है, और किस Section में Problem है। 

इस Reference की मदद से Engineer किसी भी Motherboard को जैसे, On Board हो, Dead Laptop हो, No Display हो, कोई Supply Missing है, या नहीं Missing है, Power Level पे, Signal Level पे, One By One कहाँ से शुरू करना चाहिए, और कहाँ पे जा के ख़त्म होता है, इसकी Testing, कर पाएंगे और फिर अंत में यह Finalized करेंगे की Display आ रहा है या नहीं। 

How To Check Any Laptop Motherboard Step By Step

  1. RTC Cell Supply
  2. Adapter In Section
  3. LDO Supply (V Reg Supply)
  4. Bios Data
  5. Trigger Logic
  6. RSM RST#
  7. 3V & 5V Coil Supply
  8. RAM Supply 
  9. SUS 3V & SUS 5V   
  10. +1.8 V RUN Supply 
  11. +1.05 V RUN Supply
  12. Core Enable & Core Supply

आइये हम सबसे पहले जानते है की How To Check Any Laptop Motherboard Step By Step? आपको बता दें की Motherboard पर सबसे पहले RTC Cell Supply काम करती है, उसके बाद Second Number पर Adapter In Section काम करती है, Third Number पर LDO Supply या (V Reg Supply) काम करती है, जिसमे हम LDO 3.3 Volt  को Check करते है, जिसको Always Supply के नाम से भी जाना जाता है। 

चौथे Number पर हम Bios का Communication यानी की Bios Data को Check करेंगे, पाँचमे Number पर Trigger Logic Section को Check करेंगे, यानी की जब Trigger Logic Functioning में रहेगी तभी IO काम करेगी। इसलिए इसके बाद हम छठे नंबर RSM, RST# को Check करेंगे। 

उसके बाद हम सातमें नंबर पर 3.3 Volt , 5 Volt, Coil Supply को Check करेंगे, उसके बाद हम आठमें नंबर पर RAM Supply को Check करेंगे, उसके बाद हम नौवें नंबर पर Switching Supply को Check करेंगे, (जो Switching Mosfet में Input को Change किया जाता है SUS या RUN में) इसे SUS Level में SUS या RUN Supply कहते हैं। यानी की हम SUS 3.3 Volt  कर SUS 5 Volt की Supply को Check करेंगे। 

उसके बाद हम दसमे Number पर 1.8 Volt की RUN Supply को Check करेंगे। फिर हमे ग्यारवे नंबर पर +1.05 Volt की Run Supply को Check करेंगे। फिर हमे लोग बारहमे Number पर Core Enable और Core Supply को Check करेंगे। फिर सबसे अंत में हम Display की Situation यानी की Graphics Section की Situation को Check करेंगे। 

RTC Cell Supply Check | RTC Cell Supply Check 

ऊपर दिए गए Steps को Follow करके हम किसी भी Motherboard को One By One, Check कर सकते हैं। आइये हम सबसे पहले RTC Cell Supply Section से शुरुवात करते हैं। 

RTC Cell Supply में सबसे पहले हम Bios Battery की Position और Conditions को Check करते हैं। यानी की हमारे Motherboard में जो Bios लगाई हुई है इसी Supply का क्या Voltage Level आ रहा है। 

अगर आपको Digital Multimeter का इस्तेमाल के बारे में जानना है तो आप हमारा यह लेख पढ़िए – Digital Mulitimeter का इस्तेमाल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। 

Motherboard पर Testing करने के लिए हम एक Digital Multimeter का इस्तेमाल करेंगे, जिसमे हम DC Voltage Under 20 Voltage के Range में रख कर Check करेंगे। 

सबसे पहले हम अपने Multimeter में Black Probe को Common वाले Section में लगा देंगे और Red Probe को Voltage वाले Section में लगा देंगे। 

Multimeter में दोनों Probe लगाने के बाद हम Black वाले Probe को RTC के Black Section में लगाएंगे और Red Probe को Plus के Section में लगाएंगे। अगर Multimeter में 3.3 Volt  के आस – पास Voltage बन रही है तो इसका मतलब यह है की RTC Cell Supply की जो Voltage है वो Proper है। 

आपको बता दें की RTC Cell Supply, Directly आपकी Main IC के साथ Connected होती है। आप RTC Section को Schematic के अंदर भी Check कर सकते हैं। 

आप उदाहरण के लिए – ZE6 Part Number के Motherboard के Schematic को PDF में Download कर लीजिये, और फिर Search कीजिये – CN5, उसके बाद आपको RTC Section आ जाएगा। 

आप इस Figure में देख सकते हैं की किस प्रकार से RTC Section में कुछ Electronics Components जुड़े हुए हैं, जैसे की Resistor, Diode है। 

यहाँ पर Main Supply – VCC RTC, RTCRST# है, जिसे आप G1 Position पर देख सकते हैं। G1 एक Gap Space होता है जिसमे हम RTC Cell Supply को Check कर सकते हैं। 

इस Section को Check करने के लिए सबसे पहले आप अपने Multimeter के Black Probe को Ground के साथ Attached कर दें, Ground किसी भी Yellow Hole से Connect होता है। और फिर दूसरा Probe (Red) वाले को G1 Position पर Check करें। आप इस Section पर भी पाएंगे की आपके Multimeter में 3.3 Volt  के आस – पास Voltage Value आएगी।   . 

आपको बता दें की RTC Cell Supply को आप दो Conditions में Check कर सकते हैं, पहला की अगर आप Bios Battery को Remove कर देंगे तो आपके G1 Pad पे (RTC Cell Supply) पर Voltage, Adapter से आएगी। अन्यथा आपके CMOS Battery से RTC Cell Supply बनेगी। 

इस Situations को Check करने के लिए आप सबसे पहले CMOS Battery को Tweezer की सहायता से Motherboard  से Remove कर दें। उसके बाद अगर आप Gaping (G1) Position पर Check करेंगे तो आप पाएंगे की आपके Multimeter में कोई भी Supply नहीं आ रही है। 

उसके बाद Motherboard के Power Jack में Adapter Power या फिर DC Connector की मदद से 19 Volt की Supply देंगे। और फिर Gap (G1) Positions को दोबारा Check करेंगे तो यह पाएंगे की हमारे Multimeter में 3.3 Volt  के आस पास Supply बन रही है। 

यानी की जब आपका Adapter On होता है तो आपका RTC Cell की Supply Adapter Mode पर बनती है, यानी की Adapter की Supply से Convert होकर 3.3 Volt  RTC Cell Supply पर आती है, और यदि Battery लगा होता है तो Battery की सहायता से RTC Cell की Supply बनती है। 

आपको बता दें की इन दोनों की Optional Supply, Direct इसकी Main IC से Connect होती है, जिसको RTC Section बोला जाता है। आपको बता दें की RTC Section के ख़राब होने पर Motherboard, Automatic On होने लगता है, Date and Time सही से Save नहीं हो पाती है, BIOS बार – बार Corrupt होने लगना, इत्यादि ये सारी Problems RTC Section से हो सकती है। 

अगर आपके Multimeter में 3.3 Volt  बन रहे हैं तो इसका मतलब है की आपका RTC Section, OK है और अब आप आगे के Section की और बढ़ सकते हैं। 

एक बार फिर आपको बता दें की जैसा की आपने देखा की BIOS Battery का एक Portion, Ground से जुड़ा हुआ है, दूसरा Portion Positive है। Positive Pin Diode से जुड़ा है। इस Section में Adapter से Convert होकर 3.3 Volt  की Supply जो की 3 & 5 Volt की Regulator से Convert होकर RTC Section में आएगा। 

3.3 Volt  LDO Supply जो होती है यह Always Supply होती है। यह एक Diode से गुजर कर 3.3 Volt  RTC Supply बनती है और फिर यह Supply, Motherboard में Main IC (PCH / ICH / SOC) को दी जाती है। इस Section से जो Connected होता है वो RTC Section होता है। साथ ही इसी Section से आपका Crystal भी Connected होता है। आपको बता दें की 3.3 Volt  RTC Cell Supply आने के बाद ही Crystal Active Mode में आएगा। 

Adapter Input Supply Section (+19 Volt Supply)

RTC Cell के बाद हमारा जो Next Section है उसका नाम है Adapter Input Supply Section यानी की +19 Volt Supply. यानी की हम यह Check करते हैं की हमारे Motherboard में सभी जगह +19 Volt जा रहा है की नहीं। 

यानी हमारे Motherboard में जितने भी Regulators होते हैं, उनमे से हर Regulators एक Mosfet 19Volt के Section से Connected होता है, जिसे Upper Mosfet बोलते हैं, और Upper Mosfet के साथ Filter Capacitor लगे होते हैं जो 19 Volt को Filter करने के लिए लगाए गए होते हैं। 

तो हम यह Check करते हैं की Upper Mosfet के पास जो Capacitor लगे हुए है उनपे 19 Volt आ रहा है या नाही। इसलिए जितने भी Regulators है उनके आस – पास Check करके यह Verify कर सकते हैं। 

यह Check करने के लिए आप Multimeter का एक Black Probe को Ground के साथ में Connect कर दीजिये। और उसके बाद Regulator के पास में लगे Capacitor को Red Probe से Check कीजिये। जब आप Check कीजियेगा तो यह पाइयेगा की Multimeter में 19 Volt आ रहे हैं, तो इसका मतलब यह है की आपका वह Portion ठीक है। 

उसी तरह आप फिर यह Check कीजिएगा किसी एक Coil और उसके पास में लगे दो Mosfet के नजदीक Capacitor को, तो आप पाइयेगा की उस Capacitor पे भी 19 Volt आ रहा है। 

उसी प्रकार से आपके Motherboard में जितने भी Regulators है यानी की एक Coil और दो Mosfet, तो आप ये पाइयेगा की उस Section के Capacitor या कोई और Components पर 19 Volt की Supply आ रही है। 

यानी की आप यह सुनुश्चित करें की आपके Motherboard में जितने भी Regulators है उस पे 19 Volt की Supply आ रही है। अगर सभी Regulators यानी की एक Coil और दो Mosfet के पास में लगे Capacitor पर 19 Volt आ रहे हैं तो हम यह कह सकते हैं की हमारे Motherboard में सभी जगह पर 19 Volt का Formation हो रहा है। 

आप एक बार और समझने का ट्राई कीजिये, सबसे पहले आपके Motherboard में 19 Volt की Power – DC Jack के द्वारा अंदर आती है। उसके बाद दो Mosfet से Supply गुजर कर पुरे Motherboard में जाती है। उसी Pathway में एक Current Sensing Resistor लगा हुआ होता है। 

इसलिए आप सबसे पहले शुरुवात से Motherboard को Trace करने की कोसिस कीजिये, जो की PJ1 है। आपको बता दें की PJ1 Motherboard का DC Jack होता है। 

कई बार यह Confusion होता है की अगर किसी Engineer क्वे पास Adapter नहीं है तो वो Power कहाँ Plugin करे Check करने के लिए। ऐसे में आप PJ1 यानी की Power Jack में Supply दे सकते हैं।  

आप Schematic Diagram में यह देख सकते है, PJ1 Power Jack के बाद एक Small Coil – PL3 के नाम से लगा हुआ है। उसके बाद एक PD9 (Diode) लगा हुआ है। 

उसके बाद एक Mosfet PQ33 के नाम से लगा हुआ है। और फिर Mosfet के बाद एक Current Sensing Resistor लगा हुआ है, आपको बता दें की Current Sensing Resistor के बाद आपके Motherboard में जो Current Formation होता है वही Supply पुरे Motherboard में जाता है। 

यानी की यह Section को Check करने के लिए आप Direct – PR116 यानी Current Sensing Resistor को Check कर सकते हैं। यह Resistor, Generally Size में बड़ा होता है 

हमे Multimeter की सहायता से इसी Current Sensing Resistor को Check करना है की हमारा Motherboard में 19 Volt बन रहा है की नहीं। अगर यहाँ पर 19 Volt बन रहा है तो हम यह समझेंगे की Motherboard में 19 Volt का Formation हो रहा है। 

आप इसके अलावा Regulators पर भी Check करते है तो आपको 19 Volt का Formation होगा, हालाँकि अगर Motherboard के Regulators में 19 Volt का Formation नहीं हो रहा है तो फिर Adapter In Section में Current Sensing Resistor को Check कीजिये। 

यानी की आप यह Concept को समझ लीजिये की इस Current Sensing Resistor के बाद ही आपके Motherboard में Supply, Distribute होती है, यानी की 3.3 Volt  के Section में, RAM के Section पे, 1.8 Volt का Section में, 1.03.3 Volt  के Section में, यानी की जितने भी Regulators है वहाँ यह Supply जाती है। 

अतार्थ अगर हम इस Current Sensing Resistor को हटा देंगे तो हमारे Motherboard में लगे सभी Regulators के पास Supply नहीं जायेगी। 

आप जब किसी OK Motherboard में जब इसे Multimeter के द्वारा Check कीजिएगा तो आप यह पाइयेगा की आपके Multimeter में 19 Volt की Supply बन रही है। यानी की आप जब यह Regulator को हटा दिया जाएगा तो Motherboard के सभी Regulators के पास 19 Volt जाना बंद हो जाएगी। 

ध्यान दें की अगर Output में कहीं पर भी Short Circuit होगा, तो Current Sensing Resistor से पहले लगे हुए Mosfet, उदाहरण के लिए इस Diagram में PQ33 है। इस Mosfet की Gate Supply OFF हो जाएगी। क्यूंकि Short Circuit की Information इस Mosfet के Gate Control Circuit के द्वारा इसपे आ जायेगा। 

Short Circuit की Information आप Motherboard के Internal से Check कर सकते हैं की यह Short Circuit कहाँ से आ रहा है। उदाहरण के लिए ऊपर में Diagram में लगे हुए Transistor, Motherboard में Short Circuit रहने काम करना बंद कर देगी, और 19 Volt Forward नहीं होगा। 

Motherboard के 19 Volt में कहीं पर भी, जैसे – RAM Section में, Core Section में, 1.8 Volt के Section में, कहीं भी अगर Short Circuit रहता है तो आपको Current Sensing Resistor से पहले लगा हुआ Mosfet को जरुर Check करना चाहिए। 

यानी की Motherboard में अगर 19 Volt Section के Mosfet से नहीं Pass हो रही है तो इसके लिए यह नहीं की आप पहले इस Mosfet को ही Check करें, सबसे पहले आप 19 Volt के Section को Shorting के लिए Check करें। उसके लिए आप Jumper Technique का इस्तेमाल करें। 

यानी की आप Current Sensing Resistor पर Jumper लगाए, और फिर Motherboard में धीरे – धीरे Voltage Level को Increase कीजिये। 

उससे पता चल जाएगा की अगर कोई Components Heat हो रहा है तो उसको Remove कीजिये, इससे Shorting आपकी Easily Remove हो जायेगी। और जब Shorting Remove हो जाती है, तब Gate Control Circuit पर काम करना होता है। 

अगर आपको ऐसा लगता है की Current Sensing Resistor से पहले लगा हुआ Mosfet ही Short Circuit है, और आप दोबारा लगाए, और फिर Short हो गया, इसका मतलब यह ही की Output में कहीं पर Short Circuit है। जिसके वजह से इसको लगा रहे है, और बार – बार वो Short हो रहा है। 

ऐसे में अगर आप Output की Shorting Remove नहीं कीजियेगा, तो आप जितनी बार भी नए Mosfet लगाएंगे, उतनी बार वो Mosfet, Short होता चला जायेगा। इसलिए कई Motherboard में Short Circuit से Mosfet को बचाने के लिए एक Security System भी लगायी हुई होती है। 

यानी की Motherboard में अगर कहीं पर Short Circuit होगा, तो इस Circuit में D/C# के नाम से एक Signal आएगा जिससे Motherboard का Gate Closed हो जायेगा और यह पूरा System काम करना बंद हो जायेगा।  

यानी की अब हमने यह जाना है की OK Motherboard में बहुत ही आसानी से 19 Volt की Supply Pass हो रही है, और वह जब Mosfet से और Current Sensing Resistor से Pass कर जायेगी, तो उसका नाम Vin हो जायेगा। 

किसी – किसी Motherboard में VIN को Power SRC के नाम से भी बोला जाता है, तो किसी में DC Bat Out, तो किसी Board में V+, या V++ के नाम से जाना जाता है। यानी की ये सारा एक ही नाम है जिसे सबसे ज्यादा VIN (19V) के नाम से जाना जाता है। 

LDO 3.3 Volt Section Checking 

अगर आप बिना Laptop खोले हुए यह Verify करना चाहते हैं की Motherboard में ठीक से 19 Volt का Formation और Supply हो रहा है या नहीं तो आप इसके लिए आप Battery Connector पर Supply को Check कर सकते हैं। 

यानी की 19 Volt सबसे पहले 3 & 5 Volt के Regulator में जाता है, और अगर 3 & 5 Volt से पहले की बात की जाए तो आपका Supply Charging IC में जाती है। यानी की 3 & 5 Volt की IC में ज्यूँ ही 19 Volt जाता है, तो वहां से LDO 3.3 Volt Out होता है, उसके बाद LDO 3.3 Volt  का Distribution Motherboard के कई Parts में होता है। 

यानी की LDO 3.3 Volt को Check करने के लिए ON / OFF Switch, Battery Connector, BIOS Pin Number 8, उसके बड़ी IO के किसी Pin पे 3.3 Volt  की Supply मिलेगी, इससे यह Verify करेंगे की LDO Supply आ रही है, और यदि LDO Supply आ रही है तो इसका मतलब है की आपके Motherboard में 19 Volt का Formation हो रहा है। 

यानी की आप यह Logic लगा सकते हैं की LDO Supply (3.3 Volt ), 19 Volt के द्वार ही बनाया जाता है। ऐसे में अगर आपका LDO Supply बना रहा है तो इसका मतलब है की आपके Motherboard में 19 Volt की Supply बन रही है। 

यानी की Motherboard में सबसे पहले DC Jack की मदद से 19 Volt, प्रवेश करेगी, उसके बाद यह 1st Mosfet, 2nd Mosfet, Current Sensing Resistor से गुजर कर जाएगी, इसके बाद जो Supply Generate होती है यही 19 Volt Supply होती है। 

उसके बाद यह 19 Volt का Distribution, 3 & 5 Volt की IC में होती है, और फिर यहाँ से Direct – LDO 3.3 Volt  Generate हो कर अन्य Circuit में जैसे की ON / OFF Switch, Battery Connectors, EC Bios के Pin Number 8 पे, और IO पे भी जाती है। इसके अलावा अगर Hole Switch है तो आप Hole Switch पर भी Check कर सकते हैं। 

यानी की इतने Points पर आपको यह पता चल जायेगा की किसी Motherboard में 3.3 Volt  LDO का Distribution हो रहा है। तो आइये हम एक बारे इसे Check करते हैं। 

सबसे पहले आप DC Jack में 19 Volt का Power दीजिये, और फिर आप ON / OFF Switch पर Check कीजिये की 3.3 Volt आ रहा है या नहीं। अगर आपके Motherboard में ON / OFF Switch पर 3.3 Volt आ रहा है तो फिर आप Battery Connector को Check कीजिये।

आपको बता दें की Battery Connector पे At Least 3 पिनो पर 3.3 Volt आती है। जिसमे से एक HDA Line, एक SCA LIne और एक 3 Volt Battery Temperature या Battery Sensor Line. यानी की आप Multimeter की सहायता से Battery Connector के बिच के 3 पिनों पर Check कीजिये की 3.3 Volt आ रहा है या नहीं। 

अगर Motherboard OK है तो आप यह पाइयेगा की Battery में बिच के तीन पिनों पर 3.3 Volt की Supply आ रही है। अगर आपके Battery के Connector में बिच के तीन पीने पर 3.3 Volt आ रही है तो इसका मतलब है की LDO Supply आपके Battery Connector पर भी आ रही है। 

उसके बाद हम IO या EC Bios के Pin Number 8 पर Check कर सकते हैं। यानी की IO के पास में जो Bios होती है, उसके Pin Number 8 पर हम Check करेंगे। आप जब Multimeter की सहायता से IO के पास में लगे Bios के Pin Number 8 पर Check कीजियेगा, तो आप यह पाइयेगा की आपके Pin Number 8 पर 3.3 Volt बन रही है। 

उसके बाद आप IO के चार Corners में लगे आठों Pin पर, जब आप Multimeter की सहायता से Check कीजिएगा तो आप यह पाइयेगा की IO के आठों Pin में से कोई न कोई Pin पर LDO 3.3 Volt की Supply जरूर मिलेगी। 

आप पाइयेगा की ZE6 Part Number के Motherboard में IO के 3 पिनों पर 3.3 Volt की Supply आ रही है। इसका मतलब यह है की LDO Supply का Distribution OK है।  

Bios Data Checking 

LDO Supply Check करने के बाद अब हम चौथे नंबर पर Bios Data को Check करेंगे। आपको बता दें की Bios Data को Check करने के लिए आपको CRO का इस्तेमाल करना होगा। कुछ – कुछ Motherboard के अंदर Bios के पास में Warranty Sticker लगी हुई होती है, ऐसे में आपको Bios Data को Check करने के लिए Warranty Sticker को हटाना होगा। 

ZE6 Part Number के Motherboard में Bios के IC का Number है – U12. आइये हम आपको Motherboard की Schematic में Bios के बारे में जानकारी को देते हैं। 

आप इसमें देखिएगा की Pin Number 2 Serial Output के लिए है। यानी की यह Output Line है, Data के लिए। Generally कभी भी आप Bios को Check करें, तो इनेक साथ जो Resistor है, Data इन्ही Resistor से हो कर गुजरती यही। ऐसे में अगर Resistor अगर ख़राब हो जाए तो आपका Bios Data Transformation में दिक्कत हो सकती है। 

ऐसे Case में अगर आपको Problem Bios की तरफ से मिले तो आप हमेशा यह कोसिस कीजिये की एक बार Resistor को Check कर लीजिये। इसके लिए आप Pin Number 2 और Pin Number 5 को Check कर सकते हैं। 

जब आप Pin Number 2 पर Check करिएगा तो आपको CRO के अंदर इस तरह का Fluctuations देखने को मिलेगा। वही अगर आप Pin Number 5 को Check कीजियेगा तो आप फिर से फिर से इस तरह का Complete Data की Fluctuations को पाइयेगा। 

यानी की इस तरह से हमने Pin Number 2 और Pin Number 5 यानी की Serial Input और Serial Output को Check करेंगे। आप DSO Machine में Auto पर Set करके ये Check कर सकते हैं। यानी की अगर ये दोनों पीने पर Signal बन रही है तो इसका मतलब है की Bios Data इसका OK है। 

आपको बता दें की Bios के Pin Number 8 – Main VCC की Pin होती है। यानी की Main Input की Pin होती है। और साथ ही +3.3 Volt LDO को भी हमने यहां पर Check किया था। वही इस IC में Pin Number 4 Ground होता है। 

वही Pin Number 3 Input होता है, जिसे Serial Input या फिर Data Input के नाम से भी जाना जाता है। और वही Pin Number 2 Output के लिए होता है। इस IC में आपका Main, Pin Number 5 और Pin Number 6, इसमें Input SI और SO की Data Check की जाती है। 

इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है की Pin Number 1 पर, Chip Enable 3.3 Volt LDO से जोड़ दिया जाता है। वही Pin Number 6 पर आपका Clock बनता है। वही Pin Number 7 पर आपका 3.3 Volt Connected हो सकता है। यानी की इस IC में Mainly – IC की Input Data और Output Data को CRO / DSO Machine के द्वारा Check किया जाता है। 

Trigger Logic Section

इसके बाद हम पाँचमे नंबर पर Trigger Logic को Check करेंगे। Trigger Logic का मतलब होता है की जब आप Power Button को Press कर रहे हैं तो क्या आपका Supply High होकर Drop हो रहा है या नहीं। 

आपको बता दें की DC Supply, On – Off Switch पर पहले High Level पर होता है। उसके बाद ज्यूँ ही Power Button दबाते हैं तो Off हो जाता है, और फिर आप Release करते हैं तो On हो जाता है। या की Trigger Logic में High – Low – High Logic होता है। 

ये High, Low, High के वजह से Power Button # का Input या NBS ON # (Notebook Switch On) का Signal IO के पास Receive होता है। उसके बाद IO उसके Power Button LED Switch के Across और साथ ही साथ RSM RST से Main IC को Information देती है तथा उसके बाद Trigger Logic के लिए Information Recieve करती है। 

इसलिए Motherboard में हम Trigger Logic की Position को Check करेंगे और RSM RST को Check करेंगे। ध्यान दें की यदि आपका Bios का Data Corrupt होगा या Bios Damaged होगा तो RSM RST Release नहीं होगा। वही अगर आपका IO खराब होगा, तब भी आपका RSM RST Out नहीं होगा। 

ऐसे में आप IO को Change करने से पहले Bios को Cross Check करें, और फिर बाद में आप IO को Check करें। परन्तु IO को Change करने से पहले IO की जो Basic Requirement है वो Full – Fill होनी चाहिए। अगर IO को सभी Basic Requirement Full – Fill होने के बाद भी IO, RSM RST On नहीं कर रही है तो आप IO को Change कर के देखें। 

परन्तु ध्यान रखे की IO को Change करने से पहले Bios की Data को सबसे पहले Check करें। कभी – कभी ऐसा होता की आपका Bios का Data, CRO पर Show कर रहा होता है, लेकिन उसकी जो Frequency, Proper ना होने की वजह से भी Display नहीं आता है। ऐसे में आप Bios को Reprogram या फिर Reflash कर के Check करें। 

आइये अब वापस आते हैं Trigger Logic, HIgh Low High Low को कैसे Check करें। इसे Check करने के लिए आप अपने Motherboard को DC Power Supply से Connect कर दें, फिर उसके बाद आप Required Output दे दे। फिर आप Multimeter को DC 19 Volt पर Set करे दें। 

उसके बाद Multimeter का एक Black Probe को Ground से Connect कर दें और एक Red Probe को On, OFF Switch के Output के साथ में Connect कर दीजिये। Connect करते ही पाएंगे की आपके Multimeter में पहले 3.3 Voltage Reading Show होगी, लेकिन जैसे ही आप Motherboard में Power Button को On करिएगा, आपके Multimeter पे Voltage Reading Low हो जायेगी। 

और फिर कुछ ही Seconds में वापस से Multimeter पे Reading, High हो जाएगी, यानी की Multimeter पे Reading 3.3 Volt हो जाएगी। अगर हमारा Trigger Logic काम कर रहा है तो हमारा अलग Step है की हम IO के पास जायेंगे। 

RSM RST# (+3.3 Volt)

अब हम यह Check करेंगे की IO अपना RSM RST On कर रही है या नहीं। हम देखेंगे की इस Motherboard में (ZE6 Part Number के Motherboard के बारे में) IO, Pin Number 75 से Out कर रहा है। ऐसे में Pin Number 75 पर RSM RST की Value Check करेंगे, तो हम पाएंगे की हमारे Multimeter में 3.3 V की Reading Show कर रही है। 

IO को क्या – क्या Requirement चाहिए, उसके बारे में आप संछेप में जान सकते हैं। 

याद रखें की IO के द्वारा RSM RST, Out करने के कारण ही आपका Board Triggered करता है। ऐसे में अगर IO, RSM RST Out नहीं करता तो आपका Board Trigger नहीं करता। वही RSM की जो Situation है वो Depend, Bios की Data पर Depends करता है। 

यानी की Bios की Data Corrupt होगा तो RSM RST Out नहीं होगा। साथ ही साथ IO को जो भी Basics Requirement है, अगर वो अधूरी होगी तो भी आपका IO RSM RST Out नहीं करेगा।

+3V & +5V Coil Supply 

उसके बाद हम अगले Step पर +3V & +5V Coil Supply को Check करेंगे, जिसे हम S5 Stage भी कहते हैं। आपको बता दें की इसी को हम लोग +3V S5, +5V S5 भी कहते हैं। इसके अलावा कई बार इसे +3 V Alw, 5 V Alw के नाम से भी जाना जाता है। 

सामान्य तौर पर 3V. 5V की IC में दो Output होती है। यानी की जैसे ही 3,5 IC को Vin मिलती है वैसे ही 3,5 IC कभी Vreg 3V या फिर साथ में कभी कभी Vreg 5V Out करती है। 

ध्यान दें की आम तौर पर सभी Motherboard में Vreg 3V या फिर Vreg5 दोनों में से कोई एक ही Out होता है, लेकिन किसी – किसी Motherboard में ये दोनों ही Out होते हैं। उसके बाद IC से दो Coil पर अलग – अलग Voltage यानी की एक Coil पर 3V और दूसरे Coil पर 5V Out होता है। ऐसे में हम दोनों Coil पर Supply को Check करेंगे। 

IC को कैसे Check किया जाता है उसके बारे में आप संछेप में जान सकते हैं। 

अगर Coil पे Voltage नहीं मिल रहा होता है तो हम LDO पर (Vreg 3, Vreg5) को Check करते हैं, यह हम तब Check करते हैं जब हमारे Coil पर Supplies नहीं मिल रही होती है परन्तु 3,5 IC को Input Supply मिल रही होती है।   

Motherboard में 3V और 5V का Section को पहचान करने के लिए तरीका यह है की आपके Motherboard में 3,5 IC के Coil के पास में जो Tantalum Capacitor लगा होता है वो 6.3 Volt का लगा हुआ होता है। ये Cylindrical या फिर किसी और Shape में Positive और Negative दोनों के साथ में आते हैं, यानी की ये Polar Capacitor होते हैं। 

यानी की Motherboard में आप पाईयेगा की दो Coil आपस में रहेंगे और उसके बगल में दो Polar Cylindrical (Tantalum) Capacitor लगे होते हैं और उस Section में एक IC होती है। इस Section को Dual Regulator Section भी कहते हैं। 

आप 3,5 IC के बारे में संछेप में जान सकते हैं। 

आप Motherboard में पाइयेगा की आपके 3,5 Section में VPCU लिखा हुआ रहेगा, VPCU का मतलब S5 Alw Supply होता है। आप Motherboard को बिना Trigger किये ही इसे Check कर सकते हैं। यानी की आप Motherboard को बिना Trigger किये हुए 3V Coil और 5V Coil पर Check करेंगे तो आप पाएंगे की उसपे 3V और 5V की Supply बन रही है। . 

साथ ही आप Capacitor के Positive (+) वाले Point पर Check करेंगे तो आप पाएंगे की दोनों ही अलग – अलग Capacitor पर 3V और 5V की Supply आ रही है। इसे S5 Alw भी बोल सकते हैं, VPCU बोल सकते हैं। यानी की यह Motherboard में 3V Alw, 5V Alw या फिर 3V S5, 5V S5 भी लिखा हुआ रह सकता है। 

यानी की अगर आपके Motherboard में 3V, 5V VPCU लिखा हुआ रहेगा तो इसका मतलब है की आपके Motherboard पे यह बिना Trigger किये हुए मिलता है। 

वही अगर आपको इस Board में Power Good का Signal Check करना है तो आप पाएंगे IC के Pin Number 23 पर 3.3 V आ रहा है। इसका मतलब यह है की आपका 3,5 Section सही से काम कर रहा है। 

यानी की आप इस Motherboard में 3,5 IC में Pin Number – 23 पर Power Good को Check करते हैं और अगर यह सही रहता है तो यह Verify हो जाता है की आपका Motherboard में 3,5 Section सही काम कर रहा है। आपको बता दें की इस Motherboard में Pin Number 23 पर Power Good का 3.3V का Supply मिलेगा। 

अगर हम 3,5 Section IC के बारे में बात करें तो सबसे पहले हम Vin Check करेंगे, जिसमे 19 V आना चाहिए, यानि इस Motherboard के 3,5 IC में Pin Number 16 पर आएगी । उसके बाद दो Resistor से पास होकर LDO Enable, Pin Number पर 18 पर आएगी। 

आप जब Voltage Divider Rule से Calculate कीजियेगा तो यह वैल्यू लगभग 6.6 V आएगी। Voltage Divider Rule का Formula यह है। Voltage Division Formula: Vout = Vin X R2 / R1 + R2. 

Enable LDO को Check करने के बाद आपको Vreg 3 और Vreg 5 को Check करना है। फिर Reference जो की 2V Check करना है। आपको बता दें की Motherboard में Vreg 3 और Vreg 5 को ही कई बार Ton Sel से और Skip Sel से Connect किया हुआ होता है। 

आप पाइएगा की कई Motherboard में Skip Sel के ऊपर Bar लगा हुआ होता है, Bar लगे होने का मतलब यह होता है की यह Value – 0 हो जाएगी। साथ में आप यह भी देख पा रहे होंगे की Skip Pin, Ground से Already Connected है, और साथ में Resistor के साथ भी Connected है। और ठीक उसके निचे आप Ton Sel को भी पाइयेगा।

आपको बता दें की Skip Sel और Ton Sel दोनों ही Secondary Input है। उसके बाद आप ENTRIP वाले Portion को Check करें, आप पाइयेगा की ENTRIP 1 एक Resistor से जुड़ा हुआ रहेगा, फिर Resistor, एक Ground से जुड़ा हुआ रहेगा। 

ENTRIP 1 पर आपको लगभग 1.8 V का Supply आना चाहिए और ENTRP2 पर आपको लगभग 0.5 V की Supply आना चाहिए। आपक बता दें की यह Supply, Internal Logic के अंदर रहती है। ये दोनों Point को Check करने के बाद हम Enable को Check करेंगे। यह Enable आपका IO से आएगा। 

ये सभी Supply और Enable मिलने के बाद 3,5 की IC Function में आती है। और फिर Output Pin से Out करना शुर कर देगी। यानी की Phase से Output होगा और Upper Gate पर Supply जाएगी। तथा सभी Output वाले Portion पर Supply जाना चालु हो जाएगी। वही आप Boot वाले भी Pin पर लगभग 4 से 5 Volt Supply मिलना चालु हो जायेगा।

Coil पर मिले Output Voltage को वापस से IC को Feedback के तौर पर दी जाती है। इससे हमारा 3,5 Section का IC यह Identify करता है की हमारा जो Voltage है वो सही से काम कर रहा है। ये सभी चीज़ें Check करने के बाद IC, Power Good Signal के Through यह Confirm कर देगा की यह IC अपना काम सही तरीके से कर रहा है। 

यानी की इस IC में Power Good तभी Out होता है, जब यह IC ठीक तरीके से काम कर रहा होता है। ऐसे में अगर आप पुरे Section को One Shot में Check करना है तो आप Direct, Power Good Signal को Check कर सकते हैं। जो की आप 3.3 Volt पाइयेगा। अगर आता है तो इसका मतलब है की यह पूरा Section Ok है। 

इस बात का ध्यान रखें की Voltage Divider के Through जो LDO Enable आता है तो 3.3 V का होता है, वही IO के Through जो Enable आता है वो 3V की Supply होती है. तथा वो आपके Main Regulator की Enable Supply होती है। इसलिए इस Section में 19 Voltage को Voltage Divider की मदद से Enable दी जा रही है। 

जब आप Reference की Value को Check कीजियेगा तो वो 2V से लेकर 3V आएगा। इस Section में आपको Reference Voltage 3 V आएगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि यह 3V PCU से Connected है। साथ ही यह 0V भी हो सकता है अगर यह Skip Sel से जुड़ा रहेगा। 

वही अगर आप ENTRIP1 Pin को Check कीजियेगा तो आप पाइयेगा की Resistor की Value 80.6 K है तो इसलिए Voltage आपका 0.8 V आएगा। वही ENTRIP 2 के Resistor की Value 50 K है तो यहाँ पर Value 0.5 आएगा। 

अगर ENTRIP के Position पर Supply सही नहीं आती है तो इसका मतलब यह यह है की इस IC का Internal Logic ख़राब है, और इस IC को Change करना पड़ेगा। 0.8 के जगह पर 0.9 या फिर 0.5 के जगह पर 0.6 आता है तो इसका मतलब है की यह IC ठीक से काम कर रहा है, परन्तु इससे ज्यादा आता है तो इसका मतलब यह है की यह IC खराब है और इसे Change करना पड़ेगा। 

Motherboard में VPCU का मतलब होता है Alw Supply, इसका मतलब की इस Section को Enable भी आएगी। यानी की आप पाइयेगा इस Section में 3.3 Volt IO से Enable आ रही है। और फिर इसके तुरंत साथ के साथ Output होगा। वही Boot 2 पर आपको 8 V का Supply दिखायेगा, यह Boost करने के लिए होता है। अगर यहाँ पर Supply नहीं आएगा तो आपका Regulator, Functioning नहीं करेगा। 

वही एक और Boot पर आपको 9 V का Supply मिलेगा। इसके बाद आप Supporting Output को Check कर लीजिये। जो की Pin Number – 7 और 24 पर Check होगा। 7 Number पर 3.3 V Supporting Supply आएगा। और 24 Number – 5 Volt के लिए है तो 5 V आएगा। साथ ही आप Capacitor पर भी Check कीजियेगा तो 3 V व् 5 V की Value आएगी। 

वही अंत में Feedback Voltage को भी Check कर लजिए और फिर अंत में एक बार Power Good को Check कीजिये, और यह 3.3 V आएगी। इसका मतलब है की आपका 3,5 Section बिलकुल सही है। और इसके बाद हम बढ़ेंगे अगले Step के लिए। 

यानी की अभी तक हमने RTC Cell Supply, Adapter In Section, LDO Supply (V Reg Supply),Bios Data, Trigger Logic, RSM RST#, 3V & 5V Coil Supply को Check कर लिया है। अब हमारा जो अगला Section है वो है RAM Supplies. तो आइये अब हम एक छोटे से Break के बाद RAM Supply को Check करते हैं और इसके बारे में अच्छे से जानते हैं। 

RAM Supply 

अगर RAM Supply पर Enable, IO से आएगा तो वो Sus On के नाम से आएगा, या PCH से आएगा तो SLP_S4 के नाम से आएगा। RAM Supply दो Level पर काम करता है, पहला S4 State पर दूसरा S3 State पर।    

इसमें एक Half of The RAM Supply बनती है वो RUN Level के लिए होती है, या S3 State की Supply होती है। इसलिए हम इसे Check करेंगे की RAM Supply बन रही है या नहीं बन रही है। RAM Supply को Check करने के लिए हम यह Check करेंगे की RAM IC कहाँ पर लगी हुई है, और क्या Condition है। 

RAM Section को Check करने के लिए सबसे पहले आप Input Supply को Check कीजिये, आपको बता दें की इसमें दो Input Supply होगी, पहला Sus On और दूसरा RUN On / Main On के लिए। RUN On और Main On दोनों एक ही होता है। यानी की एक S4 State की होती है और दूसरा S3 State की होती है। 

इस IC की Main Input Supply, 5 V S5 यानी की 5 V है, जो की इसकी Vin है। इस IC में Pin No. – 9, 14, 15, 16 ये सभी इस IC की Main Input है। अब आपको यह देखना है की इसकी Input आ रही है, और फिर उसके बाद Enable, और फिर बाद में Output Check किये जाएंगे। 

इसे Check करने के लिए आप पहले Board को Trigger करें और फिर दिए गए सभी Pin पर Supply को Check करें। जब आप Pin No. 14 पर Check करेंगे तो आप 5 V की Reading पाएंगे। उसके बाद आप Pin No. – 12 पर Check करेंगे तो वो Vin लिखा हुआ है तो वहां पर आप 19 V पाईयेगा। 

अब इसके बाद आप Enable को Check करें, Enable Sus On होता है या S4 Stage की, जो की आप Pin No. – 11 पर पाइयेगा। जब आप Pin No. 11 पर Check कीजियेगा तो आप 3.3 V Supply पाइयेगा। 

आपको बता दें की इसी Voltage से RAM की Supply बनेगी, जिसे आप Pin No. 20 Phase वाले Pin पर Check कर सकते हैं। तो आपको इस Pin पर 1.5 V यानि की RAM की Supply है मिलेगी। अब यही RAM की Supply दो से तीन पर पिनों पर Input की जाती है। 

यानि की Main Input से Half of The RAM Supply Input के तौर पर Use की जाती है। यानी की 1.5 V को ही वापस घुमा कर अलग – अलग कम से कम 3 पिनों पर Input के तौर पर दी जाती है।   

**आप देख सकते हैं इस IC में VLDOIN, Mode (Pin No. 4), और साथ में VTT Ref पर भी यह Input को दी जाती है। आप यह ध्यान रखें की Ref Supply, Half of RAM Supply की होती है। यानी की Half of The RAM Supply, VTT Ref Supply होती है। और जो VTT Output होती है, वो भी Half of The RAM Supply होती है। 

आप यह देखें की Half of The RAM Supply की जो Ampere है वो ज्यादा है, और VTT Ref की जो Ampere है वो कम है। आप इस बात का ख्याल रखें की Half of The RAM Supply, VTT Supply को बनाने के लिए मुख्य इसमें जरुरी होती है Main On Signal, यह S3 होती है जो Pin No.10 पर होती है। 

यह Main On तभी आएगी, जब PCH जो है SLP_ S3 का Signal, IO को देगी। तब IO, Main On का Signal Release करती है। यानी की Main On तभी Out किया IO ने, जब उसने PCH यानी Main Chip से, SLP_ S3# Receive किया। 

अगर SLP_S3# Main IC से Out नहीं होगा, तो IO, Main On Out नहीं करेगी। यानी की हम यह कह सकते हैं की यह जो Main On है, ये SLP_S3# होता है किसी – किसी Board में। और Sus On किसी – किसी Board में SLP_S4 # होता है। 

अब Enables के बाद Half of The RAM Supply, यानी VTT Supply वो हमें, 24 No. Pin पर मिलेगी। यानी की इस Pin पर 0.75 V Supply मिलेगी। साथ ही VTT Ref जो की Pin No. 5 पर होती है, यह भी इतनी ही होती है। यानी की Pin No. 5 पर भी 0.75 V का Supply मिलेगी। VTT Ref और VTT Supply, दोनों पर हि Same Voltage है। 

अब इन सभी Supply के बाद Power Good का Signal निकलेगा। Power Good का Signal, S3 और S5 दो Level के लिए Define करेगा। एक Hardware Power Good के लिए Signal को Out करेगा। इस IC में आप एक देख सकते हैं, जो की Pin No. 13 पर है, जो की 3.3 V मिलेगी। 

साथ ही 1.05 की Power Good भी Hardware Power Good होगा। यानी की Run Level पर जितने भी Power Good होगा, सब का नाम Hardware Power Good होगा। और ये Hardware Power Good जब IO को Receive होगा तब Core Section Enable होता है। 

SUS 3 V & SUS 5 V   

RAM Section को Check करने के बाद हम SUS 3 V & SUS 5 V को Check करेंगे। यानी की इस Motherboard में SUS 3 V & SUS 5 V का Conversion सही से हो रहा है या नहीं। उसके लिए आप इस Schematic में Search कीजिये – PC118 जो की एक Capacitor है और इसी की ठीक Output में होगा 3VPCU. 

इसमें हम लोग यह देखते है  PQ26, +3VPCU को S5 में Convert कर रहा है। यह बहुत ही Important है, क्यूंकि अगर यह Working में नहीं होगा तो आपके Next Level काम ही नहीं करेगा। यानी की यह Mosfet में Pin 2 Gate है, Pin 3, Capacitor की Supply है जो की 3 V है, और इसके Gate पर 12 Vo आ रही है, आम तौर पर Gate पर 5 V, 12 V और 15 V आती है।       

अब ये Mosfet +3VPCU को S5 में Convert कर रहा है। उसी प्रकार से PQ 26 भी Pin 3 पर 3.3 Receive कर रहा है। Pin 2 पर इसकी Gate Supply हो गयी, और Pin 1 से यह Out कर रहा है। यानी की यह Run का Conversion हो गया।        

इसमें +3 V लिखा हुआ है पर यह RUN Supply हो गयी, इसमें MAIND SLP_S3 का Controlling Signal होता है। उसी प्रकार से PQ19 में भी +5 V दरशल Run Supply हो गयी। यानी की MAIND Signal, SLP_S3 Level का होता है। यानी की हमारा SUS / RUN का भी Section अब Check हो गया। 

+1.8 V RUN Supply

अब हम लोग +1.8 V RUN Supply को Check करेंगे। +1.8 V के लिए कई बार Regulator का इस्तेमाल किया जाता है, तो कई बार 8 Pin की IC Use की जाती है। यानी की +1.8 V Single Regulator के द्वारा बनाई जा सकती है, या फिर यह Single IC के द्वारा  बनायी जा सकती है।   

इस Motherboard में हम यह देख सकते हैं की यहाँ पर +1.8 V RUN की Supply एक Single IC के द्वारा बनायी जा रही है। आप ध्यान दें की अगर +1.8 V की Supply नहीं बनेगी, तो Next Level की को भी Supply नहीं बनेगी। 

ऐसे में आप Motherboard पे बनने वाली सभी Supply के बारे में एक बार खुद से अपना एक Schematic तैयार कर लें। यानी की Motherboard में Power Supply, कौन – कौन बनी है, इसका बारे में आपको खुद Information होना चाहिए, तभी आप Motherboard में सभी Supply को One By One Check कर सकते हैं। 

यानी की RAM Supply के बाद हमने Switching वाले Mosfet को Check किये जिससे की Conversion होते हैं, जो Ampere में Change करते हैं। उसके बाद +1.8 V, +1.05 V, और फिर Core Supply को Check करेंगे। यहाँ पर +1.8 V के लिए एक IC का इस्तेमाल किया गया है। 

+1.05 V RUN Supply

वही कई Motherboard में Single Regulator के लिए +1.8 V के लिए SIngle Regulator का इस्तेमाल किया जाता है। कई Motherboard में तो ऐसा होता है + 1.5 V RAM Supply जहाँ बनता है, उसी Regulator को Dual Regulator बना कर +1.8 V बना दिया जाता है।

लेकिन प्रत्येक Motherboard में +1.8 V की Supply जरूर से होगी। इस Motherboard में PU4 IC की मदद से +1.8 V की Supply बनायी जा रही है।    

PU4 में आप देख रहे होंगे की 4 No. Input है, जो की +5 V है. और 3 No. Input है, जो की +3.3 V है। आम तौर पर सभी Motherboard में +1.8 V को बनाया जाता है और फिर +1.05 V को बनाया जाता है। परन्तु इस Motherboard में +1.8 V को बाद में बनाया गया है, और पहले +1.05 V को बना दिया गया है। 

यह हमे इसलिए पता चल गया है क्यूंकि इस Section में लिखा हुआ है – HWPG 1.05 V, ये आकर इसे Enable करेगा। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है की HWPG 1.05 V इस Board में पहले बन रहा है। हालाँकि 1.05 V और 1.8 V दोनों एक ही Level का Supply है। 

यही पर अगर आप Pin 2 पर 1.05 की Power Good 3.3 V आएगी, तो इसका मतलब यह है की यह Section Ok है। किसी – किसी Board में 1.8 V की Power Good +1.05 V को Enable करती है। यानी की आप दिए गए Schematic के हिसाब से सभी पिनो को एक – एक करके Check कर लें। 

Generally इन सभी का HWPG मिल कर Core के Enable Signal के लिए दिया जाता है। यहाँ पर आप ऊपर इस Figure में देख सकते हैं सभी HWPG मिल कर एक Single HWPG बन रहा है। ये Single HWPG दरसल All HWPG है। इसको Check करेंगे तो आप यह समझियेगा की आपके सारे Regulator Ok है, यह HWPG आम तौर पर IO को जाता है। 

ये Enable होने के बाद तब जाकर VR On होगी। ये Pin No. 80 से Out होगा। ये Core Section को दिया जाता है। इस Figure में SHDN Bar से Denoting हो रहा है, लेकिन यह कई Motherboard में Enable लिखा हुआ रहता है। VR On पर आपको 3.3 V मिलेगा।    

यहाँ पर आप यह याद रखें की Bar में हर बार Zero नहीं रहेगी, ये Internal Logic के हिसाब से Zero होता है। 

उसके बाद आप VID Sense Pin को Check कीजिए, जो की CPU से आएगा। यानी की आप पाइएगा D0 से D6 सभी Pin पर Alternate रूप से या सभी पर 1.05 V आएगा। ये सभी Voltage PCH से आती है। इस तरह से आप इस IC के सभी पिनों को बारी – बारी से Check कर लीजिये। अगर ये नहीं आ रही है तो इसका मतलब है की आपको PCH से जुड़े Regulator को Check करना पड़ेगा। 

एक बात का आप यह भी ध्यान रखें की कई बार Motherboard के IC में Internal Logic के कारण कुछ Voltage, Drop कर जाते हैं। इस IC में BST Pin पर 6 V की Supply आएगी। वही Power Good के तौर पर 3 V की Supply आएगी। 

Core Enable & Core Supply

उसके बाद आप Clk En को Pin 12 पर Check कीजियेगा तो वहां पर आपको Millivolt में Data आएगा, एक बात का ध्यान रखें की हर IC का अपना – अपना Clock और Data होता है, इस IC में Clock Data, Display के लिए बन रहा है। 

वही Charging IC पर Clock Data, Battery को Charge करने के लिए होता है। आप अपने Motherboard में लगे Crystal की Value को भी एक बार CRO / DSO Machine के द्वारा Check कर लीजिये। 

Note : यह Notes मैंने खुद के लिए बनाये थे, आप इसका Complete Video, Youtube पर Master Dinesh के नाम से Search कर के के देख सकते हैं। Complete Troubleshooting of Laptop Motherboard

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *