
Computer, Laptop, Pendrive, Memory Card इत्यादि से Virus को हटाने के लिए Quick Heal Antivirus एक बहुत ही Software है। Quick Heal Antivirus एक Premium Software है, लेकिन इसका 1 महीना का Free Trial Version में मिलता है। Quick Heal से सारा Virus – 100% खत्म हो जाता है। जिससे की किसी भी Computer को नुकशान होने से बचाया जा सकता है।
Quick Heal तो वैसे पहले के समय में Windows 7 के लिए Valid थी, लेकिन अब Quick Heal – Windows 8, Windows 10, Windows 11 में चलती है। यानी की Quick Heal अब Windows 7 में नहीं Support करती है।
Quick Heal को Free में Download करना सीखें
आप अपने Computer में किसी भी Internet Browser में जाइये और Google Open कर लें।
Google में आप Search करें – Quick Heal Free Trial. उसके बाद आप यह Link – Download Free Antivirus Software for PC, Laptop & Mobile को Open कर लें।
उसके बाद आप Quick Heal Total Security वाले Software को Download कर लें। निचे आप Figure में Quick Heal Total Security Software को देख सकते हैं।
उसके बाद आपके Computer में Quick Heal Total Security Software Download हो जायेगा।
उसके बाद आप I Agree पर Tick कर दें और Lets Start के Option पर Click कर दें।
उसके बाद आपका Quick Heal Total Security – Download हो जायेगा।
आपको बता दें की Quick Heal Total Security Install हो जायेगा। ध्यान रहे की आपको Quick Heal Total Security को Install होने के बाद Activate करना पड़ेगा।
Activate करने के लिए आपको एक Email ID और एक Mobile Number चाहिए। Email ID और Mobile Number को दर्ज करने के बाद दोनों पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना पड़ेगा।
इस तरह से आपका Quick Heal Total Security Antivirus Software Activate हो जाएगा। उसके बाद आपको 1 महीने के बाद इसका Validity Expire हो जायेगा।
Antivirus को Install होने के बाद अपने Pendrive और Computer को Quick Heal से Full System Scan कर लें। इस तरह से आपके Computer, Pendrive, Memory Card से Virus हट जाएगा। आप बाद में इसका Premium Version को Amazon Website से खरीद सकते हैं।
Note : अगर आपको अपने Computer में Free में Quick Heal Antivirus Install करवाना है तो आप हमे 8207574090 पर Contact कर सकते हैं। हम आपको बहुत ही कम Charge लेकर Quick Heal को आपके Computer में Install करने में आपकी मदद करेंगे।