

Motherboard में Gmch Chip CPU के सबसे नजदीक में लगी होती है, इसके बिच वाला हिस्सा Glass Material की तरह चमकता है इसमें Chipset की ProgRAMming की गई होती है। Motherboard का Model Number Pcb पर लिखा न हो कर उसे Chip के ऊपर Read कर सकते हैं।
82 के बाद लिखा गया Number उस Motherboard को Model Number होता है। Computer में Data को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए Bus का प्रयोग किया जाता है। इन Buses को Control करने का काम Chipset करता है। इस Chip के ऊपर Graphic Depend करता है।
इस Chip के एक तरफ CPU, दूसरी तरफ South Bridge, तीसरी तरफ RAM, चौथी तरफ Vga और Hdmi Port होता है। इस Chip के अंदर External Ic को Merge किया गया है, जिसके कारण इसके ऊपर Heat Sink का Use किया जाता है। Merge किये गए Ic का नाम निम्नलिखित है।
- DMA – Direal Memory Access
- Pixel Per Inch
- Peripheral Interface Controller
- Timer Ic
DMA – जब CPU के Memory का बड़ा हिस्सा Copy Paste करना होता है तो उस समय CPU इस IC के आस – पास Request Signal भेजती है। उस समय Chipset Data के Calucalaton करके CPU को Acknowledge Signal भेजता है।
CPU को यह Signal मिलने पर समझ में आया है की Chipset इस कार्य के लिए Ready है। तब CPU तुरंत Chipset के लिए Ready Signal भेजता है, उस समय Chipset Ready होकर RAM तथा CPU के मदद से Data को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान तक Paste करती है।
PPI – Screen में दिखने वाले Figure में एक Inch में कितने Pixel काम करेंगे, इसके Calculation Ppi Ic करती है।
PIC – जब किसी भी Motherboard से कोई नया Hardware Connect होता है तो उसे सबसे पहले Bios Detect करता है। और उसे Identify करने के लिए Pic को Transfer कर देता है। Pic उस Hardware के लिए Operating System की ProgRAMme File में Driver Search करती है।
Driver मिलते ही “ Your Hardware Ready To Use “ का Message Show कर देती है। Driver नहीं मिलने पर “ Your Hardware Might Not Work Properlly “ का Message User को Show करता है। उसके बाद User कुछ Hardware के लिए Manually Driver Install करता है। Driver मिलते ही Hardware Identify हो जाता है। उसके बाद Hardware को Control करने का काम Pic का होता है।
Timer IC – Motherboard में CPU के द्वारा किये जाने वाला कार्य में लगने वाला आनुमानिक समय का Calculation Timer Ic, CPU Speed, RAM Speed को Measure करके User के लिए Show करता है। जैसे Copy Paste करते समय, Windows Installation करते समय, Application Installation करते समय Etc.