Dot Matrix Printer, Impact Printer का महत्वपूर्ण उदाहरण है। इसमें छोटे – छोटे पिन की पंक्ति होती है। यह पिन Ribbon पर प्रहार करता है। जब ये पिन Ribbon पर प्रहार करता है। तब डॉट्स (Dots) का समूह मैट्रिक (Matrik) के रूप में पेपर पर पड़ता है।
जिसके फलस्वरूप पेपर पर Printing होती है। यह पेपर पर मुहर लगाने जैसा कार्य करता है। यह पेपर पर मुहर लगाने जैसा कार्य करता है। Dot Matrix Printer एक धीमी गति का Printer है। जो एक बार में सिर्फ एक Character का Print कर सकता है।
निचे इस लेख में हमने Dot Matrix Printers के कुछ Parts के बारे में बताया है, साथ ही Dot Matrix Printers में आने वाले कुछ Problmes के Solution के बारे में बतलाया है। आप इस लेख को पढ़ कर Dot Matrix Printer के Parts के बारे में जान सकते हैं, तथा Dot Matrix Printers में आने वाली कुछ Problems को Repair करने के बारे में जानेंगे।
Tractor Unit :
यह एक ऐसा Parts है जिसका प्रयोग हमलोग Dot – Matrix Paper Roll को Connect करने के लिए करते हैं।
इस Unit में दो तरफ Side Liver होते हैं। Liver के Side में लगाकर उसमे Paper Side बने हुए Roll को लगाकर Connect किया जाता है।
इसके एक तरफ छोटा सा Gear लगा हुआ होता है। यह Gear Printer में Left Side में बने हुए Gear से Connect करना होता है।
Control Unit :
Printer में Front में Control Unit बना होता है। जिसका उपयोग हम Page Setup के रूप में करते हैं।
जैसे – Pitch Button का प्रयोग Page को अंदर खींचने के लिए किया जाता है। इसमें पूरा A4 Size Paper अंदर की तरफ आ जाता है।
जैसे – Font Button का Use हम Character के अलग Language में Print Out देने पर करते हैं। इस Button को बार – बार Press करके Charactor के Language को बदल सकते हैं।
जैसे – LF / FF Button का उपयोग हम Page को In / Out करने के लिए करते हैं। एक ही Button को जल्दी – जल्दी Press करने पर Page आगे या पीछे की और जाती है।
Side Liver :
जब कभी भी Dot – Matrix Printer से एक साथ दो या दो से अधिक Page की Printing करनी होती है। तो हम Side Liver की मदद से Head को Page से Distance को बढ़ावा जाता है।
Dull Printing आने पर Liver को अपने सही Position पर रहने के लिए Check करें।
Nove :
Page को Manually In – Or – Out कराने के लिए Printer के दायीं तरफ से Nove बानी होती है जिसके मदद से Page को हम In अथवा Out कर सकते हैं।
Paper Feed Section :
Dot Matrix Printer में Paper Feed Section जहाँ से Paper In कराते हैं, वही पर बना होता है। इस Section में Paper Feed Roller Maxium Black Colour में होता है।
इसका आकर बेलन की तरह होता है, इसके एक तरफ Nove लगी होती है, जिसकी मदद से Paper को Manualy In – Out कराया जाता है।
दूसरे तरफ Printer के Gear लगे होते है। इस Gear की मदद से हम Tractor Unit को Movement कराते हैं।
Roller को लगाते समय दोनों तरफ लगी ——- का ध्यान देना होता है। क्यूंकि इस ——- को सही तरीके से नहीं लगने के कारन Roller Movement खराब हो जाती है।
इससे Paper Cut जाना या मुड़ जाना या एक तरफ Paper को टेढ़ा बाहर की और निकलना, जैसी Problem आने लगती है।
इसी के Path में Paper In Sensor का उपयोग किया जाता है। इस Sensor को खराब होने पर Printer में Paper लगे रहने पर भी No Paper का Error Show करता है और Paper Led Blink करती है। इस Case में हमे Paper In Sensor को साफ करके देखना होता है। सही नहीं रहने पर Paper In Sensor को बदल देना चाहिए।
Paper के बिच से मुड़ना या फिर Side में किसी एक तरफ मुड़ने पर Paper Feed Support Gear की Problem होती है। या तो यह खराब हुआ रहता है यानी की Loose Connecting अथवा इसके ऊपर Dust Deposits हो जाती है।
Head Section :
Dot Matrix Printer में Head – 24 Pins या 09 Pins का उपयोग होती है। अभी के वर्तामन समय में 9 Pinsk Head का प्रयोग किया जाता है।
Head का Printer में लगे हुए Tray में ठीक Position में लगाने के बाद टेढ़ी – मेढ़ी Lines का Problem आने पर हमे Paper Feed Roller का Movement Check करें, तथा Gear के Lock को Check करें।
यदि किसी Character में निश्चित Place पर Missing Dot Show होती है तो उस समय Head में किसी Pin Break Or Loose हो गयी होती है।
Proper तरीके से Missing Dot Show Problem को Find Out करने के लिए Head को बाहर निकालकर बने हुए Cable Connector के पास बने हुए Point पर DC Power Supply के द्वारा 8V से लेकर 12V Supply देकर Black Wire को Ground और Red Wire को One By One Point के ऊपर Touch करने पर Head की Pin बाहर और निकलर Fire करती है। इन सभी Pin में से किस एक Pin Fire नहीं करने पर हम समझ सकते हैं की Problem Head में है।
Head Open करके Damage Pin को Loose or Proper Set or Open होने के लिए Check करना है, अथवा Pin को Replace करें।
यदि Printing के समय बार – बार Page फट या कट जाता है। तो हमे Head के Pin को बाहर निकलने के लिए Check करेंगे। बाहर निकला हुआ रहने पर उस Pin का Spring खराब हुआ रहता है। हमे Head को खोलकर उस Pin को Change करेंगे।
यदि Printing को Command देने पर Head से आवाज आने पर Cable की किसी Pin को Short होने के Check करें। Short नहीं रहने पर Head के अंदर लगी हुई Coil खराब होती है। तब उसी Position में Printer को चलने देंगे अथवा Head को Replace करेंगे।
यदि Printing Command देने पर Head Home Position पर न रहकर Left To Right टक्क्रर मारना अथवा बिच में Slowly Motion में Move करना। इस Problem में Home Sensor की Problem होती है। उसे Clean करें अथवा उसके Cable कनेक्टरको Cutting होने के लिए Check करें।
यदि Head के Move करने पर तेजी से Motion के साथ आवाज आती है। तो उस समय Tray Roller को कपड़े से Clean करके हल्का Oil का प्रयोग करें।
यदि Head के एक ही Side Move करने पर हमे Head Move Motor की सभी Wire को सही होने के लिए Check करेंगे। सही रहने पर Motor की Problem होगी, इसे Replace करें।
Dull Printing Problem In Dot Matrix Printer :
इस तरह की Problem आने पर Cartridge का Movement Check करें। Movement को नहीं रहने पर Cartridge Properly Gear से Attach या या नहीं Check करें। Properly तरीके से Attach रहने पर Head Motor को Gear से जुड़े Cartridge Gear को खराब होने के लिए Check करें। अथवा Assembly से बहार होने के लिए Check करें।
Note : इस Case में हमे Gear Shifting Nobe के सही Position पर रहने के लिए Check करें और Cartridge में Ink है या नहीं Confirm हो लें।
Dot Matrix Printer Printing Start Then Power Off
इस Case में Printer में लगे हुए Power Supply में लगे हुए MFC (Capacitor) को Replace करें।
Click On Print Command But Page Out Different Language :
इस Case में Printer में लगे हुए Control Panel में लगे हुए Font Button को बार – बार Press करके सही भाषा का चयन करें।
Font Button से सहीं नहीं रहने पर Formatter Board में लगे हुए Ampilifire को साफ करें।
Ampilifer को साफ करने पर भी Same Problem हो तो Ampilifer को Replace करें।
Printer Printing का टेढ़ा मेढ़ा आना :
इस Case मे Printer में लगे हुए Paper Feed Roller का Motion Check करें।
Motion को सही रहने पर उसकी Belt को सही रहने के लिए Check करें।
Print Command देने के बाद Error Led का Glow होना :
यह Problem Paper Sense नहीं होने पर बनती है इसलिए Paper Tray में लगे हुए Sensor को साफ़ करें।
Sensor को साफ़ करने पर भी Problem Same रहे तो Connection Check करें। फिर भी Probme Same है तो Sensor को Replace करे।
Print Command देने के बाद Paper का Print नहीं होना तथा Head Intialize होकर Error Led को जल जाना :
इस Case में Printer में लगे हुए Head Cable को Clean करके Check करें। यदि Cable मुड़ी हुई दिखाई दे तो जहाँ से मुड़ा हो वहाँ से काटकर जोड़ें।
Same Problem रहने पर Cable की Connectivity Check करें तथा Connector को साफ करें।
Same Problem रहने पर Formattor Board में लगे हुए CPU और Bios के बिच लगे हुए Network Resistor को Check करें। सही रहने पर CPU को HRC करें। इस तरह के Case में अधिकतर Problem Resistor से ही आती है।
Printer PC से Connect करने पर Not Recognized अथवा Fort Failure का Message Show करना :
इस Case में Printer में लगे हुए Formattor Board में बने Parallel Port तथा USB Port का Physical Verification करें। सही रहने पर Pin को Resold करेंगे Problem Same रहने पर CPU को HRC करें।
Note : कभी – कभी Printer में Printing Related Problem आने पर Printer में लगी हुई Connector, Cable को साफ करके Mechanical Parts तथा Sensor का Service करना होता है। Cable के ऊपर Cut का न बना होना, Connector Damage न हो, Sensor में Dust न हो, इन सभी काम को करके Confrim हो जाने पर Printer को Problem के अनुसार Printer को Check किया जाता है।
Printer से Sound आने पर Maximum Issue जहाँ पर Geart होते हैं वहाँ से आता है उसे साफ़ करें अथवा बदल दें। Power से Relate Problem आने पर Power Borad का Formator Board को Check करना होता है।