दोस्तों अगर आप एक नाया कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आज के इस लेख मे हम आपको बहुत ही सस्ता दाम मे कंप्यूटर कैसे खरीदें के बारे मे बतलाते हैं।
यह कंप्यूटर भले ही सस्ता रहेगा, लेकिन इसका मतलब यहै नहीं की यह कंप्यूटर किसी भी चीज से कम रहेगा या फिर यह कम्प्यूटर लो क्वालिटी का रहेगा। बस बात यह है की यह कंप्यूटर आपको होलसेल रेट मे मिलेगा, जो की दुकानदार बहुत ज़्यादा महंगे दाम मे बेचते हैं।
कंप्यूटर कितने पार्ट्स से मिल कर बना होता है?
सबसे पहले आपको बता दें की एक कंप्यूटर कई पार्ट्स से मिल कर बना होता है। सबसे पहले इसमें एक मदरबोर्ड को लगाया जाता है। इस मदरबोर्ड मे सीपीयू को लगाया जाता है। उसके बाद सीपीयू के ऊपर सीपीयू फैन को लगाया जाता है। मदरबोर्ड मे फिर एक रैम लगाया जाता है। उसके बाद मदरबोर्ड को कैबिनेट के अंदर लगाया जाता है।
इस कैबिनेट के अंदर एक एक पावर सप्लाई को लगाया जाता है। जिसे एसएमपीएस कहा जाता है। उसके बाद कैबिनेट के अंदर एक हार्ड डिस्क या एसएसडी को लगाया जाता है। जिसे एक साटा केबल की मदद से मदरबोर्ड मे कनेक्ट किया जाता है। मदरबोर्ड को कंप्यूटर से अटैच करने के लिए कुछ बेस स्क्रू की मदद ली जाती है।
उसके बाफ उसके ऊपर भी होल्ड स्क्रू जो की बहुत छोटा साइज मे होता है, लगाया जाता है। साथ ही प्रोसेसर के ऊपर सीपीयू फैन को लगाने से पहले सीपीयू पेस्ट को लगाया जाता है। यह शायद पहली बार इंसान को बहुत जटिल लगता है इसलिए दूकानदार ग्राहक से मनचाहा क़ीमत ले लेते हैं। ऐसे मे आप थोड़ा सा इम्पोर्टेन्ट ज्ञान सिख कर अपने पैसे बचा सकते हैं।
तो इस तरह से एक सीपीयू के अंदर इतने पार्ट्स लगे होते हैं। मैं आपको एक बार सभी इम्पोर्टेन्ट कंपोनट्स के नाम निचे लिख के बता दे रहा हुँ।
- मदरबोर्ड
- सीपीयू प्रोसेसर
- सीपीयू फैन
- रैम
- हार्ड डिस्क या एसएसडी
- साटा केबल
- कैबिनेट
- एसएमपीएस
- पीला वाला मदरबोर्ड स्क्रू
- गोल वाला स्क्रू
- एसएमपीएस वाला स्क्रू
- एक डेस्कटॉप पावर केबल
दोस्तों ऊपर दिए गए मैटेरियल से आपका एक डेस्कटॉप (सीपीयू) तैयार हो जायेगा।
अब आपको एक कीबोर्ड खरीदना है, एक माउस खरीदना है, एक मॉनिटर खरीदना है, मॉनिटर को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए एक विजिए केबल खरीदना है, वही कंप्यूटर मे आवाज़ बजाने के लिए आपको एक स्पीकर खरीदना पड़ेगा। वही कंप्यूटर को डायरेक्ट बंद होने से बचाने के लिए आपको एक यूपीएस खरीदना होगा।
- एक कीबोर्ड
- एक माउस
- एक मॉनिटर
- एक विजिए केबल
- मॉनिटर का पावर केबल
- एक अच्छा स्पीकर
- एक यूपीएस
- एक स्क्रू ड्राइवर
दोस्तों ये सभी सामग्री को आपको खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदना पड़ेगा। और खुद से वीडियो को देख कर इन्हे असेंबल करना पड़ेगा। दोस्तों अब बात करते हैं कुल खर्च की तो सभी के क़ीमत और आपको कौन सा समान खरीदना है के बारे मे निचे जानकारी दिया है।
- ZEBRONICS H61
- Core i3-3220 3rd Generation Desktop Processor
- Geonix LGA 1200 CPU FAN
- Consistent 4GB DDR3 RAM
- Consistent SSD 128GB (CTSSD128S6)
- Storite 5-Pack 40cm SATA
- FRONTECH SHINE Silver Series Cabinet
- Geonix 500-Watt Power Supply
- VNJ 300PCS Personal Computer Screw
- JGD PRODUCTS Computer Power Cable Cord
- Zebronics ZEB-KM2100 Multimedia USB Keyboard
- ZEBRONICS Zeb-Comfort Wired USB Mouse
- FRONTECH 19 Inch High-Performance HD LED Monitor
- JGD PRODUCTS Computer Power Cable
- ZEBRONICS Zeb-Fame 5watts 2.0 Multi Media Speakers
- ZEBRONICS Zeb-U725 600VA UPS
- Taparia 812 Screw Driver Set
तो दोस्तों इस तरह से आप अपना खुद का एक नाया कम्यूटर मात्र 12000 रूपये मे ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं। और अपने अच्छे – खासे पैसे बच्चा सकते हैं। अगर आपको और कोई भी अन्य समस्या होती है तो आप मुझे इस नंबर पर – 8207574090 पर कॉल कर सकते हैं। मैं आपकी मदद जरूर करूँगा।