मात्र 10000 रूपये के कीमत में इस तरह खरीदे अपने लिए बेस्ट पर्सनल कंप्यूटर 

मात्र 10000 रूपये के कीमत में इस तरह खरीदे अपने लिए बेस्ट पर्सनल कंप्यूटर 

दोस्तों अगर आप आज के समय में एक नया Computer खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिये एक बेहद ही ख़ास ऑफर लेकर आये हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक नया और बेहतरीन कंप्यूटर मात्र 12500 रुपया के बजट में लेकर आये हैं। 

सबसे पहले तो आपको बता दें की इस कंप्यूटर में आप कई प्रकार के बेसिक काम जैसे की ऑनलाइन पढ़ाई करना, वेबसाइट पर फॉर्म भरना, मूवी देखना, यूट्यूब देखना, और अन्य कार्य के लिए आप ये कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बहुत से लोग लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं, उसका कई फायदा है, लेकिन कंप्यूटर का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप कंप्यूटर पर कई प्रकार के हैवी काम कर सकते हैं तथा कंप्यूटर को चलाने में बहुत ही मजा आता है। ऐसे में आप अपने बच्चो के लिए कंप्यूटर खरीदना पसंद करें। 

H61 Motherboard – 1050

i5 3rd Generation Processor – 1500

SMPS + Cabinet – 950

256 GB SSD – 1450

8GB RAM – 600

CPU FAN – 150

Bt + Wifi – 300

Keyboard – 175

Mouse – 85

Speaker – 220

UPS – 2250

Mousepad – 25

Monitor – 4900

Graphic Card – 1450 

ऊपर मैंने आपको कुछ प्रोडक्ट के नाम लिखे हैं, जिसको मिलाकर एक पर्सनल कंप्यूटर तैयार किया जाएगा। आपको बता दें की ये कंप्यूटर को तैयार करने में इससे ज्यादा पार्ट्स नहीं लगेगा। हाँ बहुत से लोगो को अगर गेमिंग या वीडियो एडिटिंग का भी शौक है तो वे ग्राफ़िक कार्ड को खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें की मैं पुरे भारत में कंप्यूटर बेचने का काम करता हूँ। ये जो मैंने रेट आपको बताया है, ये रेट हालसल मार्केट का रेट है। अगर आप बिहार में है तो आपको जल्द से जल्द सर्विस मिलेगा। ख़ास कर आप पटना में है तो आपको बहुत जल्द से सर्विस मिलेगा। पटना में आपको महज कुछ घंटे के अंदर कंप्यूटर की डिलीवरी मिलेगी। तथा अन्य शहरो में आपको पहले इस कांटेक्ट नंबर – 8207574090 पर कॉल कर के बात करनी होगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *