second hand laptop

Best Laptop Under 15000 Rupees FOR Students Basic uses

नमस्कार दोस्तों अगर आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसे नहीं है महंगे – महंगे लैपटॉप खरीदने के लिए मगर आप चाहते हैं की आपके पास भी एक लैपटॉप हो और आप उस पर कुछ काम कर सके या पढ़ाई कर सके तो दोस्तों आज हम आपके लिए पाँच सबसे बेहतरीन लैपटॉप लेकर आये हैं जिनकी कीमत आपको लगभग 15000₹ पड़ेगी। दोस्तों ये सभी लैपटॉप आपको बता दे की रैनूव् है इसका मलतब यह लैपटॉप आपको पुराना मलेगा, पर अमेज़न कंपनी आपको इसमें सब कुछ रिपेयर कर के देगा और सबसे बड़ी बात की आपको इसमें छः महीने के ग्राँती मिलेगी। इसलिए आपके पास अगर बजट कम है तो आप बिना टेंसन के ये लैपटॉप को इस्तेमाल करना चाहिए। 

(Renewed) Lenovo IdeaPad 6th Gen Intel Core i3

BrandLenovo
BrandLenovo IdeaPad-cr
Screen Size14 Inches
Hard Disk Size320 GB
RAM Memory Installed Size8 GB
Operating SystemWindows 11
Special FeatureWebcam, Light Weight, Thin
Graphics Card DescriptionIntegrated
Graphics CoprocessorIntel HD Graphics 520

यह लैपटॉप लेनोवो कंपनी की लैपटॉप है, इस लैपटॉप में आपको 8 GB रैम मिलेगी, आम तौर पर किसी भी लैपटॉप में रैम 4 GB की होती है। पर इसमें 8 GB के कारण यह बहुत ही फास्ट चलेगी। उसके बाद आपको इसमें एक थोड़ा डिमेरिट देखने को मिल रही है की इसमें आपको SSD नहीं मिल रही है बल्कि आपको 320 GB की HDD देखने को मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको i3 की प्रोसेसर मिल रहा है जो की बहुत अच्छा होता है। इसके अलावा इसमें आपको Windows की सबसे नयी Operating System यानी Windows 11 मिलेगी। इसके आलावा आपको 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी। दोस्तों ओवरआल 15000₹ के अंदर में छः महीने के वारंटी के साथ यह एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप है। 

(Renewed) HP Chromebook MediaTek MT8183

BrandHP
SeriesChromebook 11a-na0005MU
Screen Size11.6
ColourBlue
Hard Disk Size64 GB HDD 
CPU ModelMediaTek Helio
RAM Memory Installed Size4 GB
Operating SystemChrome OS
Special FeatureTouchscreen, Thin
Graphics Card DescriptionIntegrated

दोस्तों यह लैपटॉप HP कंपनी की है, आपको बता दे की HP एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है। यह लैपटॉप एक क्रोमबूक सीरीज है। इस लैपटॉप में आपको स्क्रीन हल्का छोटा देखने को मिलेगा, और हार्ड डिस्क भी आपको महज 64 GB की ही मिलेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें आपको क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगी। हालाँकि एक सबसे ख़ास बात इस लैपटॉप की है की इसमें आपको टच स्क्रीन की फीचर भी मिल रही है। इसके अलावा आपको इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड भी मिल रही है। दोस्तों इस लैपटॉप में आपको छः महीने के वारंटी मिल रही है। अगर आप स्टूडेंट है और इधर – उधर जा – जा कर कमा करना पसंद करते हैं तो फिर 15000₹ के अंदर में यह एक बेस्ट लैपटॉप है।  

(Renewed) Lenovo ThinkPad L450 5th Gen

BrandLenovo
SeriesLenovo ThinkPad-cr
Screen Size14 Inches
Hard Disk Size128 GB SSD 
CPU ModelIntel Core i3
RAM Memory Installed Size8 GB
Operating SystemWindows 10
Special FeatureWebcam, Light Weight, Thin
Graphics Card DescriptionIntegrated
Graphics CoprocessorIntel HD Graphics 5500

दोस्तों यह लैपटॉप लेनोवो ब्रांड की है, लेनोवो ब्रांड का लैपटॉप भी बहुत अच्छा और चलने वाला होता है, डॉयन इसमें आपको पहले की मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा आपको इसमें 128 GB की SSD मिल रही है। दोस्तों इसके बाद आपको इसमें इंटेल कंपनी की i3 प्रोसेसर मिल रही है। अगर रैम की बात की जाये तो इसमें आपको रैम बहुत ज्यादा मिल रहा है, इसमें आपको 8 GB रैम देखने को मिल जायेगी। इसके अलावा विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल रही है। और सबसे अच्छी बात की इसमें आपको इंटीग्रेटेड HD ग्राफ़िक मिल रही है जिससे की आपको डिजाइनिंग करने में आसानी होगी। 

(Renewed) Lenovo ThinkPad T Series T450 

BrandLenovo
Screen Size14 Inches
ColourBlack
Hard Disk Size500 GB HDD 
CPU ModelRyzen 3 5300U
RAM Memory Installed Size4 GB
Operating SystemWindows 10 
Graphics Coprocessorintel_integrated_graphics
CPU Speed2.3 GHz
Hard Disk DescriptionHDD

दोस्तों 15000₹ के सीरीज में एक और लैपटॉप लेनोवो कंपनी की ही है। इस लैपटॉप की अगर बात की जाये तो इसमें आपको 14 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह लैपटॉप बहुत फ़ास्ट और पॉवरफुल है। यह लैपटॉप में आपको 4 GB की रैम देखने को मिलेगी जिससे की आपका लगभग सभी तरह का बेसिक ऑफिस का काम और पढ़ाई का काम हो जाएगा। दोस्तों आपको बता दें की प्रोसेसर राइज़न क ज्यादा अच्छा होता है तो इसमें आपको Ryzen 3 प्रोसैसूर मिलेगी जो इंटेल के i3 प्रोसेसर के बराबर है। इसके अलावा आपको इसमें इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक कार्ड भी मिल रही है जिससे आप फोटोशॉप में डिजाइनिंग अच्छे से कर सकते हैं। 

(Renewed) Dell Latitude E6410-I5-4 Gb-240 Gb 

BrandDell
SeriesLatitude
Screen Size14 Inches
ColourGrey
Hard Disk Size240 GB
CPU ModelCore i5
RAM Memory Installed Size4 GB
Operating SystemWindows 7
Graphics Card DescriptionIntegrated
Graphics CoprocessorIntel Integrated Graphics

निष्कर्ष:

दोस्तों ये सभी पाँच लैपटॉप आपको 15000₹ के अंदर में मिलेगी। दोस्तों आपको बता दें की ये लैपटॉप में आप बेसिक सभी काम कर सकते हैं पर एडवांस लेवल का काम जैसे गेम खेलना, वीडियो एडिटिंग, या ग्राफ़िक डिजाइनिंग करने में कठिनाईया होगी। पर अगर आपको सिर्फ पढाई करना है या आपको बेसिक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना है तो फिर आपको ये लैपटॉप एक दम परफेक्ट लैपटॉप है। दोस्तों अगर आपको लैपटॉप खरीदने में कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमे कमेंट कर के जरुर पूछ सकते हैं। हमारा यह आर्टिकल अगर अच्छा लगा है तो इसे जरूर शेयर करें दोस्तों। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *