
आजकल के कुछ नए Laptop तथा Desktop के Motherboard में CPU का प्रयोग Chip के रूप में किया जाता है। यह दो Company के द्वारा बनाया जाता है।
Maximum Motherboard में Intel Company के Chipset लगे होते हैं जो Rectangle Shape में पाए जाते हैं। तथा Amd की Chipset Square Shape में बना होता है। इस Chip के अंदर Ich (South Bridge), Gmch (North Bridge), Clock Generator Ic को आपस में Inbuild कर दी गयी है और इसका नाम Pch दे दिया गया है।
Merged करने के कारन ये Motherboard ज्यादा समय तक चलते हैं, इस तरह के Chipset का Use करने से Battery Consumption (खपत) कम होती है और Backup काफी ज्यादा मिलती है।
