Asus का नया All In One Computer, मात्र 34,990 रुपया में, 8 GB RAM और 512 GB SSD

Asus का नया All In One Computer, मात्र 34,990 रुपया में, 8 GB RAM और 512 GB SSD, 1 Year की Warranty

अगर आप एक ऐसा Computer खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो एक Display में ही FIt हो और आप आसानी से किसी भी जगह लेकर जा सके तो इस लेख में हम आपको एक All In One Computer के बारे में बता रहे हैं। इस Computer का कीमत की बात की जाए तो इसका कीमत 34,990 रुपया है। 

बात करें इस Computer का काम की तो आप इसे कई प्रकार के काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की ऑनलाइन पढ़ाई करना, ऑनलाइन काम करना, वीडियो देखना, इंटरनेट चलाना इत्यादि। हालाँकि इसके आप बहुत से काम नहीं भी कर सकते हैं। जिसके बारे में निचे बताया गया है। लेकिन उससे पहले इस आल इन वन कंप्यूटर के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं। 

ASUS AIO A3202,21.45″ FHD, Intel Celeron 7305, All-in-One PC Feature 

बात करें Asus AIO के इस Computer के Features की तो इसमें Processor के तौर पर आपको Intel Celeron 7305 Processor मिलता है। जो की 1.1 GHz(8M Cache, Up To 1.1 GHz, 5 Cores मिलता है। इसका Display आपको 21.5 Inch का मिलता है। 

Memory इसमें आपको 8GB RAM मिलता है। Storage के तौर पर इसमें आपको 512GB SSD मिलता है। Graphic में आपको Integrated Intel UHD Graphic Card मिलता है। 

इसके साथ ही Software Features की बात करें तो Microsoft 365 मिलता है जिसमे आपको 100 GB Cloud Storage 1 Year के लिए मिलता है। साथ ही आपको Office Home 2024 Life Time के लिए मिलता है। और अंत में आपको WIndows 11 सबसे Latest Operating System milta है। 

ASUS AIO A3202,21.45″ FHD, Intel Celeron 7305, All-in-One PC Limitations 

जहाँ एक तरफ आपको इसमें अच्छे – अच्छे Features जैसे की बड़ी Screen, Inbuild Speakers, Web Cam इत्यादि का Features मिलता है। लेकिन इसमें आपको एक Demerits भी देखने को मिलता है, और वो है इस्की Maintenance Cost. जी हाँ, इसका Maintenance Cost काफी ज्यादा आपको महंगा पड़ सकता है, जिसमे सबसे पहले तो बात करें तो इसकी Display की Screen, जो की अगर आप गलती से फोड़ देते हैं तो आपको 7000 रूपये के Cost में बदली करनी पड़े। 

साथ ही इसमें आप Basics काम ही कर सकते हैं। इसमें आप Heavy काम जैसे की Advance Level की Video Editing, Advance Level की Graphic Designing, Software Development का काम नहीं कर सकते हैं। पर इसके अलावा आप Microsoft Office का काम और Internet चलाये जैसे इत्यादि काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। हालाँकि अगर आप Same Budgets में एक Personal PC Assemble करवाते हैं, तो आपको इससे कही ज्यादा अच्छा Features के साथ Video Editing और Gaming के लिए एक Personal Computer तैयार हो जाएगा। 

Note : अगर आप एक नया Computer खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी Company – Your Computer Home Service, बेहतरीन Computer बेचने का काम करती है। ऐसे में अगर आप Computer से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मुझे इस Number पर – 8207574090 पर Contact करें। मैं आपकी मदद जरूर करूँगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *