Acer Aspire Lite लैपटॉप, ग्राफ़िक डिजाइनिंग से लेकर होगा वीडियो एडिटिंग, कीमत मात्र ₹31,990

Acer Aspire Lite लैपटॉप, ग्राफ़िक डिजाइनिंग से लेकर होगा वीडियो एडिटिंग, कीमत मात्र ₹31,990

➥ खरीदने के लिए क्लिक करें 

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एक बेहद ही शानदार Intel का लैपटॉप के बारे में बतला रहे हैं। यह लैपटॉप ऐसे में क्या आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है या नहीं आप इस लेख को पूरा पढ़ कर जाने। ऐसे में यह लैपटॉप का कीमत बहुत ही सस्ता है और इस स्पेसिफिकेशन में ऐसा लैपटॉप एक बेहतर ऑप्शन है। 

Acer Aspire Lite Laptop Processor 

इस लैपटॉप के अंदर प्रोसेसर के तौर पर Intel Core i3 का प्रोसेसर मिल रहा है जो की 13th जनरेशन का लैपटॉप है। ऐसे में इस लैपटॉप का प्रोसेसर काफी पावर फूल है। यूजर इस प्रोसेसर की मदद से GTA V जैसे गेम को आसानी से खेल सकते हैं। साथ ही यूजर इसमें App Development और Coding वगेरा भी कर सकते हैं। 13th Generation एक पावरफुल प्रोसेसर होता है, ऐसे में इस लैपटॉप में प्रोसेसर के हिसाब से अच्छा लैपटॉप है। 

Acer Aspire Lite Laptop Internal Specifications

इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM दिया गया है, इसके अलावा इस लैपटॉप में 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हालाँकि अब के समय में सभी लैपटॉप के अंदर यही स्पेसिफिकेशन मिलता है। यूजर अगर चाहे तो 512GB SSD को अपग्रेड करवा कर 1TB का SSD एक्सटेंड कर सकते हैं। ऐसे में यह लैपटॉप के अंदर हैवी सॉफ्टवेयर और हैवी गेम आराम से खेले जा सकते हैं। 

Acer Aspire Lite Laptop Display 

Acer Aspire Laptop का स्क्रीन साइज़ आपको – 15.6 इंच का मिलता है। इसमें स्क्रीन रेसोलुशन के तौर पर – 1920 x 1080 पिक्सेल मिलता है जो की एक स्टैण्डर्ड एचडी क्वालिटी का डिस्प्ले है। बात करें इस लैपटॉप का बिल्ड क्वालिटी में मेटल बॉडी मिलता है। जिससे की यह लैपटॉप का मजबूती अच्छी है।    

Acer Aspire Lite Windows 

Acer Aspire Lite लैपटॉप के अंदर आपको सबसे लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम – Windows 11 मिलता है। इसके अलावा यूजर इस लैपटॉप को बाद में और अन्य सॉफ्टवेयर चाहे तो वे इनस्टॉल कर सकते हैं और अनइंस्टॉल कर सकते हैं। ऐसे में यूजर इस लैपटॉप के अंदर तमाम सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हैं। अब के सभी नए लेटेस्ट विंडोज में 64 Bit का विंडोज मिलता है।  

Acer Aspire Lite Design 

यह बात बिल्कुल स्पष्ट है की लैपटॉप कितना पावरफुल है के साथ में यूजर के लिए लैपटॉप का डिज़ाइन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस लैपटॉप का डिज़ाइन की बात करें तो इस लैपटॉप का कलर पूरी तरह से ब्लैक है और इसका कीबोर्ड भी ब्लैक है। हालाँकि मार्केट में ज्यादातर लोगो को सिल्वर कलर भी पसंद होता है। तथा इस लैपटॉप को 90 डिग्री तक बेंड किया जा सकता है। 

Acer Aspire Lite Laptop Battery 

इस लैपटॉप में 8 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है। लैपटॉप में 36 Watt Hours का बैटरी मिलता है, साथ में आपको लैपटॉप का एडाप्टर भी मिलता है जिससे की लैपटॉप को चार्ज किया जा सके। जिस पर पुरे 1 साल का वारंटी मिलता है। साथ ही लैपटॉप पर 1 साल का वारंटी मिलता है। यूजर चाहे तो लैपटॉप के अंदर दो साल का वारंटी को एक्सटेंड कर सकता है। जिसके लिए यूजर को ₹749 लगेगा। 

Acer Aspire Lite Price In India 

इन दिनों अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का सेल चल रहा है। ऐसे में यह लैपटॉप पर अभी 37% का छूट मिल रहा है। तो इस लैपटॉप का अभी – ₹31,990 में मिल रहा है। यूजर चाहे तो इस लैपटॉप को ₹34,999 में 16GB RAM और 1TB SSD के साथ में खरीद सकता है। फ्लिपकार्ट पर यही वर्शन – 16GB RAM और 512GB SSD के साथ ₹32,990 में मिल रहा है। वैसे मेरी राय से ₹30000 के बजट में यह एक अच्छा लैपटॉप है, जिसका इस्तेमाल सभी तरह के काम के लिए किया जा सकता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *