Acer Aspire Lite 13th Gen Intel Core i3 - 1305U लैपटॉप, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेस्ट सस्ता लैपटॉप

Acer Aspire Lite 13th Gen Intel Core i3 – 1305U लैपटॉप, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेस्ट सस्ता लैपटॉप

दोस्तों अगर आप पढ़ाई के लिए या फिर बेसिक काम के लिए एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आज किस लेख में हम आपके लिए एक बेहद शानदार लैपटॉप के बारे में जानकारी लेकर आए हैं इसका नाम है – Acer Aspire Lite 13th Gen Intel Core i3 – 1305U. 32990 रुपए का लैपटॉप दिखने में भी काफी शानदार लगता है और परफॉर्मेंस में भी उतना ही दमदार है।

बात कर इस लैपटॉप की सबसे पहले डिजाइन की तो आपको सिल्वर कलर का बॉडी मिलता है। मैं आपके कीबोर्ड ब्लैक कलर में मिलता है। लैपटॉप दिखने में काफी सलीम है और काफी ज्यादा हल्का है, इसके वजह से आप इस लैपटॉप को कहीं भी एक जगह से लेकर दूसरे जगह बैग में आसानी से कैर्री कर सकते हैं। इस लैपटॉप का थिकनेस 19.7 mm है।

लैपटॉप के अंदर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस लैपटॉप में आपको 8GB कर रहा है मिलता है 512 जीबी का एसएसडी मिलता है 15.6 इंच का फुल एचडी 1080p डिस्प्ले मिलता है। लैपटॉप के अंदर आपको भिंड जिले में ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है लैपटॉप का आसानी से 180 डिग्री तक रोटेट कर सकते हैं। लिफ्ट का वजन तकरीबन 1.59 kg है। 

लैपटॉप हल्का होने के बावजूद भी काफी ज्यादा मजबूत है लैपटॉप के टॉप एंड बॉटम बॉडी मेंटल एलॉय कवर से बनाया गया है। वही बात करें इस लैपटॉप की प्रोसेसर की तो इस लैपटॉप के अंदर आपको i3 – 13था जेनरेशन का प्रोसेसर मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रोसेसर की भी कई सारे टाइप होते हैं जैसे कि यू (U) प्रोसेसर, पी (P) प्रोसेसर, और (H) प्रोससर।

लैपटॉप में आपको एचडी कैमरा, ड्यूल माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन के साथ मिलता है। जिससे कि आप इस लैपटॉप को बिजनेस परपस मीटिंग इत्यादि के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप का बैटरी लाइफ की काफी ज्यादा अच्छा है इस लैपटॉप को आराम से तीन से चार घंटे बिना किसी दिक्कत के चला सकते हैं। 

लैपटॉप के ऊपर आपको पूरी 1 साल की वारंटी मिलती है। बात करें लैपटॉप की अन्य फीचर की तो इस लैपटॉप में आपको 1 यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है तो यूएसबी 2.0 टाइप पोर्ट मिलता है और एक यूएसबी 3.2 टाइप पोर्ट मिलता है। लैपटॉप में वाई-फाई ब्लूटूथ एचडीएमआई इत्यादि कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कुल मिलाकर बात कहा जाए तो यह लैपटॉप बेसिक काम और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बहुत ही एक अच्छा लैपटॉप है। इस लैपटॉप में आप ग्राफिक डिजाइनिंग वीडियो एडिटिंग इत्यादि का भी काम कर सकते हैं। साथी ऑफिस लैपटॉप में एंड्रॉयड एम्युलेटर जैसे की ब्लू स्टॉक सॉफ्टवेयर को भी चला सकते हैं। साथ ही लैपटॉप में हल्के-फुल्के गेमिंग भी कर सकते हैं।

ऐसा लैपटॉप की दुनिया में एक अच्छा ब्रांड है। हालांकि मार्केट में और भी कंपनी है जैसे कि एचपी, डैल, लेनोवो इत्यादि। सारे ही कंपनी अच्छी होती है, ऐसे में आप एसर का यह लैपटॉप – Core i3 – 1305U को जरूर से खरीदें और इसका इस्तेमाल करें।

Note – आप चाहे तो एक अच्छा Second Hand Laptop भी खरीद सकते हैं। आपको सभी प्रकार के Brands में जैसे की Acer, HP, Dell, Lenovo, Asus इत्यादि में Second Hand Laptop मिल जायेंगे। अगर आपको इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो आप मुझे 8207574090 पर Contact करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *