मात्र ₹20,990 में घर लाये ब्रांडेड न्यू – Acer Aspire 3 मॉडल लैपटॉप, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बेस्ट लैपटॉप

जरुरी नहीं की जो चीज़ महंगी हो वो आपके काम की हो या वो अच्छी है। अगर हमे सिर्फ काम बेसिक हो तो हम जयदा पैसे खर्च क्यों करेंगे। इसी सोच को देखते हुए आज हम आपके लिए Acer Aspire 3 Model के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिसका कीमत मात्र – ₹20,990 है। आइये जानते हैं की यह लैपटॉप किन लोगो को खरीदना चाहिए।

Acer Aspire 3 Laptop Use’s

सबसे पहले बात करें Acer Aspire 3 मॉडल लैपटॉप की काम की तो इससे ऑनलाइन तमाम काम जैसे की फॉर्म भरना, नेट चलाना इत्यादि काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसेक साथ ही जो व्यक्ति ऑनलाइन बिल बनाते हैं वे भी इस लैपटॉप पर आसानी से काम कर सकते हैं। साथ ही वैसा वर्क जिसमे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल किया जाए वो भी काम हो जायेगा, साथ ही ग्राफ़िक डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग का भी काम हो जायेगा।

Acer Aspire 3 Laptop Specification

बात करें इस लैपटॉप की स्पेसिफिक्शन की तो इसमें – 8GB RAM और 512GB का SSD मिल रहा है। वैसे लोग जो ऑनलाइन काम करते हैं या फिर बेसिक काम करते है उनके लिए Acer Aspire 3 एक बेस्ट लैपटॉप है मैं खुद ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग का काम करता हूँ और मुझे यह लैपटॉप बेहद ही पसंद है।

Acer Aspire 3 Laptop Display

बहुत ही कम बजट होने के बावजूद आपको इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। जो की अब के सभी लैपटॉप का कॉमन स्क्रीन साइज़ है। लैपटॉप का डिस्प्ले आपको – Full HD मिलेगा, जिसमे आप आराम से 4K वीडियो को देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक अच्छा और सस्ता लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा लैपटॉप है।

Acer Aspire 3 Laptop Battery

इस लैपटॉप के रिव्यु अमेज़न पर बहुत अच्छे हैं। इसका बैटरी लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। वही इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसका कारन यह है की इस लैपटॉप का बैटरी कंसम्पशन बहुत बेहतर है।

Acer Aspire 3 RAM & Internal Storage

महज ₹20,990 होने के बावजूद इस लैपटॉप में आपको 512GB का SSD मिलता है। इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप के अंदर 8GB का RAM मिलता है। जिससे की आप एक साथ में कई मल्टीप्ल टैब और टास्क को खोल कर स्मूथली काम कर सकते हैं। साथ ही आपको HDD नहीं बल्कि SSD वो भी 512GB मिल रहा है जिससे की आप डाटा की स्टोरेज के साथ फ़ास्ट काम भी कर सकते हैं।

Acer Aspire 3 Processor

आज कल मार्केट में लोगो को लगता है की i5 और i7 से कम वाले लैपटॉप खराब होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। दरसल हैवी काम के लिए ज्यादा कॉन्फ़िगरेशन के प्रोसेसर का इस्तेमाल किये जाते हैं। लेकिन हम लोग कभी वैसा काम जैसे की वीडियो एडिटिंग, एप्प डेवलपमेंट, गेम मेकिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम करते ही नहीं है। लेकिन इस लैपटॉप में आपको – Intel Core Celeron N4500 प्रोसेसर मिल रहा है जिससे आप सभी काम कर सकते हैं जितनी आपकी कैपेसिटी है।

Acer Aspire 3 Price In India

अब मैं इसके बारे में भी क्या बोलूं, हर एक विंडोज चाहे वो Windows 7 हो या Windows 8 हो या फिर Windows 10 हो, सभी एक बेहतर Windows है। लेकिन जैसा की लोगो को लगता है की नया वर्शन ही रखना चाहिए। तो उस हिसाब से भी आपको इस कंप्यूटर के अंदर – Windows 11 जो की सबसे लेटेस्ट नया विंडोज है आपको मिल रहा है। वैसे अभी आप इस लैपटॉप को ₹20,990 में अमेज़न वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top