Desktop Rom and Laptop ROM

ROM

Rom (Read Only Memory) – Rom एक Hardware होता है जो Motherboard पर एक छोटे से Ic के रूप में लगा होता है, जिसे हम Bios Ic या Cmos Ic के नाम से भी जानते हैं इस Ic में Motherboard के Manufacturing के दौरान Firmware Install किया जाता है। ये Firmware Motherboard को On करने का काम करती है। यह Rom Ic ProgRAMmable होती है। जिसके Program अगर Corrupt हो जाये तो इसे ProgRAMmer Machine के द्वारा Re – ProgRAMming कर सकते हैं।

Types of ROM

हमारे Electronics Circuit के अनुसार कई प्रकार के ROM का Use किया जाता है, सभी Electronics Circuit Programm के ऊपर काम करते हैं और उसी के अनुसार Rom का निर्माण किया गया है जो निम्नलिखित है। 

Prom (Programmable Read Only Memory)

इस RAM का Use Black और White Tv (Crt), Vcd, Dvd जैसे Player में Use की जाती थी। इस Ic को दवरा से Reprogram नहीं कर सकते हैं। इसके Program को Corrupt होने पर इसे Replace करना होता है। यह One Line Progeammer Ic होती है।

EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)

EPROM का Use पुराने वाले Tv में किया जाता है। इसके ऊपरी हिस्से पर एक Sticker लगा होता है। जिसे हराकर इस Ic को धुप में Violet Ray के पास रखने पर इसके अंदर का Data Erase हो जाता है। इसे दोबारा से Reprograam करने के लिए Programmer Machine के Socket में इस Ic को Connect करके इसकी Programming Erase करके Program कर सकते हैं।

EEPROM (Electrically Erasable And Programmable Read Only Memory)

इस ROM का Use हम Computer तथा Robot में करते हैं। इस Rom को 100 बार Erase करके Program करने के लिए Bios Programmer Machine की जरुरत पड़ती है। यह Rom Minimum 512 Kb तथा Maximum USB में होता है। इसके खराब हो जाने पर दूसरा Blank Rom लेकर इसे Program कर सकते हैं। 

Flash ROM

यह सबसे Latest Technology है जिसका Use Mobile तथा Laptop में किया जाता है। इस तरह के Program का Use करने से System का Booting Sequence बहुत ही ज्यादा Fast हो जाता है। आज कल के Latest Laptop तथा Desktop में Flash ROM का ही Use किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top