Universal Mouse and Laptop TOuchpad Information

Universal Mouse

Mouse – Keyboard की तरह ही Mouse भी एक Input Device है। जिसको हम Keyboard के बाद Secondary Level पर प्रयोग करते हैं। Keyboard के द्वारा हम किसी Command को Enter कर सकते हैं।  तरह का Text Type कर सकते हैं।

लेकिन दूसरी और Mouse केवल एक Pointing Device है जिसका Use केवल Program, Data या Setting को Select करना और Software Button पर Click करना इत्यादि होता है।

Mouse भी Generation के आधार पर कई प्रकार के आये हैं।

Connectivity के आधार पर –

Serial Mouse – इसकी पहचान 9 Pin वाला Serial Port होता है।

Ps2 Mouse – इसकी पहचनान 6 Pin का Ps2 Port से होता है।

USB Mouse – इसकी पहचान USB Port होता है।

Wireless Mouse – इसकी पहचान यह है की इसपर किसी तरह के Wire या Port नहीं होता है इसको Connect करने के लिए साथ में एक Transmitor Dongle होता है जो Radio Signal के द्वारा हवा में CPU के साथ Mouse की Connectivity बनाती है।

Technlogoy के आधार पर Mouse अभी तक केवल दो तरह के है।

  1. Mechanical Mouse
  2. Optical Mouse

Mechanical Mouse और Optical Mouse के Working में अंतर –

Optical Mouse में Pointer Movement के लिए Optical Sensor लगा होता है। दूसरी तरफ Mechanical Mouse में Pointer Movement के लिए Rubbers या Metal से बानी Ball लगी होती है।

Optical Mouse में Pointer Movement की Accuracy इस वजह से 100% होती है क्यूंकि इसमें लगने वाला Optical Sensor 360 Degree के दायरे में काम कर सकता है।

लेकिन दूसरी और Mechanical Mouse के Scrolling Sensor केवल Vertical, Horizental और Diagonal Position ही Move करता था। जिससे की इनको मिलाकर Pointer के Movement करा सकते थे। Mechanical Mouse की Accuracy 70 – 80 % तक थी।

Optical Sensor की वजह से Optical Mouse लम्बे समय तक चलते है और दूसरी तरफ Mechanical Mouse में Rubber की जल्दी घिस जाने की वजह से उनकी Life अधिक नहीं होती है।

Laptop Touchpad

लैपटॉप टचपैड (Touchpad) एक इनपुट डिवाइस होता है जो आपकी उंगलियों की मूवमेंट को पहचानकर कर्सर (माउस पॉइंटर) को कंट्रोल करता है। इसे आप माउस की जगह इस्तेमाल करते हैं। यह लैपटॉप के कीबोर्ड के नीचे, सेंटर या थोड़ा बाईं ओर फिट होता है।

Touchpad के बारे में विस्तार से जानकारी:

Touchpad काम कैसे करता है?

Touchpad में एक सेंसिटिव सरफेस होती है जो आपकी उंगली की गति को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदल देती है। इसमें दो मुख्य टेक्नोलॉजी होती हैं:

● Capacitive Touchpad: आपकी उंगली की Static बिजली को Detect करता है (ज्यादातर लैपटॉप में यही होता है)।

● Resistive Touchpad: दबाव से काम करता है (कम उपयोग होता है)।

Touchpad के Parts:

● Touch Surface – जहाँ आप उंगली चलाते हैं।

● Left & Right Click Button – माउस के बटन की तरह काम करते हैं (कुछ टचपैड में ये छुपे होते हैं)।

● Scroll Area – कुछ टचपैड में अलग से Scrolling Area होता है या Multi-Finger Gestures से Scrolling होती है।

Common Features:

● Single Tap = Left Click

● Double Tap = Double Click

● Two-Finger Scroll = Page Up/Down

● Two-Finger Tap = Right Click

● Pinch Zoom = Zoom In/Out (जैसे मोबाइल में)

Touchpad Driver/Software:

● Touchpad को चलाने के लिए एक ड्राइवर सॉफ्टवेयर होता है (जैसे Synaptics, Elan, Precision Touchpad आदि)।

● Windows 10/11 में “Precision Touchpad” सपोर्ट वाले लैपटॉप में Extra Gestures और Smooth Control मिलता है।

Touchpad काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

कुछ कारण:

● Fn Key से Touchpad Disable हो सकता है (जैसे Fn + F7 या Fn + F5)

● ड्राइवर Corrupt हो गया है।

● कई बार External Mouse लगाते समय टचपैड Disable हो जाता है।

Extra Tips:

● आप Sensitivity और Gestures को Control Panel या Settings → Touchpad में जाकर बदल सकते हैं।

● अगर आप Editing या Gaming करते हैं, तो External Mouse बेहतर विकल्प हो सकता है।

Laptop Touchpad Repairing Methods :

Touchpad Enable है या नहीं – पहले चेक करें –

● कभी-कभी गलती से Fn + Function Key (जैसे Fn + F7) दबने से Touchpad बंद हो जाता है।

● Windows में Touchpad की Settings Check करें –


  Settings → Devices → Touchpad → Enable Touchpad
  या Control Panel → Mouse → Touchpad Settings.

Driver को Update या Reinstall करें –

  1. Search करें: Device Manager
  2. → Mice And Other Pointing Devices
  3. → Touchpad (Synaptics, Elan, Hid-Compliant) पर Right Click
  4. → Update Driver
  5. अगर ठीक न हो तो “Uninstall” करें फिर Laptop Restart करें, Windows Auto Reinstall कर देगा।

External Mouse लगाकर देखें –

अगर External Mouse काम कर रहा है लेकिन Touchpad नहीं, तो Internal Hardware या Driver की दिक्कत हो सकती है।

Bios में Touchpad Enable है या नहीं चेक करें –

● Boot करते समय F2 या Del दबाकर Bios खोलें।

● “Internal Pointing Device” को Enable करें।

● Save करके Exit करें।

Dust/Cleaning Problem –

● Touchpad पर धूल या चिकनाई हो तो हल्के गीले कपड़े से साफ करें।

● Touchpad Response Slow या Sticky लग सकता है।

Cable Loose या Disconnect –

यह Internal Hardware Fixing है, इसके लिए Laptop खोलने में अनुभव होना चाहिए।

● Touchpad की Flat Cable Motherboard से जुड़ी होती है।

● अगर Laptop गिरा है या Service के दौरान खुला हो तो ये Cable Loose हो सकती है।

● Steps:

1. Laptop का बैक साइड खोलें।

2. Keyboard या Palmrest हटाएं।

3. Touchpad Cable को Check करें (Zif Connector)

4. Properly लगाएं और Secure करें।

Touchpad IC या Board Damage –

अगर Cable सही है लेकिन फिर भी Touchpad काम नहीं कर रहा, तो –

● Touchpad का Circuit Board या Ic (Integrated Circuit) खराब हो सकता है।

● इस केस में Replacement ही समाधान है।

● Service Center या Chip-Level Repairing Expert से दिखाना बेहतर होगा।

ज़रूरी Tools :

● Precision Screwdriver Set

● Plastic Opener (Laptop खोलने के लिए)

● Multimeter (Circuit Continuity जांचने के लिए)

● Blower / Brush (Dust साफ करने के लिए)

Bonus Tips :

● Windows में Safe Mode में जाकर Check करें Touchpad चल रहा है या नहीं।

● USB Bootable Os (Linux) से Boot करके Check करें, Hardware ठीक है या नहीं।

Laptop Touchpad Replacing Methods :

Note: हर लैपटॉप का Model थोड़ा अलग होता है, लेकिन ज्यादातर में प्रक्रिया लगभग समान होती है।

ज़रूरी Tools:

● Precision Screwdriver Set

● Plastic Pry Tool (खोलने के लिए)

● Anti-Static Wristband (Optional But Safe)

● Tweezers

● नया Touchpad (आपके लैपटॉप मॉडल के अनुसार)

Step-By-Step Replacement Process:

Step 1: Laptop Shutdown + Battery Remove –

● लैपटॉप को पूरी तरह बंद करें।

● अगर बैटरी Removable है तो निकाल दें।

● अगर Internal Battery है, तो अंदर खोलकर उसे डिस्कनेक्ट करना होगा

Step 2: Laptop का Back Panel खोलें –

● सभी स्क्रू निकालें (Bottom से)

● Plastic Pry Tool से धीरे-धीरे Panel खोलें।

● कोई वायर या Ribbon Cable जुड़ा हो तो सावधानी से हटाएं।

Step 3: Palmrest/Keyboard हटाएं (Touchpad तक पहुंचने के लिए) –

● कुछ लैपटॉप में Touchpad Palmrest (Keyboard के नीचे वाला हिस्सा) के अंदर होता है।

● Keyboard हटाकर या Full Palmrest उठाकर Access मिलता है।

● Zif Connector से जुड़े Flat Cables को Disconnect करें।

Step 4: Old Touchpad को Disconnect करें –

● Touchpad की Flat Ribbon Cable को Motherboard से Disconnect करें।

● Touchpad को पकड़ने वाले छोटे स्क्रू को निकालें।

● पुराने टचपैड को धीरे से बाहर निकालें।

Step 5: New Touchpad Install करें –

● नया Touchpad उसी जगह सेट करें।

● उसके स्क्रू टाइट करें।

● Flat Cable को Motherboard में सही से Insert करें (Zif Lock को Gently Press करें)

Step 6: Palmrest और Panel वापिस लगाएं –

● सभी Parts को पहले जैसे ही सेट करें।

● सभी स्क्रू टाइट करें।

● बैटरी लगाएं।

Step 7: Test करें –

● Laptop On करें।

● Touchpad Working Check करें।

● अगर नहीं चल रहा तो Driver Install/Update करें।

सावधानियाँ :

● Laptop खोलते समय ज़्यादा Force न लगाएं।

● Flat Cable को झटका न दें।

● Model-Specific Service Manual जरूर देखें (Youtube या Manufacturer वेबसाइट पर मिल जाएगा)

Extra Tip :

अगर आपका Touchpad Laptop में Inbuilt Palmrest के साथ आता है (जैसे Hp Pavilion, Dell Inspiron में), तो आपको पूरा Palmrest Assembly ही बदलना पड़ सकता है।

Touchpad का सही Model Number या Type जानना बहुत ज़रूरी होता है, खासकर जब आप उसे Replace या Repair करना चाहते हैं। नीचे कुछ आसान तरीकों से आप अपने लैपटॉप में लगे Touchpad का Model Identify कर सकते हैं:

How To Identify Laptop Touchpad Model (In Hindi-English) –

1. Device Manager से Check करें (Windows में) –

Start → Search करें: Device Manager

→ Open करें

→ Expand करें: “Mice And Other Pointing Devices”

वहाँ आपको मिलेगा :-

Synaptics Smbus Touchpad

Elan Input Device

Hid-Compliant Touchpad

Precision Touchpad (Windows Default Advanced Driver)

इससे आपको Manufacturer और कुछ Cases में Model Type का अंदाज़ा लग सकता है।

2. Touchpad Driver Software से –

● Windows Settings → Devices → Touchpad → Additional Settings

● या Control Panel → Mouse → Device Settings / Hardware Tab

वहाँ Brand दिखेगा:

Example: Synaptics, Elan, Alps, Etc.

3. Laptop Model और Part Number से –

  1. अपने लैपटॉप का Model Number जानें (जैसे Hp 15s-Eq2144au, Dell 3520 Etc.)

Google पर Search करें –

[Laptop Model] Touchpad Replacement Part Number

  1. आपको Touchpad Assembly या उसकी Cable का Model मिल जाएगा।

4. Physical Touchpad पर Label या Part Number –

इसके लिए आपको Laptop खोलना होगा –

  1. Palmrest खोलें।
  2. Touchpad की Backside पर White Sticker या Printed Part Number देखें।

○ Format ऐसा हो सकता है –

■     Tm-P3238-001

■     920-002667-01

■     Pk37b00a00

  1. Exact Replacement के लिए आप इसी Number को आप Online Search कर सकते हैं ।

5. Laptop Service Manual या Exploded DiagRAM –

● Official Laptop Brands की वेबसाइट पर जाएं।

● Example:

○ Hp → Support.Hp.Com

○ Dell → Support.Dell.Com

● Model डालकर Maintenance & Service Guide Pdf डाउनलोड करे।

● उसमें Touchpad के Exact Part Number का Mention होता है।

6. Third-Party Tools से –

● कुछ Tools Hardware Info देते हैं –

○ Speccy

○ Hwinfo

○ Aida64

Note: ये ज़्यादा गहराई तक नहीं बताते, लेकिन कभी-कभी Trackpad Vendor पता चल जाता है।

Example Output (Device Manager):

Vendorदिखने वाला नामCommon Model Hints
SynapticsSynaptics Smbus TouchpadTmxxxxxx Series
ElanElan Input DeviceElanxxxx
AlpsAlps Pointing DeviceAlps-Xxxx
MicrosoftHid-Compliant/PrecisionInternal (Generic)

Fault Coming From Mouse And Touchpad :

Touchpad Button Not Working

किसी भी Laptop में Touchpad Button काम न करें तो सबसे पहले Touch Pad के On / Off Switch को Check करेंगे। Switch On रहने पर भी Touchpad काम ना करे तो Keyboard में दिए गए Touchpad के Switch को Check करेंगे।

Touchpad Switch को Press करने के बाद भी Touchpad काम नहीं करें तो Device Manager में जाकर Touchpad की Driver को Installed होने के लिए Check करेंगे।

Driver Installed रहने पर भी Touchpad काम नहीं करे तो Laptop के Official Website पर जाकर Touchpad के Driver को Download करके Installed करेंगे। इसके बाद भी Touchpad काम नहीं करें तो Touchpad को Replaced करेंगे।

यदि Device Manager में Touchpad Show नहीं करें तो इस Condition में Bios Setup में जाकर Touchpad को Enable होने के लिए Check करेंगे। Enable रहने पर भी Touchpad काम नहीं करें तो Touchpad को Replace करेंगे।

Cursor Automatically Moving When Plugin Charger

Laptop में Charger Connect करने पर Cursor बहुत ज्यादा Movement करने लगता है तो इस Condition में Laptop में Local Charger Used की जा रही है, तो Charger को बदल कर बेहतर Quality वाले Charger को Connect करें।

यदि Charger Original हो फिर भी Cursor Movement की Problem आती है तो Mouse Wiring की Earthing की Problem है। आप अपने Computer को या Mouse को Earthing देकर देखें।

Scrolling Function Not Working When Installed Windows – System में Windows Installed करने के बाद Touchpad काम करता है लेकिन Touchpad Scrolling नहीं होता है इस Condition में Laptop में Touchpad में Original Driver Installed करने पड़ती है।

इसके लिए उस Laptop की Official Website पर जाएंगे और Operating System Select करके Touchpad के Driver को Download करेंगे। और इसे Laptop में Installed करेंगे। Installed करने के बाद Problem Solved हो जाएगी।

किसी Mouse में Left या Right Button काम न करे तो Mouse को Open करके Left या Right Button को किसी दूसर Mouse के Button से Replace करेंगे। Replace करने के बाद Problem Solve हो जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top