
Integrated Circuit या IC एक ऐसी छोटी सी Electronics Semiconductor Component है। इसमें Transistors, Diodes, Capacitors और Resistors जैसे कई Microscopic Component शामिल होते हैं.
यह एक छोटी सी चिप या सिलिकॉन का छोटा सा टुकड़ा जिस पर ये Electronic Components इनबिल्ट होते है।
IC Electronics Circuit में, एक ही समय में Multitask को पूरा कर सकता है। IC का Use करने से हमारे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लाइट वेट में कन्वर्ट हो जाता है। और इसकी Current ऑपरेटिंग बोल्टन कम हो जाती है । जिसके कारण आज के Electronics सर्किट में बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा गया हो है । और सर्किट काफी सिलिम एंड हल्का हो गया है।
Real shape Of Integrated Circuit (IC) :–

हमारे Electronics Circuit में IC का Shape बहुत ही अलग 1 अलग होता है। और इसे उसके काम से और नंबर पहचाना जाता है लेकिन कहीं-कहीं इसे पिन से भी पहचाना जाता है।
How to Count Legs or Pins of Leg-Type IC And Ball-Type IC?

सभी IC पर एक डॉट अथवा एक कट या दोनों बना होता है, जो IC के पिन नंबर एक रिप्रेजेंट करता है।
यहां से इसकी पिन एंटी क्लॉक वाइज Count की जाती है।
Denoting Letter Of IC :– U/ IC
Work Of IC :–
हमारे Electronics सर्किट में सभी IC का काम अलग-अलग होता है। और इसका काम, इसके नाम, नंबर, और Electronics Circuit के अकॉर्डिंग खुद पता चल जाता है।
आजकल के Laptop, Desktop Motherboard Circuit में IC के जगह एक Chipset लगाया जाता है। और Chipset बॉल आईसी (Ball IC ) का एक टाइप है।
Chipset में बहुत सारे IC कॉन्बिनेशन होता है। जिसके कारण Motherboard Circuit काफी ही छोटा हो चुका है। और इसकी करंट ऑपरेटिंग वोल्टेज बहुत ही कम हो गई है।
Main IC And Chipset of Laptop And Desktop Motherboard Circuit
- Super I/O
- V-Core IC
- LAN IC
- Clock Generator IC
- Sound IC
- ROM BIOS
- Charging IC / Volt In IC
- CPU
- North Bridge
- South Bridge
- PCH
- Atom Processor
1. Super I/O Controller : –
यह Motherboard Circuit का एक Important IC में से एक है। इसका Main Work Computer के Power को भी Manage करने का काम करता है। यदि Motherboard में के कोई भी Voltage में किसी Error आता है, तो यह IC तुरंत Power को Off करके System को Off कर देता है।
Super I/O Motherboard में पावर को मैनेज करता है, इसलिए इसे मदरबोर्ड का । पावर आईसी के नाम सभी जाना जाता है।
इस IC में Total Pin की संख्या 12 x 4 = 48 / 16 × 4 = 64 / 25 × 4 = 100 / अथवा 128 तक होती है।
इस IC को इसके Shape और बनावट से भी पहचाना जा सकता है।
इस IC को पहचानना बहुत ही आसान है। इसे पहचानने के लिए इसके ऊपर लिखे इसके कंपनी Name से आसानी से पहचाना जा सकता है।
Real Shape Of I/O :–

Super I/O को Keyboard Controller और KBC के नाम से भी जाना जाता है।

यदि यह आईसी खराब हो जाए तो Computer System On ही नहीं होगा अथवा Computer System में Power Related Problem आ जाएगी।
Super I/O Manufacturers Or Company : – ITE, National Semiconductor, Nuvoton, SMSC, VIA, Winbond, ene, And Lenovo, etc
Note :– यह कंपनी Name IC के ऊपर लिखा होता है। और इसी से इस IC को हम ( आसानी से पहचान सकते हैं।
IO CHIP NUMBER :– (PC97338, PC87392,FDC7N869, FDC37N958, LPC47N227, LPC47N267, PC87591S/ PC87591L / PC 973171BW / PC87393 / VGJ PC87591E / W83627DHG / MEC1416-NU / IT8586E / IT8887H / IT8887 / 8887 / IT8887HE / AXS / AXA / IT8502E / IT8502E / WINBOND / WPCE / 775 / WINBOND / WPCE / 783 / WINBOND / WPCE / 8766, ETC..)
2. V-Core IC :–
यह IC का मेन काम CPU Section में Use होने वाले MOSFET के Gate(G) को पल्स देना होता है। जिससे सीपीयू के लिए भी Required Voltage Out हो सके। यदि यह IC खराब हो जाए तो Computer • में नो डिस्पले की समस्या जाती हैं।
Real Shape Of V-Core IC :–

यह IC, CPU के Nearest लगा होता है। और यह IC तभी CPU Section के MOSFET के Gate(G) को पल्स तभी देता है जब IO, VRM IC को VR ON Signal देता हो।
CPU power supply chips :–
Max 8765E, 17511G, 195831, 6262, CRZ, etc,
Block Diagram Of CPU Section :–

3. LAN IC:–
LAN IC का मेन काम कंप्यूटर कम्युनिकेशन बनाना और इंटरनेट चलाने में Computer को हेल्प करना होता है । अगर यह IC खराब हो जाए तो कंप्यूटर में इंटरनेट लेकर और Computer Communication जैसी प्रॉब्लम आ जाती है।
Real Shape Of LAN IC :–

LAN IC को Ethernet Controller के नाम से भी जाना जाता है। और यह दिखने में 1O Controller के जैसा लगता है। इसकी Pin And Shape भी सेम 10 Controller की जैसी होती है और इसकी सबसे बड़ी पहचान इसके बगल में लगे क्रिस्टल से की जाती हैं।
LAN IC को काम करने के लिए Driver की भी जरूरत होती है जो इसके नंबर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐसी ज्यादातर LAN Port के बगल में लगा होता है।
यदि यह ऐसी खराब हो जाए या इसके Driver Corrupted हो जाएं तो Computer में Communication Related प्रॉब्लम आ जाती है।
4. Clock Generator IC :–
इस IC का मैन काम Computer में CPU और Other Chipset के लिए Clock Signal जनरेट करना होता है। और इसे क्लॉक सिग्नल के Help से हमारे कंप्यूटर में डिस्प्ले जनरेट होती है और CPU काम करता है अगर यह IC खराब हो जाए तो कंप्यूटर में नो डिस्पले की Problem आ जाती है।

Clock Generator ic needs 3.3 volts which come from a 20 pin SMPS power Connector.

इस IC के बगल में 14.318MHz का Crystal लगा रहता है जो इस IC की सबसे बड़ी पहचान है। अब के Laptop Desktop Motherboard यह SMD Shape में होता है। और इसके बगल में लगे Crystal भी SMD Shape में होता है।
Clock Generator IC In Motherboard :–

5. Sound IC :–
Sound IC का मेन काम है, Computer के Digital Data को लेकर Analog Data में Convert करना और Sound Port को Sound Signal देना जिससे Computer से साउंड जनरेट हो सके।
Sound IC को काम करने के लिए Driver की जरूरत होती है। जो इसके ऊपर लिखे नंबर से भी Download किया जा सकता है। और यदि यह IC खराब हो जाए या इसकी Driver Corrupt अथवा Damage हो जाए, तो कंप्यूटर में Sound Related Problem आ जाती है।
Real Shape Of Sound IC :–

यह IC Motherboard के कार्नर एरिया अथवा Sound Port के Nearest पर लगा होता है।
Total Number Of Pin 124-48
6. ROM BIOS :–
Read Only Memory Basic Input Output System
ROM BIOS का Real मे 2 Part हैं पहला Hardware, दूसरा Software और यह एक Programmable Memory है।
ROM BIOS Motherboard का एक Impotent IC में से एक हैं जो एक Memory का भी Type है।
ROM BIOS का Motherboard मेन 5 काम है।
POST करना।
Boot करना।
Password Protection करना।
सभी Hardware का Information रखना।
Beep Generate करवाना।
a. POST करना :– ( Power On Self Test ) Computer On होने के साथ ही सबसे पहले ROM BIOS Computer के सभी Hardware को Check करता है यदि कोई Hardware खराब हो अथवा उस में कोई Error हो तो इसका Code भी जनरेट करता है। जिसे POST के नाम से जाना जाता है।
b. Boot करना :– Boot वह process है जिसके हेल्प से ROM BIOS operating system को Hand Disk अथवा Pendrive से ले कर Display शो करता है।
c. Password Protection करना :– यह Computer को Password Protection सी की बता है जिसे CMOS Password के नाम से भी जाना जाता है। यह Password Computer On होने के साथ Show करता है।
d. सभी Hardware का Information रखना :– Computer On होने के साथ ही ROM BIOS Computer के सभी Hardware का Information को collect होता है और यह Information BIOS Setting के अंदर Show होता है।
e. Beep generate करवाना :– ROM BIOS Computer के सभी Hardware को Check करने के दौरान यदि कोई Hardware खराब हो, अथवा उस में कोई For हो तो इसका Code Beep के रूप में Show होता है।
Real Shape Of Rom BIOS :–

यदि ROM BIOS खराब हो जाए या इसकी प्रोग्राम Corrupted हो जाए तो इस केस में Computer POST Display पर Hang कर जाएगा अथवा Computer में No Display की Problem आ जाएगी इस केस में ROM BIOS को Program अथवा रिप्लेस करने करने की जरूरत होती है।
ROM BIOS को Program BIOS Programmer से किया जाता है।
Location Of ROM BIOS:–
- Near By IO Controller.
- Near By C-MOS Connector.
- Near By ICH Connector.
- Near By PCH Connector.
7. Charging IC
Charging IC, Laptop के Circuit होती है। जिसका मेन काम Laptop के Battery Charging Section में Use होने वाले MOSFET के Gate (G) को Plus देना होता है जिससे Laptop का Battery Charge हो सके। यदि यह खराब हो जाये तो Laptop में Battery Charging की Problem जाती है।
Charging IC को Volt In Power Chip के नाम से जाना जाता है।

लैपटॉप बैटरी चार्जिंग :–

Real shape Of Charging IC/Volt In Power Chip :–

यह IC Battery Connector के Nearest लगा होता है।
8. 3.3v/ 5v Controller IC Or Step Down IC
इस IC का Use Laptop Motherboard Circuit में 3.3 And Sayoit Regulating Voltage Out करना और 3.3 Volt And 5 Volt MOSFET के Gate (G) को प्लस देना होता है जिससे 3 Volt And 5 Volt मेन Supply Out हो सके।
Real Shape Of 3.3v and 5 volt Controller :–

Step Down 3v & 5v Always Voltage :–
इस IC को Step Down IC भी कहते है। और इसके Help से मिलने वाला यह 3.3 Volt And 5 Volt Supply,
Laptop Primary Supply होती है। और यह IC, 3.3v और 5v Regulators ( Mosfet और Coil ) बगल में लगा रहता है।
यदि यह IC खराब हो जाए तो Laptop में Power की Problem जाती है।
9. CPU Central Processing Unit
CPU Motherboard का Main IC है। इसे Computer का Brain कहा जाता है। यह Circuit में सभी काम को अपने Guidance में पूरा करवाता है। यदि यह खराब हो जाये तो PC में सबसे ज्यादा No Display की Problem आती है। यह Motherboard के जिस Socket में लगता है उसे CPU Socket कहते है।
CPU Motherboard PGA, LGA and BGA Type के मिलते है।
PGA CPU : — (Pin Grid Array) जिस CPU में Pin लगी हो उसे PGA (PU कहते है। इसका Use अब के Motherboard में नहीं होता है। ऐ CPU जिस Socket में लगता है उस Socket को PGA Socket कहते है।

LGA CPU :– (Land Grid Array) जिस CPU में Pin नहीं हो उसके Pin के जगह Dor () उसे LGA
CPU कहते है। इसकी पिन के Motherboard के Socket में लगा होता है। अब इसका Use कम होने लगा है, इसके जगह BGA Type CPU का Use होता है।

BGA Type CPU :– (Ball Grid Array ) यह एक Atom Processor का Type है। आज के Motherboard में मिलने वाला सभी (Atom Processor) Chip IC ही Ball IC है।

इसके Pin के जगह Ball लगा होता है। और इसका Use Low Current वाली जगह पर किया जाता है। इसके Use से Electronics Circuit का Battery Backup बढ़ जाता है। यदि यह खराब हो जाए तो इसे दोबारा Reball करके लगाया जा सकता है। और इसकी Use से Circuit की Trouble Shutting अमान हो जाती।
10. North Bridge :–
यह एक Ball IC का Type है जो केवल पुराने Mother Board में मिलता था आज के मदरबोर्ड में नहीं मिलता है।
पुराने Motherboard में CPU Socket के नजदीक मिलने वाला सबसे बड़ा Chip North Bridge होता है। इस Chip का मेन काम Computer में Display Provide करना और RAM को Control करना होता है।
Real Shape Of North Bridge :–

यह Chip, Graphics (Display) और RAM दोनों को Control And Support करता है किसलिए इसे GMCH के नाम से भी जाना जाता है। GMCH को कहीं-कहीं North Chipset के नाम से भी जाना जाता है।
GMCH :– Graphics and Memory Controller Hub

यदि यह Chip खराब हो जाए तो कंप्यूटर में No Display जैसी Problem आ जाती है तो इस केस में जिसे Replace अथवा Reball करने की जरूरत होती है।
Block Diagram of GMCH :–

11. South Bridge/ ICH

यह एक Chip Set / Ball IC का Type है जो केवल पुराने Mother Board में मिलता था आज के मदरबोर्ड में नहीं मिलता है। और पुराने Mother Board में North Bridge के नजदीक मिलने वाला सबसे बड़ा Chip South Bridge / ICH होता है। इस Chip का मेन काम Computer में Input Out Put Device को जैसे Hard Disk,
USB को Control करना होता है।
ICH :– 1/O Controller Hub
यदि यह Chip खराब हो जाए तो Computer में Hard Disk, USB Etc Related जैसी Problem आ जाती है और इसके खराब होने से कहीं-कहीं Computer में Power की भी Problem आ जाती है। तो इस केस में इसे Replace अथवा Reball करने की जरूरत होती है।
12. PCH :–

यह Chip भी एक Ball IC का Type है। और इसके Use से Circuit, Small And Slim बन जाता है। और PCH
के Use से Computer की Data Transfer Speed And Battery Backup बढ़ जाती है।
यह Chip भी एक Ball IC का Types है। और इसके Use से Circuit, Small और Slim बन जाता है। और PCH के Use से Computer की Data Transfer Speed और Battery Backup बढ़ जाती है।
जिस Motherboard में CPU Socket के बाद कोई एक ही Chip लगा हो वह Chip PCH होता है।
PCH वाले Motherboard में Southbridge And Northbridge नहीं होता है।
13. Atom Processor :–
जिस Motherboard में CPU Pin Less हो और उसके Pin के जगह Ball लगा हो वह CPU Atom Processor कहलाता है।
Atom Processor का Data Transfer Speed, Normal CPU के तुलना में बहुत ही ज्यादा होता है और
Current Operating Voltage बहुत ही कम होता है।
Real shape Of Atom Processor :–

Combination Of Atom Processor :–
- CPU + GMCH
- CPU + PCH
- CPU + PCH + Graphic
CPU + GMCH– जिस Motherboard में SP Chip and ICH लगा हो तो इसका मतलब CPU अंदर ही GMCH Inbuilt है।
CPU + PCH :– जिस Motherboard में CPU Chip के अलावा कोई भी Chip नहीं हो तो वह CPU के अंदर ही PCH Inbuilt है।
CPU + PCH + Graphic :- जिस Motherboard में CPU Chip के अलावा कोई भी Chip नहीं और
वह High Resolution Game को Support करता हो तो इसका मतलब CPU के अंदर ही PCH And Graphic Inbuilt है।
Block Diagram of Motherboard :–


