Capacitor क्या होता है, इसके कितने प्रकार के होते हैं, और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इसका इस्तेमाल क्या होता है?

यह एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेंट है, जो एक चार्जेबल बैटरी के जैसा काम करता है, और इसका मेन काम करंट को अपने अंदर स्टोर करके स्मूथ और फिल्टर करंट आउट करना होता है। और इसे कंडेनसर भी कहते है।

Real shape Of Capacitor :–

Denoting Latter :– C

  • कैपेसिटर का SI Unit या मात्रक ‘फैराडे, होती है इसे F से दर्शाते है। (uF farad)
  • कैपेसिटर को “C” अक्षर से Denote किया जाता हैं।
  • केपेसीटर एक बैटरी की तरह काम करता हैं। यह करंट को स्टोर करता है।
  • जिस प्रकार टंकी में स्टोर पानी को दुबारा निकाला जा सकता हैं। ठीक उसी प्रकार केपेसीटर में स्टोर किये गये Charge को भी दुवास प्राप्त किया जा सकता हैं। और ठीक उसी प्रकार करंट में आने आने एरर (Error) को ख़त्म करने का काम करता है।

कैपेसिटर के प्रकार – Type of Capacitor

Current Use के अकोडिंग, Basically Capacitor दो प्रकार के होते है।

1) Polarized Capacitor (PC)

2) Non Polarized Capacitor (NPC)

1) Polarized Capacitor :–

ऐसे कैपेसिटर जिनमे Negative और Positive टर्मिनल होते हैं। Polorised Capacitor कहलाते हैं। इन कैपेसिटर (कंडेनसर) को Circuit में लगाते समय नेगेटिव व पॉजिटिव का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। यदि यह उलटे लगा दिए जाए तो यह गरम होकर फट जाते हैं।

Real Shape of Polar Capacitor :–

Symbol Of Polar Capacitor:–

On Board Circuit Symbol :– कैपेसिटर को सर्किट में लगाने से पहले सर्किट बोर्ड के -Ve And +Ve पाथ

की जानकारी होना चाहिए। यदि यह उलटे लगा दिए जाए तो यह गरम होकर फट जाते हैं।

पोलर कैपेसिटर को चेक करना। (Checking Process Of Polarized Capacitor)

पोलर कैपेसिटर को मीटर से चेक करने पर एक बार कुछ वैल्यू देता है, फिर Value वापस चली जाती है, तो कैपेसिटर सही है। यदि Value वापिस नहीं जाती है तो कैपेसिटर शार्ट है, या खराब है। 

यदि कोई Capacitor फिजिकल रूप से फटा या फुला हो, लेकिन मल्टीमीटर में वैल्यू सही आ रहा हो तो भी वह capacitor ख़राब है, उसे चेंज करने की जरूरत है।

यदि कैपेसिटर ओपन होगा तो मीटर मे डिफ्लेक्शन नहीं मीलेगी तो भी वह capacitor खराब है। उसे चेंज करने की जरूरत है।

यदि कोई कैपेसिटर कम माइक्रो फैरड का हो, तो हो सकता है की वैल्यू ना आये तो उसके चार्जिंग को चेक करना चाहिए। यदि चार्ज डिस्चार्ज होता हो तो कपेसिटर सही है।

फुला कैपेसिटर को लिकी Capacitor कहते है। और ऐसे कपैसिटर भी ख़राब होते हैं, उसे चेंज करने की जरुरत है। यानी की आप यह ध्यान रखें की कैपेसिटर लिक होने पर ऊपर या नीचे की तरफ से फुल जाते है।

लिकी कैपेसिटर की पहचान (Identification of Leaky Capacitor)

Non Polarized Capacitor

ऐसे कैपसिटर जिनमे negative और positive टर्मिनल नहीं होते हैं। Non Polorised Capacitor कहलाते हैं।

इन Condenser चाहे जैसे भी लगा सकते हैं।

  • इसका में काम करेंट और सिग्नल दोनों को फ़िल्टर करना होता है।
  • इसका यूज़ AC और DC दोनों Current एवं सिग्नल को फ़िल्टर करने के लिए होता है। 
  • यह डीसी को ब्रेक और एसी को पास करता है। और इसी प्रिंसिपल के हेल्प से किसी भी करंट अथवा सिग्नल को फिल्टर कर पाता है।

Real Shape Of Non polar capacitor. :–

Symbol of Non Polarized Capacitor :–

How to Check Non Polar Capacitors Using a Digital Multimeter?

कोई भी कपैसिटर DC पास नहीं करता है। इसलिए Multimeter से Check करने पर Both Side कोई Deflection (Value) नहीं दिखाना चाहिए।

Note:– यदि इसे सर्किट बोर्ड पर लगे हुए में चेक किया जाए तो हो सकता है। दोनों साइड से या एक साइड से कुछ वैल्यू आ जाए, तो ध्यान रखना है कि दोनों साइड की वैल्यू बरोबर ना हो, अगर दोनों साइड की वैल्यू बराबर आ रही हो, अथवा बीप आ रहा है, तो इसे निकाल कर चेक करने की जरूरत होती है।

Capacitor को सर्किट बोर्ड से बाहर निकाल कर चेक करने पर दोनों साइड से कुछ भी डिफ्लेक्शन अथवा वैल्यू नहीं शो करना चाहिए तभी कैपेसिटर को ओके बोला जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top