Computer में किसी भी Files को Download करने के लिए Internet Download Software का इसतेमाल बहुत ज्यादा लोगो द्वारा किया जाता है। Internet Download Manager का फायदा यह है की Normal Web Browser के मुकाबले Downloading Speeds को यह 5 से 10 गुना ज्यादा तेज कर देता है।
Computer में Internet Download Manager को Download करने के लीये आप यह Website से Download करें – Internet Download Manager. इसे आप Google पर से भी Search करके Download कर सकते हैं।
- इसके लिए आप Google पर Search करें – Internet Download Manager.
- उसके बाद आप Interent Download Manager के Official Website को Open कर लें।
- फिर Try 30 Day Trial के Option पर Click कर दें।
- उसके बाद आपके Computer में Internet Download Manager, Download हो जायेगा।
- Install करने के लिए आप Setup File पर Double Click करें, उसके बाद आप सभी Option को Next – Next करके Finish कर लें।
- जैसे ही आपके Computer में Internet Download Manager, Install हो जायेगा, आपके Web Browser में Internet Download Manager का Extension को Enable करने का Option आएगा।
- आप इसे Enable कर दें, ताकि आपके Web Browser से सभी Files, Internet Download Manager से Download हो सके।
Note : आपको बता दें की Internet Download Manager एक Premium Software है, यानी की 1 महीने के बाद यह Software बंद हो जायेगा, तथा आपको यह Software को Purchase का Notification Notification आएगा। ऐसे में आप इसे Purchase कर सकते हैं, या फिर इसका Patch Version को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Patch Version को Download करने के लिए आप Torrent का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप और अन्य कई Website जैसे की Getintopc.com, Filecr.com, Onhax.com, या फिरTorrent में Piratebay, 1337x जैसे Website का इस्तेमाल कर सकते हैं।