मात्र 29,990 रुपए में मिल रहा है एचपी गया शानदार लैपटॉप

मात्र 29,990 रुपए में मिल रहा है HP का यह शानदार लैपटॉप

दोस्तों अगर आप भी एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट अगर ₹30000 का है, तो हम आपको एक बहुत ही खास लैपटॉप के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों इस लैपटॉप का नाम है एचपी लैपटॉप 15s एएमडी राइज़न 3 5300U. दोस्तों लैपटॉप कंपनी में डेल, एचपी, लेनेवो, इत्यादि यह कंपनी बहुत ही फेमस कंपनी मानी जाती है।

लेकिन कहीं ना कहीं लाखों लोगों का पसंद एचपी माना जाता है। इसका कारण यह दोस्तों की एचपी का लैपटॉप बहुत ज्यादा दिन तक चलता है और यह दिखने में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव भी होता है और साथ ही इसका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होता है।

HP लैपटॉप 15s, AMD Ryzen 3 5300 U

बात करें इस एचपी का इस लैपटॉप का कीमत का तो इसका कीमत ₹29,990 है। यह लैपटॉप सिल्वर कलर में मौजूद है। बात करें इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन की तो इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच का है जो की फुल एचडी को सपोर्ट करता है।

इस लैपटॉप में 8GB DDR4 का RAM दिया गया है और 512 GB स्टोरेज दिया गया है जो की SSD है। जैसा कि आपको इस नाम से पता चलता है कि इस लैपटॉप के अंदर प्रोसेसर AMD का है। 

वैसे तो मार्केट में केवल दो ही कंपनी प्रोसेसर बनती है एक है इंटेल और दूसरा है एएमडी। हालांकि एएममडी प्रोसेसर भी अच्छी प्रोसेसर मानी जाती है। 

HP लैपटॉप 15s, AMD Ryzen 3 5300 U Feature

दोस्तों एचपी लैपटॉप 15s AMD Ryzen 3 5300 U के अंदर सबसे पहले तो आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 का फुल वर्जन दिया गया है। इस लैपटॉप में आपको विंडो का सबसे लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यानी की विंडो 11 मिलेगा।

इसके साथ ही दोस्तों आपको अमेजॉन पर एक ऑफर मिल रहा है जिसमें आप अपना पुराना प्रोडक्ट के बदले में एक्सचेंज करके इस लैपटॉप में 11000 रूपये तक के बचत कर सकते हैं।

साथ ही इस लैपटॉप में 740 रुपए का होम सर्विस का भी सपोर्ट मिल रहा है। जिसे आप चाहे तो खरीद सकते हैं वरना छोड़ सकते हैं। साथी अगर आप चाहे तो 2 साल के लिए 1399 रूपये का प्लान खरीद सकते हैं, जिससे कि आपके लैपटॉप को 2 साल के लिए वारंटी प्रोटेक्शन मिलेगा।

HP लैपटॉप 15s, AMD Ryzen 3 5300 U का क्या इस्तेमाल कर सकते है?

HP लैपटॉप 15s, AMD Ryzen 3 5300 U के अंदर आप तमाम बेसिक कंप्यूटर के काम कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें एडवांस लेवल के भी काम जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, गेम इत्यादि खेलने का आनंद ले सकते हैं।

बात करें इस लैपटॉप में मिलने वाले एसेसरीज की तो आपको इसमें चार्जर एडेप्टर मिलता है। इसके साथ ही आपको एमसी कैसे एंटीवायरस 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर मिलता है।

आप इस लैपटॉप को अमेजॉन फ्लिपकार्ट या अपने नजदीकी ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप ऑफलाइन स्टोर से खरीदें तो कम से कम ₹2000 से लेकर ₹3000 का छूठ की मांग जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *