Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop review

मात्र 19,000 रूपये में घर लाये यह शानदार i5 लैपटॉप, जल्दी करे कहीं ऑफर निकल ना जाए

दोस्तों अगर आप एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपके पास 40000 रूपये या 50000 रूपये का बजट नहीं है और आप एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसे लैपटॉप लेकर आये हैं, जिसका कीमत मात्र 19,639  रूपये है। यह लैपटॉप को खरीद कर आप अपने लैपटॉप का सपना को पूरा कर सकते हैं तो आइये आपको इस लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी को देता हूँ। 

Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop    

दोस्तों यह लैपटॉप का नाम है – Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop. यह लैपटॉप में कुल 16 GB RAM है जिससे की आपको इस लैपटॉप में जितना भी चीज़े को खोल कर चला सकते हैं, आपको इस लैपटॉप में कभी भी नहीं फसेगा। 

इसके अलावा आपको इस लैपटॉप में i5 6th gen processor का लैपटॉप मिलेगा, जिसमे आप किसी भी प्रकार का काम बहुत आसानी और तेजी से कर सकते हैं। इस लैपटॉप में i5 6th gen processor की वजह से आप इसमें हैवी – हेवी सॉफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं। 

इसके अलावा इस लैपटॉप में आपको 512 GB SSD देखने को मिल जाएगी। जिससे की आप इस लैपटॉप में स्टोरेज के लिए भी बहुत ज्यादा फाइल्स को स्टोर कर के रख सकते हैं। यह लैपटॉप की अगर स्क्रीन साइज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की स्क्रीन देखने को मिल रही है, यानी की आपको इस लैपटॉप में 35.6 सेंटी मीटर की स्क्रीन मिल रही है। 

साथ ही इस लैपटॉप में आपको विंडोज की सबसे नयी ऑपरेटिंग सिस्टम – विंडोज 11 मिल रहा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में इंटेल की ग्राफ़िक कार्ड भी मिल रही है। ऐसे में यह लैपटॉप को आप 19,639 रूपये में खरीद कर एक बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं। 

इस लैपटॉप की वारंटी कितनी है?

दोस्तों आपको बता दें की यह लैपटॉप Lenovo कंपनी की है। आपको बता दें की यह लैपटॉप इतना सस्ता इसलिए मिल रहा है क्यूंकि यह लैपटॉप सेकंड हैण्ड है। यानी की यह लैपटॉप रिफर्बिश लैपटॉप है। ऐसे में फिर भी आप चिंता मत कीजिये, जहाँ पर एक नए लैपटॉप में 01 साल की वारंटी मिलती है, तो वही इस सेकंड हैण्ड लैपटॉप में आपको 06 महीने की वारंटी मिल रही है। 

साथ ही इस लैपटॉप में आपको 07 दिन की रिप्लेसमेंट पालिसी भी मिल रही है। तो ऐसे में अगर आप एक अच्छा और सस्ता लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा विकल्प शाबित हो सकता है। आइये अब हम आपको बताते हैं की इस लैपटॉप में आप लोग क्या – क्या कर सकते हैं, और क्या – क्या इस लैपटॉप में आपको कमी देखनी को मिलेगी। 

इस लैपटॉप में आप क्या – क्या कर सकते हैं?

दोस्तों इस लैपटॉप में काम की बात की जाए तो आप इस लैपटॉप में तमाम चीज़ें कर सकते हैं जो एक 50000 रूपये के लैपटॉप में की जा सकती है। इस लैपटॉप में आप गेम खेल सकते हैं, वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, ऑफिस का काम कर सकते हैं, ग्राफीक डिजाइनिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं। 

वही इस लैपटॉप में अगर बात की जाये की इस लैपटॉप में क्या नहीं कर सकते हैं तो आप इस लैपटॉप में बहुत ज्यादा हैवी गेम नहीं खेल सकते हैं, इस लैपटॉप में हाई लेवल की वीडियो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा इस लैपटॉप में आप डेवलपमेंट का काम नहीं कर सकते हैं। 

इस लैपटॉप को कैसे खरीदें?

इस लैपटॉप की खरीदारी की बात की जाये तो इस लैपटॉप को आप amazon.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आप इस वेबसाइट पर ट्रस्ट कर के इस लैपटॉप का चुनाव कर सकते हैं। इस लैपटॉप को खरीदने के लिए आप निचे दिए अमेज़न के लिंक के ऊपर क्लिक कर के इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं। 

(Refurbished) Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop (16 GB RAM/512 GB SSD/14″ (35.6 cm) HD/Windows 11/MS Office/WiFi/Webcam/Intel Graphics), Black

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *