अगर आप अपने घर में या फिर अपने दूकान में सीसीटवी कैमरा लगवाना चाह रहे हैं तो इस लेख में हम आपको – 14/01/2026 तारीख के अनुसार रेट बता रहा हूँ। यह समान आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिसके लिए मैं सभी प्रोडक्ट्स का लिंक भी दिया हूँ, या फिर आप ऑफलाइन से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। पर ध्यान रहें की आप इससे ज्यादा प्राइस दुकानदार को मत दें।
4 कैमरा सीसीटीवी लगवाने में क्या – क्या समान लगता है?
बात करें 4 कैमरा सीसीटवी लगवाने में खर्च की तो आपको निचे दिए गए ये सभी समान लगेंगे। सबसे पहले तो आप यह फैसला करें की आपको कुल कितने कैमरे लगवाने है। वैसे तो कैमरा रात में भी रंगीन, माइक के साथ भी आता है। लेकिन मैं यहाँ पर बजट हल्का रख रहा हूँ। मैं आपको नॉर्मल कैमरा जो की रात में ब्लैक एंड वाइट, बिना माइक के बारे में जानकारी दे रहा हूँ।
सबसे पहले आपको एक डीवीआर लगेगा जो की आपको ₹3700 का खर्च आएगा, एक बुलेट कैमरा का कीमत – ₹840 लगेगा, एक डोम कैमरा का कीमत – ₹770 खर्च आएगा। ऐसे में आप 4 कैमरा खरीदेंगे, जिसमे 2 बुलेट कैमरा आपको 840 x 2 = ₹1680 में आएगा, और 2 डोम कैमरा का खर्च – 770 x 2 = ₹1540 लगेगा। इस तरह से आपको कुल 4 कैमरा का खर्च – 1540 + 1680 = ₹3220 आएगा।
अब बात करते हैं 4 चैनल डीवीआर जो की 2 MP कैमरा को सपोर्ट कर सके जिसका कीमत – ₹2700 आएगा। उसके बाद आपको हार्ड डिस्क लगवाना पड़ेगा, जो की अभी इन दिनों महंगा चल रहा है। ऐसे में आप 500 GB का अगर हार्ड डिस्क खरीदते हैं तो आपको – ₹2490 का खर्च आएगा। हालाँकि आपको आराम से एक हफ्ता का रिकॉर्डिंग 500 GB के हार्ड डिस्क में स्टोर होगा।
अब बात करते हैं की आपको एक पावर सप्लाई लगेगा जिसका कीमत – ₹450 लगेगा। इसके बाद आपको वायर का जरूरत पड़ेगा। वैसे तो 1 बंडल वायर में 4 कैमरा हो जाना चाहिए, लेकिन अगर फिर भी नहीं होता है तो आपको 2 बंडल वायर लगेगा। ऐसे में आप 2 बंडल वायर खरीदते हैं तो आपको ₹1370 x 2 = ₹2740 लगेगा।
कैमरा को दीवाल में ठोकने के लिए 4 पीस PVC Box खरीद लें, लेकिन उसके लिए आपको 10 पीस PVC Box अमेज़न वेबसाइट से खरीदना होगा। क्यूंकि 10 पीस खरीदने पर आपको ₹250 टोटल लगेंगे, उस हिसाब से आपको एक पीस PVC Box का कीमत – ₹25 लगेगा।
कैमरा को DVR से जोड़ने के लिए BNC Connector और DC Connector की जरूरत होती है। BNC Connector तो ऐसे में होलसेल मार्केट में – 10 रुपया का मिलता है और DC Connector – 5 रुपया का मिलता है। लेकिन amazon.in पर आपको 10 पीस BNC + 10 पीस DC कनेक्टर – ₹300 में मिलेगा।
साथ ही आपको दो अलग – अलग वायर बिट जैसे की 6M जो की आपको ₹30 पैकेट मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप कैमरा का वायरिंग करने में कर सकेंगे। PVC Box को दीवाल में ठोकने के लिए आप 10 M वायर बिट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका एक पैकेट का कीमत – ₹50 होगा।
अगर आपके पास एक टीवी है तो बहुत ही अच्छा बात है लेकिन अगर नहीं है तो आपको एक मॉनिटर खरीदना पड़ेगा जिसमे आपका कैमरा 24 घंटा चलते रहेगा। मॉनिटर के रहने से लोगो के मन में एक डर रहता है की आपका कैमरा चालु है। 1 मॉनिटर का कीमत आपको ₹2590 होगा। इसके बाद आप एक रेक लगा सकते हैं जिसमे आपका सारा मशीन जैसे की डीवीआर, पावर सप्प्लाई इत्यादि सुरक्षित रह सके, 1 रेक का कीमत आपको – ₹550 लगेगा। इसके अलावा आपको सीसीटवी को इनस्टॉल करने के लिए कुछ टूल्स की जरुरत होगी।
या फिर आपको तकनीशियन के द्वारा अगर सीसीटीवी कैमरे को इनस्टॉल करवाते हैं तो आपको एक कैमरे को इंसटाल करवाने के लिए कम से कम ₹300 का चार्ज देना होगा। इस हिसाब से आपको कुल ₹1200 – ₹1500 का खर्च आ सकता है। आइये अब हम इन सभी खर्च को एक साथ जोड़ते हैं और जानते हैं की 4 सीसीटवी कैमरा को लगाने में कितना खर्चा आएगा।

4 Piece CCTV Camera – Bullet + Domes (CP Plus) – ₹3220
4 Channel DVR (CP Plus) – ₹2700
500 GB Hard Disk – ₹2490
4 Channel Power Supply (CP Plus) 5 Ampere – ₹450
2 Bundle CP Plus Wire – ₹2740
10 Piece BNC + DC Connector – ₹300
10 Piece PVC Box – ₹250
6 M Wire Bit – ₹30
10 M Wire Bit – ₹50
1 – 19 Inch Monitor – ₹2590
1 Rek – ₹550
इस तरह आपको कुल मिलाकर – ₹15370 खर्च आएगा। हालाँकि मैंने यहाँ पर Installation Cost को यानी टेक्नीशियन के चार्ज को ऐड नहीं किया है। ऐसे में आप अगर टेक्नीशियन के चार्ज को भी जोड़ेंगे तो आपको कुल मिलाकर – ₹16570 खर्च आयेगा।
अगर आप पटना के नजदीक में रहते हैं तो आप मुझे इस नंबर पर – 8207574090 पर कांटेक्ट करके सीसीटवी कैमरा को लगवा सकते हैं। साथ ही अगर आपका सीसीटीवी खराब है तो भी आप मुझे कांटेक्ट कर सकते हैं। मैं आपको एक बात बता देता हूँ की मिनिमम विजिटिंग चार्ज – ₹200 है। साथ ही जैसा काम रहेगा उस हिसाब से सर्विस चार्ज और जोड़ा जायेगा।